Student Library Council 2025 : विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद का गठन।

Student Library Council : सभी शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में पुस्तकालय को समृद्ध करने के लिये भारत सरकार के गाइडलाइन के आधार पर पुस्तकों के उचित प्रबंधन एवं पुस्तकालय के प्रति बच्चों में स्वामित्व की भावना को विकसित करने हेतु “विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद (Student Library Council-SLC)” का गठन कर निम्नानुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करें-

विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद गठन हेतु सुझावात्मक कार्य

  • पुस्तकालय को व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखना।
  • पुस्तकालय में पुस्तकों के रख रखाव और प्रदर्शन में पुस्तकालय के प्रभारी शिक्षक की सहायता करना।
  • अन्य बच्चों को पुस्तकें पढ़ने और पुस्तकालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • छोटे बच्चों को किताबें चुनने में मदद करना।
  • बालकों एवं बालिकाओं की समान भागीदारी के साथ बच्चों का उचित प्रतिनिधित्व हेतु प्रेरित करना।
  • विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद के सदस्यों को नियमित रूप से पुस्तकालय में उपस्थिति सूनिश्चित करना।
  • विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद सदस्यों का रोटेशन होना चाहिए ताकि प्रत्येक बच्चे को सदस्यता का मौका मिले।
विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद
गठन निर्देश 18-07-2025
Open

पुस्तकालय प्रभारी / ग्रंथपाल के सुझावात्मक कार्य

  • कक्षा अनुरूप बच्चों तक पुस्तक श्रृंखला को पहुंचाना।
  • प्रारंभ (कम उम्र) से ही पढ़ने के आनंद को बढ़ावा दें तथा विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करना।
  • नए शिक्षण संस्थानों और प्रकाशनों से अवगत कराना।
  • बाहरी एजेंसियों और सूचना नेटवकों के साथ संपर्क स्थापित करना तथा स्कूल समुदाय द्वारा उनके उपयोग को प्रोत्साहित करना।
  • स्कूल पुस्तकालय में उपलब्ध संसाधनों की सीमा का विस्तार करना।
  • कर्मचारियों को उनके कार्य कौशल को बढ़ाने के लिए उपयुक्त पठन सामग्री के चयन में सलाह देना।
  • राज्य चयन समिति को पुस्तकों और अन्य पठन सामग्री की अनुशंसा करना ताकि चयन और खरीद पर विचार किया जा सके।
  • पठन सामग्री की सूची बनाना, पुस्तकों/पत्रिकाओं को उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित करने का पर्यवेक्षण करना।
  • पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों को विद्यार्थियों को प्रदान कर Issue रजिस्टर का संधारण करते हुए Check-In-Check Out को इन्द्राज करना।
  • उन पुस्तकों की सूची तैयार करना जिन्हें त्यागना, हटाना या वापस लेना आवश्यक है।
  • छोटे बच्चों को पुस्तकों के प्रति आकर्षित करने के लिए विषयवस्तु की रोचक रूप से प्रस्तुतिकरण करना।

Student Library Council

Student Library Council विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद
Student Library Council विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद

Student Library Council, Student Library Council, Student Library Council

सभी शिक्षकों को शेयर करें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You cannot copy content of this page