Youth and Eco Club : समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत यूथ व ईको क्लब मद में इस बार प्राथमिक से माध्यमिक शाला तक राशि जारी कर माहवार व्यय निर्देश जारी किये गये हैं । राज्य के प्राथमिक शालाओं हेतु राशि रू. 5000, पूर्व माध्यमिक शालाओं हेतु राशि रू. 15000 तथा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं हेतु राशि रू. 25000 की राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।
Youth and Eco Club प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश –
यूथ व ईको क्लब राशि को घटक वार कैसे और कब खर्च करें –
- प्राथमिक – ₹ 5000
- ₹ 1250 – 25% राशि
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 15000
- ₹ 3750– 25% राशि
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 25000
- ₹ 6250– 25% राशि
Youth and Eco Club Scheme Component-
- [M]Quality/LEP/Project Innovation
व्यय विवरण (रूपए 1250/- प्रति प्राथमिक शाला हेतु स्वीकृत):
- बागवानी, खेती, पोषण वाटिका निर्माण में आवश्यक सहयोग
- बस्ताविहीन शनिवार के आयोजन हेतु
- स्थानीय व्यवसायों से परिचय करवाने हेतु स्थानीय कारीगरों की सेवाएं
- बाल सभा एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन
- शाला म्यूजियम तैयार करना
- जन-जागरूकता रैली, विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, सफल व्यक्तित्वों से चर्चा
- सक्रिय भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट
- स्थानीय स्तर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था
- किसी भवन को बाल भवन के रूप में विकसित करने हेतु आवश्यक समर्थन
- बाल सभा के लिए कोई उपयुक्त नाम रखकर उसका बोर्ड लगाने
- बच्चों के संपादकीय दल द्वारा एक दीवार पत्रिका या भित्ति पत्रिका का प्रकाशन
- अन्य कार्य / गतिविधि
व्यय विवरण (रूपए 3750/- प्रति उच्च प्राथमिक शाला हेतु स्वीकृत):
- स्कूल पोषण वाटिका हेतु जमीन तैयार करने, पोषण वाटिका हेतु आवश्यक पौधे व बीज खरीदने हेतु, पोषण वाटिका में डालने हेतु जैविक खाद, मल्चिंग, प्राकृतिक उर्वरकों उपयोग हेतु। (जीवामृत, बीजामृत आदि).(अधिकतम 1250 रूपए)
- शाला में गठित मन्त्रिपरिषद के लिए उनके पद एवं क्लब के नाम के साथ लिखा हुआ टी-शर्ट (अधिकतम 625 रूपए)
- समुदाय के सहयोग से किसी सुरक्षित एवं उपयुक्त स्थल में शाला अवधि से अतिरिक्त समय में बच्चों के लिए विभिन्न विषयों/प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था (अधिकतम 1250 रूपए)
- शाला में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर पानी की बचत एवं उपयोग में लाए गए पानी से बागवानी हेतु व्यवस्था (अधिकतम 1250 रूपए)
- खेलो इंडिया से संबंधित विभिन्न स्थानीय खेल में चयनित दक्ष बच्चों को खेल में आगे बढ़ने हेतु विशेष कोचिंग सुविधा प्रदान करना (अधिकतम 1250 रूपए)
- यूथ एवं इको क्लब के लिए सर्वसम्मति से कोई नाम देते हुए शाला परिसर में एक बोर्ड लगाना (अधिकतम 750 रूपए)
- पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में किशोरों के माध्यम से समुदाय को जागरूक बनाने हेतु तैयार करना, बच्चों द्वारा इकट्ठा एकल उपयोग प्लास्टिक को शाला से मणिकंचन केंद्र ले जाने के लिए (अधिकतम 500 रूपए)
- यूथ एवं इको क्लब में सक्रिय भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट (अधिकतम 250 रूपए)
- स्थानीय मिस्त्री, मोटर मैकेनिक, कारीगर से घरेलू एवं खेती में काम आने वाले उपकरणों के रख-रखाव एवं मरम्मत की जानकारी दिलवाना (अधिकतम 500 रूपए)
