SMC/SMDC मद की राशि का कैसे करें उपयोग ? सत्र – 2024-25

SMC/SMDC : समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के 43570 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों4645 हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं हेतु शाला विकास समिति (Elementary/Secondary) मद में राशि रू. प्रति विद्यालय रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) के मान से राशि स्वीकृत हुई है। प्रति विद्यालय रू. 1600.00 के मान से राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।

SMC/SMDC शाला प्रबंधन समिति मद में प्राप्त प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश [2024-25]

वित्तीय स्वीकृति (Elementary)Open
वित्तीय स्वीकृति (Secondary)Open
उपयोग निर्देशOpen

SMC/SMDC (शाला प्रबंधन समिति) मद में प्राप्त राशि का कैसे करें उपयोग ?

विद्यालय की आवश्यकता एवं समस्या के साथ-साथ संसाधन की आवश्यकता, उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग, विद्यार्थी – शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों का लर्निंग आउटकम, मासिक चर्चा पत्र, पाठ्येत्तर क्रियाकलाप आदि को शामिल करते हुये योजना बनाना |

मासिक व त्रैमासिक बैठक का आयोजन-

  • SMC / SMDC की त्रैमासिक बैठक आयोजित करने हेतु तिथियों का निर्धारण किया गया है।
  • निर्धारित तिथियों को त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करना है ।
  • मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन के एक सप्ताह पूर्व एजेण्डा का निर्धारण करना है ।
SMC-SMDC की बैठक निर्देशOpen
प्रथम SMC-SMDC बैठक18/06/2024
द्वितीय SMC-SMDC बैठक08/08/2024
तृतीय SMC-SMDC बैठक14/11/2024
चतुर्थ SMC-SMDC बैठक22/01/2025
  • जिला स्तर पर इस प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी तैयार कर प्राचार्यों को शाला स्तर पर SMDC सदस्यों के प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित करे SMC के प्रशिक्षण एवं बैठक हेतु राशि रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) प्रति विद्यालय जारी किया जाना है।
  • SMC/SMDC सदस्यों का प्रशिक्षण –
    • SMC/SMDC की आयोजित होने वाली बैठक हेतु कम से कम 15 सदस्यों को बैठक में शामिल करना है।
    • शाला के विकास हेतु अधिकतम सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।
  • मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन – मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन के एक सप्ताह पूर्व दिए गए एजेण्डा के साथ ही अपने विद्यालय हेतु अतिरिक्त एजेंडा का निर्धारण करे। एजेण्डा में अपने विद्यालय की आवश्यकता एवं समस्या के साथ-साथ संसाधन की आवश्यकता, उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग, विद्यार्थी-शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, विद्याथियों का लर्निंग आउटकम, मासिक चर्चा पत्र, पाठ्येत्तर क्रियाकलाप आदि को भी शामिल करे।
  • बैठक के अभिलेखो का संधारण – नियमित मासिक बैठकों एवं त्रैमासिक बैठकों से संबंधित समस्त पंजीयों जैसे – सूचना पंजी, उपस्थिति पंजी, कार्यवाही विवरण पंजी, बैठक की कार्यवाही में लिए गए निर्णय आदि का समुचित रूप से संधारण किया जावे तथा अधिकारियों के निरीक्षण के समय अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जावे।
  • समिति से अनुमोदन – समग्र शिक्षा द्वारा विद्यालय को प्रदाय किए गए समस्त आंबटन की जानकारी SMC/SMDC बैठक के सदस्यों को प्रदान किया जावे तथा विद्यालय के आवश्यकता अनुसार समिति से अनुमोदन प्राप्त कर व्यय किया जावे।
  • शाला विकास योजना (SDP) का निर्माण- सभी शालाओं में SMC/SMDC के सहयोग से शाला विकास योजना का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जावे।
SMC/SMDC
SMC/SMDC

उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें [Download Now]

इसे भी देखें : –

error: Content is protected !!