Cgschool.in में स्कूल की गतिविधियों की एंट्री कैसे करें
cgschool.in में स्कूल की गतिविधियों की एंट्री कैसे करें
👉 पढ़ई तुहंर दुआर गतिविधियों का करनी है Online Entry
👉 शाला में करनी है विभिन्न प्रतियोगिता
👉 हस्तलिखित पुस्तिका को करना होगा Uplode
पढ़ई तुहंर दुआर 2.0 के तहत स्कूल की गतिविधियों की एंट्री cgschool.in में online करना है जिसके लिये option दिया गया है ।
तो क्या कैसे करना है जानें पोर्टल के माध्यम से

जिसके मुख्य रुप से 4 Options दिये गये हैं –
जिसका विवरण नीचे दिया गया है…

01.गतिविधियाँ-
किये गये विभिन्न गतिविधियों का हाँ या नहीं में जवाब देते हुये submit करना है…

02.निर्णायक मंडल में शामिल सदस्य:-
- पालक
- निकट के शाला के शिक्षक
- रिटायर्ड शिक्षक शिक्षा में रुचि लेने वाले
- शाला प्रबंधन सिमित के सदस्य

03.चयनित विद्यार्थियों के नाम-
- पठन
- हस्तपुस्तिका लीडर
- प्रोजेक्ट लीडर
- विज्ञान प्रयोग
- गणित

04.हस्तलिखित पुस्तिका-

इन सबकी ऑनलाइन एंट्री किस प्रकार से होगी इस वीडियो में आप देख पाएंगे
Follow – Edudepart