हमर तिरंगा कार्यक्रम – 20 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में होंगे कार्यक्रम
हमर तिरंगा कार्यक्रम – 20 से 30 अगस्त छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल में आयोजित करने के क्या हैं निर्देश –

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी, निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 20 से 30 अगस्त 2022 के दौरान समुदाय को शाला से जोड़ते हुए “ हमर तिरंगा ” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा | इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य –
- “ हमर तिरंगा ” कार्यक्रम के नाम से विद्यार्थियों एवं समुदाय के मध्य देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान में प्रति आस्था जताना।
- शाला एवं समुदाय को आपस में जोड़कर “ हमर तिरंगा ” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए उसमें अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करना।
- आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने हेतु संकल्प लेना।
- गांधी फिल्म को दिनांक 20 से 30 अगस्त 2022 तक प्रतिदिन रोस्टर बनाकर कक्षा 11th एवं 12th के विद्यार्थियों को दिखाया जाना है ।
तिथिवार गतिविधियों के आयोजन हेतु कार्यक्रम –

हमर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत उपरोक्त के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के आयोजन हेतु निर्देश –
- हमर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के दौरान शालाओं को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा ।
- प्रतिदिन प्रार्थना के दौरान देशभक्ति गीत एवं स्वतंत्रता आन्दोलन से संबंधित संस्मरण सुनाए जाएंगे।
- प्रतिदिन सुबह स्कूल आते एवं शाम को जाते वक्त स्वतंत्रता एवं देशभक्ति से ओतप्रोत विषयों एवं नारों को लेकर समुदाय के समक्ष बच्चों द्वारा शिक्षकों के साथ फेरी निकाली जाएगी।
- स्वतंत्रता देशभक्ति एवं विकास से संबंधित विभिन्न रोचक मुद्दों पर मोटिवेशन हेतु अतिथि व्याख्यान का आयोजन करना ।
- बच्चों के सहयोग से विभिन्न मुद्दों पर सर्वे का आयोजन करना ताकि बच्चे व्यवहारिक ज्ञान भी इसके साथ ले सके।
- कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के बच्चों के लिए गांधी जी की जीवनी पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन।
- स्थानीय बड़े-बुजुर्गो को आमंत्रित कर स्वतंत्रता संग्राम एवं स्वतंत्र भारत में हुए विकास के अनुभवों को साझा करना । छोटे बच्चों की माताओं विशेषकर अंगना में शिक्षा से जुडी माताओं एवं स्मार्ट माताओं के माध्यम से सभी बच्चों को नियमित आंगनबाडी एवं स्कूल भेजने एवं घर पर भी पालकों द्वारा बच्चों की पढाई में सहयोग करने हेतु अपील करना ।
- स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किए हुए निपुण भारत के शपथ का समुदाय द्वारा वाचन कर समयसीमा में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रयास एवं पालकों के मोबाइल नंबर लेकर उनका ग्रुप बनाकर नियमित सामग्री भेजकर उपयोग हेतु प्रेरित करना ।
- आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के लिए इस दौरान स्कूलों से स्थानीय प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें आगे लाना ।
- देश एवं राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी से जुड़े संस्मरण सुनाए जाने की व्यवस्था करना।
- शिक्षकों के लिए स्वतंत्रता आन्दोलन से संबंधित मुद्दों पर आनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
देशभक्ति गीत हेतु Link –
देशभक्ति गीत
- जन गण मन अधिनायक जय हे – https://youtu.be/HtMF973tXIY
- वंदे मातरम – https://youtu.be/WfqMmypbACg
- मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती – https://youtu.be/vpqYjAHQtvI
- हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए – https://youtu.be/rja5OuQGpAg
- छोड़ों कल की बातें कल की बात पुरानी – https://youtu.be/_6vQ2zf5tp8
- इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के – https://youtu.be/VG_L3q8F7fQ
- दे दी हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल – https://youtu.be/osY6cpEM6Cg
- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों – https://youtu.be/TKsp0N_jltI
- ए मेरे प्यारे वतन – https://youtu.be/jDdlOoysg4s
- धरती सुनहरी अंबर नीला – https://youtu.be/wDheWYmNEhQ
- हे प्रीत जहां की रीत सदा में गीत वहां का गाता हूँ – https://youtu.be/TdmUuRELfWI
- आई लव माय इंडिया यह मेरा इंडिया.. – https://youtu.be/OQShlxlKmZc
- जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाँ करती है बसेरा – https://youtu.be/K3bjbgmUHfs
- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है – https://youtu.be/LLw0-5lmxR4
- यह देश है वीर जवानों का अलबेलों का – https://youtu.be/W2GGPpjt1ks
- ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा – https://youtu.be/Wvr8sX5-T_8
- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की – https://youtu.be/aZjyPrzfwUs
- संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं – https://youtu.be/ocmshCMRBUk
- चंदन है इस देश की माटी – https://youtu.be/YFEQWlN2Pe0
- विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा – https://youtu.be/gBi5d2PtJwU
- सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा हमारा – https://youtu.be/nBpifuaWPkU
- हम होंगे कामयाब एक दिन – https://youtu.be/xcmJ2OSBoa0
- ए मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे……. – https://youtu.be/Cqabcm0yrmw
- मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों – https://youtu.be/SSq1uIgPaoI
- ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा – https://youtu.be/RK40Od2swUs
- तेरी मिट्टी में मिल जावा – https://youtu.be/K4nRfJZ6hK0
- मेरा रंग दे बसंती चोला – https://youtu.be/esV069YrVh4
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।