- बाल केबिनेट के माध्यम से शाला की आवश्यकतानुसार कुछ विशेष नवाचारी गतिविधियों के आयोजन हेतु जिसके माध्यम से बाल केबिनेट के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति होती हो, जैसे कुछ बिजनेस आइडियाज को प्रस्तुत करने पर बच्चों के समूह को धनराशि उधार देते हुए उन्हें व्यापार हेतु समर्थन करना (अधिकतम 1250 रुपए- पांच विद्यार्थियों के समूह को उनके बिजनेस आइडियाज के परीक्षण कर प्रभावी पाए जाने पर-वापसी योग्य)
- अन्य नवाचारी कार्य / गतिविधि/ छोटी कक्षाओं के बच्चों को सीखने में सहयोग देना
व्यय विवरण (रूपए 6250/- प्रति उच्च प्राथमिक शाला हेतु स्वीकृत):
- शाला परिसर को हरा-भरा रखने, किचन गार्डन बनाने, वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाकर व्यर्थ अनुपयोगी वस्तुओं से खाद बनाने (अधिकतम 2500 रूपए)
- शाला में गठित मन्त्रिपरिषद के लिए उनके पद एवं क्लब के नाम के साथ लिखा हुआ टी-शर्ट (अधिकतम 750 रूपए)
- समुदाय के सहयोग से किसी सुरक्षित एवं उपयुक्त स्थल में शाला अवधि से अतिरिक्त समय में बच्चों के लिए विभिन्न विषयों/प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था (अधिकतम 1250 रूपए)
- शाला में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर पानी की बचत एवं उपयोग में लाए गए पानी से बागवानी हेतु व्यवस्था (अधिकतम 2500 रूपए)
- खेलो इंडिया से संबंधित विभिन्न स्थानीय खेल में चयनित दक्ष बच्चों को खेल में आगे बढ़ने हेतु विशेष कोचिंग सुविधा प्रदान करना (अधिकतम 1250 रूपए)
- यूथ एवं इको क्लब के लिए सर्वसम्मति से कोई नाम देते हुए शाला परिसर में एक बोर्ड लगाना (अधिकतम 75 रूपए)
- पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में युवाओं के माध्यम से समुदाय को जागरूक बनाने हेतु तैयार करना (अधिकतम 500 रूपए)
- यूथ एवं इको क्लब में सक्रिय भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट (अधिकतम 500 रूपए)
- स्थानीय मिस्त्री, मोटर मैकेनिक, कारीगर से घरेलू एवं खेती में काम आने वाले उपकरणों के रख-रखाव एवं मरम्मत की जानकारी दिलवाना (अधिकतम 750 रूपए)
- यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से शाला की आवश्यकतानुसार कुछ विशेष नवाचारी गतिविधियों के आयोजन हेतु जिसके माध्यम से यूथ एवं इको क्लब के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति होती हो जैसे उल्लास कार्यक्रम में प्रौढ़ों को साक्षर बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए कक्षाओंका संचालन
- यूथ एवं इको क्लब के माध्यम से शाला की आवश्यकतानुसार कुछ विशेष नवाचारी गतिविधियों के आयोजन हेतु जिसके माध्यम से यूथ एवं इको क्लब के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति होती हो, जैसे कुछ बिजनेस आइडियाज को प्रस्तुत करने पर बच्चों के समूह को धनराशि उधार देते हुए उन्हें व्यापार हेतु समर्थन करना (अधिकतम 1250 रुपए- पांच विद्यार्थियों के समूह को उनके बिजनेस आइडियाज के परीक्षण कर प्रभावी पाए जाने पर-वापसी योग्य
शालाओं में Youth and Eco Club गठन हेतु दिशा निर्देश –
