माडल स्कूल से सीख का क्रियान्वयन

माडल स्कूल से सीख का क्रियान्वयन

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत दिशा निर्देश-

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
राज्य कार्यालय निर्देश
Open
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
जिला कार्यालय निर्देश
Open
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिलों को कुछ विशिष्ट क्षेत्र लेकर उस क्षेत्र में अपने आपको विकसित करने एवं बाद में इस तरह तैयार सफल माडल को विस्तारित करते हुए आसपास के दस स्कूलों में लागू करने के अवसर दिए जाते हैं |
  • इस बार भी जिलों को अपने अपने जिले में किसी एक विषय / क्षेत्र में ऐसे प्रस्ताव को लेकर उसे आसपास के दस स्कूलों में विस्तारित किए जाने की योजना लेकर उनका अनुमोदन किया जाना है |
  • जिलों से अपेक्षा है कि इस दिशा में बेहतर परियोजनाओं का चयन कर प्रस्तावित करें, उदाहरण इस प्रकार से हो सकते हैं |
  • अरविन्द गुप्ता खिलौनों की वेबसाईट से खिलौने तैयार कर उसका कक्षा में नियमित उपयोग किया जाना है |
  • IIT गांधीनगर के किट का उपयोग मोबाइल किट के रूप में करते हुए अन्य शालाओं में उसका उपयोग किया जाना है |
  • पाठ्यपुस्तकों में दिए गए प्रयोगों का प्रदर्शन कक्षा अध्यापन के दौरान करने हेतु किट तैयार कर उपयोग किया जाना है |
  • किसी नवाचारी शिक्षण पद्धति को लागू करने हेतु इस मद का उपयोग किया जाना है |
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page