छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2021-22
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2021-22
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कुछ सहायता प्रदान की जा रही है जिससे कि ऐसे छात्र एवं छात्राएं अपनी शिक्षा की ओर अग्रसर रहें और उन्हें इसके लिए वित्तीय रूप से परेशान न होना पड़े । हमारे देश के कई राज्यों में ऐसी विभिन्न योजनाओं चल रही हैं, जिससे छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के लिए वित्तीय रूप से सहायता दी जाती है ।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना
हम यहाँ छत्तीसगढ़ राज्य की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें इस राज्य में कम से कम 10 से भी ज्यादा ऐसी स्कॉलरशिप से संबंधित योजनायें हैं, जिससे राज्य में रहने वाले सभी गरीब छात्र एवं छात्राओं को लाभ प्राप्त हो रहा है। यहां पर कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी जा रही है –

उपरोक्त के अतिरिक्त और कौन – कौन सी स्कॉलरशिप योजनायें हैं जो कि छत्तीसगढ़ राज्य में अभी चल रही हैं आईये जानते हैं –
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पहल योजना (Chief Minister Gyan Protsahan Initiative Scheme)
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सभी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं के लिए है, जिसे छत्तीसगढ़ के बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन के माध्यम से शुरू किया गया है । इस योजना के तहत सभी योग्य लाभार्थियों को 15,000 रूपये की छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जा रही है. इस योजना के लाभार्थी वे है जोकि या तो कक्षा 10 वीं में या कक्षा 12 वीं में पढ़ाई कर रहे है. इसके साथ ही लाभार्थी का अपनी पिछली कक्षा में अच्छे अंकों से पास होना भी आवश्यक है. इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड या इंडियन कौंसिल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड से पढाई की हो तभी वे इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इस योजना में आप अगस्त से अक्टूबर तक के महीने के बीच में आवेदन कर सकते हैं । इस योजना के लाभार्थी ऊपर दी हुई योजनाओं की आवेदन प्रक्रिया की तरह इसमें भी आवेदन कर सकते हैं । आधिकारिक वेबसाइट https://schoolscholarship.cg.nic.in/
- विकलांग छात्रवृत्ति योजना (Disabled Scholarship Scheme)
यह योजना दिक्यांग लोगों के लिए शुरू की गई है इसमें सभी जाति के लोगों को पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान की जाती है । इस योजना को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है । इस योजना में कक्षा पहली से कक्षा पांचवीं तक में पढ़ रहे हो उन्हें 150 रूपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं । कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्रों को 170 रूपये और इसके बाद की 9 वीं से 12 वीं वालों को 190 रूपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाने का प्रावधान रखा गया है । इस योजना में सम्मिलित होने के लिये आवेदक को किसी स्कूल , कॉलेज या किसी टेक्निकल कोर्स में नियमित विद्यार्थी के रुप में अध्ययनरत होना चाहिए और साथ ही कम से कम 40 % दिक्यांग होना चाहिए और दिब्यांग होने के साथ ही यह सुनिश्चित करना इस योजना में आवश्यक है कि आवेदन करने वाले व्यक्ति की पारिवारिक आय 8000 रूपये से ज्यादा ना हो । इस योजना में आवेदन करने की अवधि अगस्त से सितंबर तक की सुनिश्चित की गई है । आधिकारिक वेबसाइट https://sw.cg.gov.in
- डीटीई छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना (DTE Chhattisgarh Scholarship Scheme)
डीटीई छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप योजना भी सभी श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं के लिए शुरू की गई है । इसे छत्तीसगढ़ के डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन की देखरेख में चलाया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत आने वाले योग्य लाभार्थियों को 2000 रूपये की प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । इस योजना के अंतर्गत आने वाले योग्य लाभार्थियों को कक्षा 12 वीं में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने के साथ ही उसने यह कक्षा उस संस्थान से पास की हो जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त हुई हो तो वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं । इस योजना में आवेदन सितंबर से नवंबर महीने में किया जा सकता है । इस योजना का फॉर्म आपको छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हो सकता है फिर इसे आपको सही फॉर्मेट में भरकर डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के कमिश्नर के कार्यालय में जमा करना है । जिसका पता इंद्रावती भवन, ब्लॉक – 3 3rd / 4th फ्लोर, नया रायपुर, छत्तीसगढ़ है ।
- छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना (CG Naunihal Scholarship Scheme)
राज्य के गरीब श्रमिकों के बच्चे जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। उन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए राज्य सरकार ने CG Naunihal Chatravriti Yojna की शुरुआत की है। नौनिहाल छात्रवृति योजना के तहत पहली कक्षा से लेकर पीएचडी छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप के लिए पात्र बनाया गया है। इस योजना में कक्षा 1 से 5 वीं तक के छात्रों को 1000 रूपये और छात्राओं को 1,500 रूपये , कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्रों को 1500 रूपये एवं छात्राओं को 2,000 रूपये , 9 वीं से 12 वीं कक्षा वाले छात्रों को 2,000 रूपये और छात्राओं को 3,000 रूपये प्रदान किये जाते हैं । इसके साथ ही बीए / बीएससी / बी कॉम / आईटीआई डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रम में स्नातक करने वाले छात्रों को 3,000 रूपये और छात्राओं को 4,000 रूपये प्राप्त हो रहे हैं, एमए / एमएससी / एमकॉम या स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने वाले हैं तो छात्रों को 5,000 रूपये और छात्राओं को 6,000 रूपये की राशि दी जाती है । और इसके अलावा यदि वे व्यावसायिक पाठ्यक्रम में स्नातक स्तर पर अध्ययन कर रहे हैं तो उन्हें 6,000 रूपये और छात्राओं को 8,000 रूपये दिए जाने का प्रावधान है । साथ ही स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में, पीएचडी में या रिसर्च कार्य करने वाले व्यक्ति में छात्रों को 8,000 रूपये और छात्राओं को 10,000 रूपये प्रदान किये जा रहे हैं । इस योजना में श्रमिकों के बच्चे ही पात्र हैं और एक परिवार से केवल 2 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट में जाना है इस वेबसाइट में जाकर आप इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और सबमिट कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
- छत्तीसगढ़ मेधावी छात्र शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2020-21 (Chhattisgarh Medhaavi Chhatra Shiksha Protsahan Yojana)
छत्तीसगढ़ की इस योजना को भी राज्य के श्रमिकों के बच्चों के लिए शुरू किया हैं और इसे श्रम कर्मकार मंडल एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है । इस योजना में आवेदक 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एवं कुछ चयनित पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने वाले छात्र एवं छात्राओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है । इस योजना के तहत 10 वीं, 12 वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन में यदि आवेदक ने 75 % अंक प्राप्त किये हैं तो उसे इस योजना के अंतर्गत 5,000 से 12,000 रूपये तक की राशि प्राप्त होगी । यदि आवेदक का 10 वीं और 12 वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में नाम शामिल हैं तो उन्हें 1 लाख रूपये प्राप्त होंगे, इसी तरह महाविद्यालय या व्यावसायिक शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को हर सेशन में शिक्षण शुल्क भी प्राप्त होगा । अतः इस योजना में श्रमिकों के एक परिवार से केवल 2 बच्चों को ही प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में आवेदकों को अपनी 10 वीं या 12 वीं या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन को 75 % अंक के साथ पास होने का प्रमाण देना होगा । इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको श्रम कर्मकार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट में क्लिक कर इस योजना का फॉर्म भरना होगा और फिर इस योजना में लगने वाले सभी दस्तावेजों को इसमें अटैच कर फॉर्म को जमा करना है । आधिकारिक वेबसाइट cglabour.nic.in
ये सभी योजनायें छत्तीसगढ़ राज्य के छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संचालित की जा रही है, ताकि सभी लोग बिना वित्तीय परेशानी के अपनी शिक्षा को पूरी कर सकें.
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।