कक्षा 1ली से 8वीं के बच्चों के स्तर आंकलन की जानकारी ।
कक्षा 1ली से 8वीं के बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा की जानकारी ।
एलीमेंटरी स्तर के बच्चों के स्तर आंकलन की स्थिति ।
अर्धवार्षिक परीक्षा आंकलन की स्थिति | Click Here |
अर्धवार्षिक परीक्षा आंकलन प्रपत्र | Click Here |
लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. जिले में प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों का अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 12.01.2023 से 19.01.2023 तक संचालित हुआ। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम अर्थात् कक्षा 01ली से कक्षा 08वीं तक के बच्चों के स्तर के आंकलन की स्थिति का परीक्षा परिणाम दिनांक 21.01.2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे तक उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
Comments are closed.