Process of PFMS Payment 2023-24 [क्या है PFMS व इनके Login IDs]

process of pfms payment : इस पोस्ट में हम समझने वाले है कि PFMS क्या है ? PPA {Print Payment Advice} Generate कैसे करें ? PFMS भुगतान की प्रकिया को जानेंगे वो भी आसान तरीक़े से ।

PFMS – Public Financial Management System (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) है। PFMS एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर Application है जिसे भारत सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा विकसित और कार्यान्वित किया गया है।

क्या है PFMS व इनके Login IDs [process of pfms payment]

क्या है PFMS व इनके Login IDs
process of pfms payment

नवम्बर 2021 में स्कूलों में जीरो बैलेंस खाते खुलवाए गये थे जिसके द्वारा स्कूलों को अनुदान राशि इस खाते में दी जा रही है और उसका भुगतान PFMS प्रकिया के तहत की जा रहा है।

process of pfms payment
process of pfms payment

PFMS भुगतान प्रकिया के Login IDs

PFMS भुगतान प्रकिया(process of pfms payment) के लिये हमें 3 प्रकार के Login ID की जरुरत पड़ेगी। जो कि नीचे बताया गया है।

  1. Agency Login या Admin Login
  2. DO-Data Operator(मेकर)
  3. DA-Data Approver(चेकर)

PFMS भुगतान प्रकिया(process of pfms payment) के लिये हमें 3 प्रकार के Login ID से क्या कुछ करना है :-

1️⃣Agency Login या Admin Login :-

Process of PFMS Payment 2023-24 [क्या है PFMS व इनके Login IDs]

PFMS के User ID व Password से आपने पिछले वर्ष भुगतान किया होगा | यदि आपका User ID व पासवर्ड नहीं बना होगा तो Agency Login से DO-Data Operator व DA-Data Approver बना सकते हैं | चुँकि DA-Data Approver व DO-Data Operator पहले से Generate किया जा चुका है |

यदि आपको अपना Agency Login का पासवर्ड नहीं पता तो Forgot Password करके संकुल स्तर पर बने CAC के Email में OTP प्राप्त कर Reset कर सकते हैं।

Admin Login के उदाहरण :

  • Agency Login के Master Section में जाके आप अपने स्कूल की Drawing limit देख सकते हैं।
  • Agency Login के User ID व पासवर्ड इस तरीके से हो सकते हैं।
  • User ID- Dise code {Ex-22121102502}
  • Password- pfms#123 {अपनी सुविधा अनुसार Change कर लें)

2️⃣Operator Login:-

Process of PFMS Payment 2023-24 [क्या है PFMS व इनके Login IDs]

DO-Data Operator से Vendor अथवा Beneficiary को जोड़ना व Mapping करना होता है।

Operator Login के Section जहाँ हमें काम करना होता है-

Masters –

  • सभी प्रकार के देयक को Vendor में पंजीयन करना
  • Bulk Custmization बनाना

Expenditures

  • Vendor Entry के बाद Expenditure में देयक को DO-Data Operator के Login से भुगतान करना ।
  • Approval के लिए DA-Data Approver के Login में भेजना |

Operator Login के उदाहरण :-

  • DO-Data Operator Login के User ID व पासवर्ड इस तरीके से हो सकते हैं।
  • DO-Data Operator (मेकर)
  • User IDdo_Dise code {Ex-do_22121102502}
  • Passwordopp#Dise code {अपनी सुविधा अनुसार Change कर लें)

3️⃣Approver Login :-

Process of PFMS Payment 2023-24 [क्या है PFMS व इनके Login IDs]
  • DA-Data Approver (चेकर) के द्वारा Vendor Entry के बाद Expenditure देयक को DA-Data Approver के Login से भुगतान को Approve करना।
  • Approval पश्चात PPA{Print Payment Advice} Generate करना, जिसे Bank में Clearance के लिये Put कर पावती ले लेनी है।

Approver Login के उदाहरण :-

  • DA-Data Approver Login के User ID व पासवर्ड इस तरीके से हो सकते हैं।
  • DA-Data Approver (चेकर)
  • User IDda_Dise code {Ex-da_22121102502}
  • Passwordapp#Dise code {अपनी सुविधा अनुसार Change कर लें)

कैसे शुरू करें PFMS भुगतान प्रकिया:-

  1. जिले से पिछले वर्ष प्राप्त User ID व Password से PFMS सिस्टम में Login करना।
  2. Agency Login या Admin Login के Master Section में जाके Drawing limit देखना।
  3. DO-Data Operator से login करके Vendor(विक्रेता) की Entry करना, Vendor को Map करना, एक तरह से बेनिफिसरी के रूप में जोड़ना।
  4. DO-Data Operator से Expenditure(देयक) का भुगतान बनाना|
  5. DA-Data Approver से Login करके Expenditure(देयक) के भुगतान को Approve करना।
  6. Approval पश्चात प्राप्त PPA{Print payment Advice} को हताक्षरित कर बैंक को भेजा जाना।

PFMS भुगतान करते समय ध्यान रखें-

  • संकुलो एवं शालाओं को PFMS पोर्टल में अनुदान एवम अन्य राशि का लिमिट जारी कर दिया गया है ।
  • PFMS पोर्टल में लॉगिन करके अपने स्कूल का BALENCE चेक कर सकते हैं।
  • प्रशासकीय स्वीकृति व स्कूल को प्राप्त होने राशि का मिलान कर लें।
  • प्रशासकीय स्वीकृति में दिए गए मद अनुसार दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुये ही राशि खर्च करना है।
  • इस वर्ष बैंक में आपके स्कूल की राशि नही दिखेगी।
  • बैंक वाले PPA नम्बर के द्वारा डायरेक्ट पोस्टिंग किया जायेगा जिससे राशि ट्रांसफर हो जायेगी।
  • आपके PPA में किए हस्ताक्षर को मैच कर बैंक द्वारा ट्रांजेक्शन किया जायेगा। (Working day में)
  • बैंक द्वारा राशि नही दिखने के कारण PPA को वापस नहीं किया जा सकता।

edudepart.com

इन्हें भी देखें –

2 thoughts on “Process of PFMS Payment 2023-24 [क्या है PFMS व इनके Login IDs]”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page