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक से लेकर हायर सेकन्डरी स्तर तक अध्ययन कर रहे बच्चों को शाला अवधि के अतिरिक्त मिलने वाले खाली समय में कुछ रचनात्मक एवं समाजोपयोगी कार्यों में जोड़े रखने, नेतृत्व कौशलों के विकास के लिए, अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए, सामाजिक, वैयक्तिक, शैक्षिक कौशलों के विकास के लिए Youth and Eco Club के माध्यम से कार्यों को आगे बढाया जा सकता है। इन युवा क्लब के माध्यम से हम विद्यार्थियों के संवाद कौशल, अपने स्व-एस्टीम एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने, भीतर छुपे टेलेंट या प्रतिभा की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देने के साथ साथ इस कार्यक्रम से बच्चों में विभिन्न गुणों जैसे अनुशासन के विकास के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहयोग मिल जाता है।
स्तर वार निम्नानुसार संचालित होंगी Youth and Eco Club
- प्राथमिक कक्षाओं में बालसभा (Children’s Assembly)
- उच्च प्राथमिक कक्षाओं में बाल केबिनेट (Child Cabinet)
- हाई स्कूल/ हायर सेकन्डरी स्कूलों में युवा एवं इको क्लब (Youth & Eco Club)
Youth and Eco Club के गठन का उद्देश्य –
शालाओं में Youth and Eco Club का गठन मुख्य रूप से निम्नलिखित उद्देश्यों को लेकर किया जाएगा-
- बच्चों में सृजनात्मक कौशलों एवं कल्पनाशीलता के विकास के लिए
- युवावस्था लेने हेतु कुछ कार्य को लेते हुए उसे अच्छे से पूरा करने की जिम्मेदारियां विद्यार्थियों,
- शिक्षकों एवं समुदाय को आपस में मिलकर कार्य करने एक प्लेटफोर्म उपलब्ध करवाने
- शाला में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किए जाने हेतु
- टीम भावना के साथ आपस में मिलकर काम करने की आदत का विकास
- इस वर्ष प्राप्त स्वीकृति के अनुसार उच्च प्राथमिक स्तर पर युवा एवं ईको क्लब संचालन हेतु प्रति प्राथमिक शाला रूपए 5000/- , उच्च प्राथमिक शाला रूपए 15000/- एवं हाई-हायर सेकन्डरी स्तर पर इस क्लब के संचालन हेतु प्रति शाला रूपए 25000/- का प्रावधान किया गया है.
- स्कूलों में क्लब की नियमित गतिविधियां प्रारंभ होने पर इस क्लब के लिए उपलब्ध बजट शालाओं को आबंटित किया जा रहा है|
- सभी शालाओं में तत्काल एक सप्ताह के भीतर चुनाव के माध्यम से युवा एवं इको क्लब का गठन करना है |
- स्कूलों में युवा क्लब के माध्यम से पहली गतिविधि के रूप में ग्रीन स्कूल का क्रियान्वयन वर्षा ऋतू में प्रारंभ करना है |
Youth and Eco Club के गठन की प्रक्रिया –
विभिन्न कक्षाओं से आप विद्यार्थियों का चुनाव कर सकते हैं। सभी सहमत हों तो Youth and Eco Club के लिए चुनाव भी आयोजित किया जा सकता है। प्रत्येक पद के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएँगी। इन जिम्मेदारियों का निर्धारण शाला स्तर पर किया जाएगा। प्रमुख रूप से विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां इस प्रकार होंगी-
युवा एवं इको क्लब के पद –
प्रधानमंत्री:-
- युवा क्लब के संचालन की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना
- युवा क्लब के प्रभारी शिक्षक एवं विभिन्न मंत्रियों के साथ समन्वय कर युवा क्लब के काम को आगे बढ़ाना
शिक्षा मंत्री :-
- शाला में सीखने-सिखाने के वातावरण बनाने हेतु आवश्यक सहयोग देना
- शाला में नियमित कक्षाओं का आयोजन करवाना एवं नहीं होने पर शाला प्रबन्धन समिति को सूचित करना
- बच्चों को शाला समय के अतिरिक्त सीखने हेतु आवश्यक माहौल एवं व्यवस्थाएं करना
वित्त मंत्री:-
- शाला में युवा क्लब के गठन के लिए प्राप्त बजट का प्रभारी शिक्षक के साथ उपयोग हेतु व्यवस्था
- शाला के युवा क्लब के खाते में अधिक से अधिक बजट लाने हेतु विभिन्न स्थानीय व्यवस्थाएं • युवा क्लब के पास उपलब्ध बजट का क्लब के सदस्यों के सही उपयोग हेतु बेहतर व्यवस्थाएं
खेलमंत्री:-
