SMC/SMDC 2025-26 : शाला प्रबंधन समिति मद की राशि का उपयोग निर्देश।

SMC/SMDC : समग्र शिक्षा द्वारा सत्र 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के अतंर्गत राज्य के 43570 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों4645 हाई/हायर सेकेण्डरी शालाओं हेतु शाला विकास समिति (Elementary/Secondary) मद में राशि रू. प्रति विद्यालय रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) के मान से राशि स्वीकृत हुई है। प्रति विद्यालय रू. 1600.00 के मान से राशि जारी कर व्यय के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान गयी है।

शाला अनुदान PDF 2025-26Open
शाला अनुदान PDF 2024-25Open
शाला अनुदान PDF 2023-24Open
शाला अनुदान PDF 2022-23Open
शाला अनुदान PDF 2021-22Open
वित्तीय स्वीकृति 2025-26
(Elementary)
Open
वित्तीय स्वीकृति 2025-26
(Secondary)
Open
उपयोग निर्देशOpen
  • ₹ 500 – प्राथमिक
  • ₹ 500 – पूर्व माध्यमिक
  • ₹ 500 – हाई/हायर सेकेण्डरी
वित्तीय वर्ष
2024-25
500 प्राथमिक शाला (25% राशि)
500 पूर्व माध्यमिक शाला (25% राशि)
500 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला (25% राशि)
वित्तीय वर्ष
2024-25
1600 प्राथमिक शाला (25% राशि)
1600 पूर्व माध्यमिक शाला (25% राशि)
1600 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला (25% राशि)
वित्तीय वर्ष
2023-24
1600 प्राथमिक शाला
1600 पूर्व माध्यमिक शाला
₹ 1600 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला
वित्तीय वर्ष
2022-23
2280 प्राथमिक शाला
2280 पूर्व माध्यमिक शाला
₹ 3000 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला
वित्तीय वर्ष
2021-22
2000 प्राथमिक शाला
₹ 2000 पूर्व माध्यमिक शाला
₹ 2410 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला
वित्तीय वर्ष
2020-21
1500 प्राथमिक शाला
1500 पूर्व माध्यमिक शाला
1500 हाई/हायर सेकेण्डरी शाला

शासकीय शालाओं हेतु जारी शाला अनुदान के संबंध में वित्त निर्देश सत्रवार यहाँ से Download करें

विद्यालय की आवश्यकता एवं समस्या के साथ-साथ संसाधन की आवश्यकता, उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग, विद्यार्थी – शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों का लर्निंग आउटकम, मासिक चर्चा पत्र, पाठ्येत्तर क्रियाकलाप आदि को शामिल करते हुये योजना बनाना |

SMC Meeting : छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग पत्र क्र./GENCOR/3425/2025, नवा रायपुर दिनांक 18.06.2025 के अनुक्रम में सत्र 2025-26 के लिए राज्य के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) तथा माध्यमिक (हाईस्कूल) एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) की त्रैमासिक बैठक आयोजित करने हेतु एतद् द्वारा निम्नानुसार तिथि का निर्धारण किया गया है।

SMC/SMDC बैठक निर्देश
19/06/2025
Open
प्रथम SMC-SMDC बैठक19/06/2025 से
30/06/2025 के बीच
द्वितीय SMC-SMDC बैठक08/08/2025
तृतीय SMC-SMDC बैठक13/11/2025
चतुर्थ SMC-SMDC बैठक22/01/2026

शाला प्रबंधन समिति बैठक एजेंडा (SMC Meeting)-

1. दिनांक 19.06.2025 से 30.06.2025 के मध्य बैठक हेतु

  • नवीन नामांकन वाले बच्चों की विद्यालय के प्रति रूचि विकसित हो और प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने आएइस पर चर्चा।
  • दिव्यांग बच्चो के नामांकन पर चर्चा।> समस्त शाला अप्रवेशी, शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाना।
  • विद्यालय की साफ-सफाई, लघु मरम्मत का कार्य, रंगाई, पुताई आदि पर प्रथम प्राथमिकता।
  • निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश, सायकल एवं छात्रवृत्ति वितरण पर चर्चा।
  • स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का नियमित एवं सक्रिय उपयोग पर चर्चा।
  • आर्ट एवं क्राफ्ट, क्ले वर्क तथा स्थानीय खेलो का आयोजन पर चर्चा।
  • शाला में मूलभूत आवश्यकताओं एवं उपलब्ध संशाधनों के उपयोग पर चर्चा।> बच्चों में मोबाईल, गैजेट्स के अत्याधिक उपयोग के रोक पर चर्चा।

2. दिनांक 08.08.2025 की बैठक हेतु

  • शाला कक्ष, परिसर एवं शौचालय की स्वच्छता पर चर्चा।
  • शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति पर चर्चा
  • शाला में इको क्लब का गठन कर वृक्षारोपण पर चर्चा।
  • स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का नियमित एवं सक्रिय उपयोग पर चर्चा।
  • शाला में प्रिंट रिच वातावरण पर चर्चा।
  • स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर चर्चा।
  • विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा किए गए कार्य, संस्कृति, सभ्यता आदिविषय पर चर्चा, परिचर्चा एवं गतिविधियां।

3. दिनांक 13.11.2025 की बैठक हेतु

  • स्वच्छता पखवाड़े पर की गई कार्यवाही पर चर्चा।
  • बच्चों के पठन कौशल के विकास के लिए पुस्तकों का उपयोग करना।
  • शाला मे नियमित रूप से पालक शिक्षक सम्मेलन एवं पालक जागरूकता अभियान पर चर्चा।
  • बाल दिवस पर शाला स्तर पर आयोजन / विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा।

4. दिनांक 22.01.2026 की बैठक हेतु

  • स्वास्थ्य परीक्षण पर चर्चा।
  • शाला वार्षिक उत्सव पर चर्चा।
  • स्कूलों में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का नियमित एवं सक्रिय उपयोग पर चर्चा।
  • शाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा।
  • पाठ्यक्रम पूर्णता एवं उनके रिवीसन पर चर्चा।
  • नेता सुभाषचन्द्र बोस जयंती पर शाला स्तर पर कार्यक्रम नेताजी के कार्यों पर चर्चा परिचर्चा।
SMC/SMDC
SMC/SMDC

उपयोगिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करें [Download Now]

इसे भी देखें : –

Spread the love

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top