शीतलहर एवं ठंड के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित |
शीतलहर एवं ठंड के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित |
विभिन्न जिलों में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त / सेजेस विद्यालयों के प्राथमिक माध्यमिक / हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में दिनांक 05.01.2023 एवं 07.01.2023 तक 02 दिवस अवकाश घोषित किया गया है। उक्त दिवस में किसी प्रकार के कार्यक्रम को आगामी दिवसों में संचालित करने के निर्देश।
जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा

जिला-बिलासपुर

जिला-रायगढ़

जिला-कोरबा

जिला-सूरजपुर

जिला-सरगुजा

जिला-कोरिया

जिला-गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
आंगनबाड़ी के बच्चे जो 2 से 5 वर्ष के होते हैं उन्हें शायद ठंड नहीं लगता क्या उन आंगनबाड़ी के लिए भी कोई आदेश है???