SMC/SMDC : समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के 43570 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों व 4645 हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं हेतु शाला विकास समिति (Elementary/Secondary) मद में राशि रू. प्रति विद्यालय रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) के मान से राशि स्वीकृत हुई है। प्रति विद्यालय रू. 1600.00 के मान से राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।
शाला अनुदान PDF 2025-26 | Open |
शाला अनुदान PDF 2024-25 | Open |
शाला अनुदान PDF 2023-24 | Open |
शाला अनुदान PDF 2022-23 | Open |
शाला अनुदान PDF 2021-22 | Open |
प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश
SMC/SMDC राशि विवरण-
- ₹ 1600 – प्राथमिक
- ₹ 1600 – पूर्व माध्यमिक
- ₹ 1600 – हाई/हायर सेकेण्डरी
सत्रवार SMC/SMDC राशि विवरण-
वित्तीय वर्ष 2024-25 | ₹ 1600 प्राथमिक शाला (25% राशि) ₹ 1600 पूर्व माध्यमिक शाला (25% राशि) ₹ 1600 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला (25% राशि) |
वित्तीय वर्ष 2023-24 | ₹ 1600 प्राथमिक शाला ₹ 1600 पूर्व माध्यमिक शाला ₹ 1600 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला |
वित्तीय वर्ष 2022-23 | ₹ 2280 प्राथमिक शाला ₹ 2280 पूर्व माध्यमिक शाला ₹ 3000 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला |
वित्तीय वर्ष 2021-22 | ₹ 2000 प्राथमिक शाला ₹ 2000 पूर्व माध्यमिक शाला ₹ 2410 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला |
वित्तीय वर्ष 2020-21 | ₹ 1500 प्राथमिक शाला ₹ 1500 पूर्व माध्यमिक शाला ₹ 1500 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला |
शासकीय शालाओं हेतु जारी शाला अनुदान के संबंध में वित्त निर्देश सत्रवार यहाँ से Download करें
Scheme Component-
- SMC/SMDC Scheme Component-
- [N] SMC/SMDC Training
- PFMS Schemes Component जानें
SMC/SMDC मद का उपयोग-
विद्यालय की आवश्यकता एवं समस्या के साथ-साथ संसाधन की आवश्यकता, उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग, विद्यार्थी – शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों का लर्निंग आउटकम, मासिक चर्चा पत्र, पाठ्येत्तर क्रियाकलाप आदि को शामिल करते हुये योजना बनाना |
मासिक व त्रैमासिक बैठक का आयोजन-
- SMC / SMDC की त्रैमासिक बैठक आयोजित करने हेतु तिथियों का निर्धारण किया गया है।
- निर्धारित तिथियों को त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करना है ।
- मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन के एक सप्ताह पूर्व एजेण्डा का निर्धारण करना है ।
SMC-SMDC की बैठक निर्देश | Open |
प्रथम SMC-SMDC बैठक | 18/06/2024 |
द्वितीय SMC-SMDC बैठक | 08/08/2024 |
तृतीय SMC-SMDC बैठक | 14/11/2024 |
चतुर्थ SMC-SMDC बैठक | 22/01/2025 |
- जिला स्तर पर इस प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी तैयार कर प्राचार्यों को शाला स्तर पर SMDC सदस्यों के प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित करे SMC के प्रशिक्षण एवं बैठक हेतु राशि रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) प्रति विद्यालय जारी किया जाना है।
- SMC/SMDC सदस्यों का प्रशिक्षण –
- SMC/SMDC की आयोजित होने वाली बैठक हेतु कम से कम 15 सदस्यों को बैठक में शामिल करना है।
- शाला के विकास हेतु अधिकतम सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना है।
- मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन – मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन के एक सप्ताह पूर्व दिए गए एजेण्डा के साथ ही अपने विद्यालय हेतु अतिरिक्त एजेंडा का निर्धारण करे। एजेण्डा में अपने विद्यालय की आवश्यकता एवं समस्या के साथ-साथ संसाधन की आवश्यकता, उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग, विद्यार्थी-शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, विद्याथियों का लर्निंग आउटकम, मासिक चर्चा पत्र, पाठ्येत्तर क्रियाकलाप आदि को भी शामिल करे।
- बैठक के अभिलेखो का संधारण – नियमित मासिक बैठकों एवं त्रैमासिक बैठकों से संबंधित समस्त पंजीयों जैसे – सूचना पंजी, उपस्थिति पंजी, कार्यवाही विवरण पंजी, बैठक की कार्यवाही में लिए गए निर्णय आदि का समुचित रूप से संधारण किया जावे तथा अधिकारियों के निरीक्षण के समय अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जावे।
- समिति से अनुमोदन – समग्र शिक्षा द्वारा विद्यालय को प्रदाय किए गए समस्त आंबटन की जानकारी SMC/SMDC बैठक के सदस्यों को प्रदान किया जावे तथा विद्यालय के आवश्यकता अनुसार समिति से अनुमोदन प्राप्त कर व्यय किया जावे।
- शाला विकास योजना (SDP) का निर्माण- सभी शालाओं में SMC/SMDC के सहयोग से शाला विकास योजना का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जावे।

उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें [Download Now]
इसे भी देखें : –
- PFMS में Vender भुगतान प्रक्रिया
- PFMS के Login IDs
- PFMS में Vendor Entry
- PFMS Account में ड्राइंग लिमिट चेक करें
- PFMS Schemes Component जानें
- PFMS Note Sheet – PDF Download
- PFMS Portal में Mobile/Email Updation.
- PFMS शाला अनुदान नोटशीट प्रारुप
- PFMS Cash Book (रोकड़ पंजी )
- PFMS समस्या समाधान।
- PFMS में ePA Payment Actication
- VMPortal.in