- युवाओं के लिए शाला एवं बाहर खेल व्यवस्थाएं करना एवं खेलने के अवसर प्रदान करना
- स्थानीय स्तर पर कुछ खेलों पर फोकस कर उसमें युवाओं को आगे बढ़ने प्रोत्साहित करना
- युवाओं को मनोरंजन के लिए विभिन्न अवसर एवं संसाधन प्रदान करना
क़ानून एवं रक्षा मंत्री:-
- शाला में नियमित अनुशासन बनाए रखने की दिशा में कार्य करना एवं स्व-अनुशासन हेतु प्रेरित करना
- शाला में शाला सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन पर ध्यान देते हुए सुरक्षा की व्यवस्था
- विभिन्न गतिविधियों के संचालन एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु नियम बनाकर पालन करना
स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री:-
- बच्चों के नियमित स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए उन्हें नियमित आने पर जोर देना • शाला परिसर के आसपास एवं व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता बनाए सखने हेतु कार्य करना
- मध्याह्न भोजन, पेयजल, शौचालय एवं कचरा प्रबन्धन हेतु समुचित व्यवस्थाएं
कृषि एवं उद्योग मंत्री:-
- बच्चों में कृषि एवं अन्य मेहनत वाले कार्यों के प्रति रूचि विकसित करते हुए आसपास हरियाली लाना
- कृषि एवं स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं उनसे बेहतर आउटपुट के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं
- अपने साथियों को विभिन्न व्यवसायों के बारे में जानकारी देना एवं उनमें रूचि विकसित करना
Youth and Eco Club का पंजी संधारण
- युवा एवं इको क्लब के गतिविधियों के रिकार्डिंग रखने हेतु एक पंजी संधारित की जाएगी जिसमें गठन की प्रक्रिया एवं चयनित पदाधिकारियों का विवरण नियमित रूप से दर्ज किया जाएगा। एक बार चुनाव के बाद पूरे सत्र भर युवा एवं इको क्लब के कार्यों के संचालन की पूरी जिम्मेदारी युवा एवं इको क्लब के पदाधिकारियों की होगी।
- को-एजुकेशन वाले स्कूलों में क्लब में पदाधिकारियों में 50% सीट बालिकाओं के लिए सुरक्षित रखी जाए। इनका कार्यकाल एक सत्र का होगा। अगले सत्र के लिए पुनः चुनाव आदि कर पदाधिकारियों का चयन किया जाना होगा।
- शाला के सभी विद्यार्थी इस युवा एवं इको क्लब के सदस्य होंगे। यदि युवा एवं इको क्लब चाहें तो स्थानीय निवासी युवा जो किसी शाला में न पढ़ते हों या किसी अन्य निजी शाला में जाते हों उन्हें भी आप अपने युवा एवं इको क्लब में शामिल कर सकते हैं।
- युवा एवं इको क्लब में सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए कुछ न्यूनतम सदस्य शुल्क आदि भी रखा जा सकता है।
Youth and Eco Club के माध्यम से अपेक्षित बदलाव-
Youth and Eco Club के माध्यम से यह अपेक्षा की जाती है कि हमारे युवाओं में कुछ आवश्यक बदलाव लाए जाएं। उनके सोचने, समझने एवं व्यवहार के तौर-तरीकों में अपेक्षित परिवर्तन दिखाई देना शुरू हो। शालाओं में युवा क्लब के गठन एवं क्रियान्वयन के पश्चात हमें कम से कम इन क्षेत्रों में हमारे विद्यार्थियों में बदलाव नियमित रूप से देखना शुरू कर देना चाहिए ।
उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें [Download Now]
इसे भी देखें : –
- PFMS में Vender भुगतान प्रक्रिया
- PFMS के Login IDs
- PFMS में Vendor Entry
- PFMS Account में ड्राइंग लिमिट चेक करें
- PFMS Schemes Component जानें
- PFMS Note Sheet – PDF Download
- PFMS Portal में Mobile/Email Updation.
- PFMS शाला अनुदान नोटशीट प्रारुप
- PFMS Cash Book (रोकड़ पंजी )
- PFMS समस्या समाधान।
- PFMS में ePA Payment Actication
- VMPortal.in