नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-6वीं [ADMISSION 2024-25].

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-6वीं [ADMISSION 2024-25]

तिथि विवरण31 अगस्त 2023
चयन परीक्षा तिथि :- 20 जनवरी 2024
(शनिवार)
आवेदन फार्म EnglishOpen
आवेदन फार्म HindiOpen
नवोदय विद्यालय विवरणिकाOpen
Online रजिस्ट्रेशन हेतु लिंकOpen

Online आवेदन के लिये दस्तावेजों की सूची:-

  1. विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. विद्यार्थी का आधार कार्ड ( मोबाइल से लिंक हो )
  3. पालक का निवास प्रमाण पत्र दस्तावेज
  4. विद्यार्थी का हस्ताक्षर
  5. पालक का हस्ताक्षर

NVS EXAM 2024-25 Online form संबंधी Update:-

1️⃣आधार OTP समस्या- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना होने की स्थिति में पंजीयन करते समय आधार कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट न करने के बाद एड्रेस प्रूफ के रूप में कोई सरकारी डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर पंजीयन Sucessfully हो जा रहा है | नीचे आधार OTP Section का Screen shot दिया गया है जहाँ आप बच्चे के अभिभावक का कोई भी सरकार द्वारा अनुमोदित निवास प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं ।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-6वीं [ADMISSION 2024-25].

2️⃣आधार में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है कैसे जानें- अगर आप आधार OTP से पंजीयन कर रहे हैं तो बच्चे का मोबाइल नम्बर आधार में पंजीकृत होना चाहिये । आपके आधार से कौन सा मोबाइल रजिस्टर्ड है जानने के लिये नीचे दिये लिंक में आप आधार व Captcha डालकर चेक कर सकते हैं । और अगर दर्ज नहीं है तो किसी भी Choice centre से दर्ज करा सकते हैं ।

आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर को चेक करें ।

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-6वीं [ADMISSION 2024-25].


3️⃣आधार OTP से दुसरे ज़िले को कर ले रहा Detect:- अगर बच्चा अन्य ज़िले का निवासी है और वह अन्य ज़िले में पढ़ रहा है तो वो फार्म भी नहीं भर सकता पेपर ही नहीं दे सकता । क्योंकि जैसे ही आप आधार OTP से पंजीयन करते हैं तो आधार में दर्ज पते को आगे के सभी Address Section में Autofill कर दे रहा जिसे आप Change ही नहीं कर सकते । तो यदि आप अन्य ज़िले वाले हैं और कम से कम पेपर में शामिल हो जायेंगे बोल रहे तो अब आप वो भी नहीं कर सकते क्योंकि आपके लिये फार्म भराने का Options ही disable कर दिया गया है । नीचे Screenshot दिया गया है जहाँ Aadhar नम्बर के आधार पर पहले से जिला भरा हुआ रहेगा आप उसे चाहकर भी नहीं बदल सकते ।

NVS EXAM 2024-25 में मुख्य बदलाव:-

  1. उम्र सीमा- नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 में जिनकी जन्मतिथी 01-05-2012 से 30-04-2014 के बीच है वही आवेदन कर सकते हैं ।
  2. दुसरी बार फार्म नहीं भर सकते- अगर पिछली बार बच्चे ने अपनी योग्यता जाँच के लिये या किसी भी तरीक़े से परीक्षा में शामिल हो चुका है तो वह बच्चा इस बार के नवोदय चयन परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर सकता । दोबारा चयन प्रकिया में शामिल होने क प्रावधान नहीं है।
  3. पढ़ाई व निवास एक ही जिला हो- बच्चे का मूलनिवास व अध्ययन शाला एक ही जिला में हो तभी वह बच्चा उस ज़िले के नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रकिया में शामिल हो सकता है । इसका कारण यही हो सकता है कि उसी ज़िले के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मौक़ा मिले क्योंकि नवोदय विद्यालय हर जिला में है तो अन्य ज़िलों के बच्चों के लिये अब अन्य ज़िले में प्रवेश लेना संभव नहीं है ।
  4. कक्षा 5वीं में प्रवेश तिथी-नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 में शामिल होने के लिये छात्र को पूरे शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए साथ ही उसी जिले में जहां वह प्रवेश लेना चाहता/चाहती है 31 जुलाई 2023 से पहले कक्षा 5वीं में प्रवेश नहीं लिया है, वह आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा ।
  5. कक्षा 5वीं में उत्तीर्ण- छात्र जो पिछले सभी शैक्षणिक सत्रों में कक्षा 5वीं उत्तीर्ण / अध्ययन कर चुका है चयन परीक्षा में शामिल होने के लिये पात्र नहीं होगा। बच्चे को वर्तमान में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है |

NVS EXAM 2024-25 के पहले व बाद तैयार किये जाने वाले दस्तावेजों की सूची:-

क्रमांकआवश्यक दस्तावेज {Documents}संबंधित अधिकारी / संस्था
1आवेदन / पंजीयन फार्म HM से
2जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC वालों का)तहसीलदार से
3ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में अध्ययन प्रणामपत्र HM/BEO
4स्थानान्तरण प्रमाणपत्र काउँटर साईन के साथHM+BEO/ DEO
5कक्षा 3री, 4थी व 5वीं अंकसूची की छायाप्रतिपूर्व अध्ययनरत शाला से
6मेडिकल सर्टिफिकेटBMD/Medical Officer
7दिव्यांगता प्रमाणपत्र छायाप्रति (यदि हो तो) मेडिकल सर्टिफिकेट
8व्यक्तिगत विवरणMedical Certificate by Staff Nurse
9पालक का नोटरी से एफिडेविट (पात्रता के लिये) CSC सेंटर से
10निवास प्रमाण पत्रतहसीलदार से
11घोषणा पत्र (अनुशासन पालन के लिये)पालक से
12गरीबी रेखा हेतु दस्तावेज (यदि हो तो) बीपीएल कार्ड
13मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट (Sickling, ASO,Hb, Jaundice, Blood Group)सिविल सर्जन से
14पालक शासकीय कर्मचारी है तो विवरणतहसीलदार से आय प्रमाणपत्र द्वारा
15आधार कार्ड छाया प्रतिछात्र का-01 प्रति
16फोटोग्राफछात्र का-04 प्रति
17फोटोग्राफअभिभावक/आगन्तुक का
18परिवार का समूह फोटोपूरे परिवार का-01 प्रति
NVS EXAM 2022

NVS EXAM 2024-25 Help विडियो :-

NVS EXAM 2024-25 दस्तावेज विवरण:-

  • आधार कार्ड:- बच्चे का AADHAR CARD में यदि कोई त्रुटि हो तो उसे नियम समय में सही करवा लें ताकि प्रवेश के समय डाटा मिस मैच ना हो ।
  • निवास प्रमाणपत्र:- बच्चे के निवास प्रमाण की आवश्यकता होगी जो CSC सेंटर के माध्यम से बन जायेगा तो ये भी बना के रेडी रखें ।
  • जाति प्रमाणपत्र:- जाति प्रमाण की भी आवश्यकता होती है तो ये भी CSC सेंटर के माध्यम से बच्चें का बनवा लें (सामान्य वर्ग के बच्चों के लिये आवश्यक नहीं है)
  • आय प्रमाणपत्र:- आय प्रमाणपत्र पत्र भी CSC सेंटर के माध्यम बनेगा । पर आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों होती है क्योंकि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के समय जाति के आधार पर शुल्क में छुट दी जाती है ।

NVS EXAM 2024-25 शुल्क में छुट की सीमा-

वर्गशुल्क
कक्षा 6वीं से 12 वीं सभी बालिकाओं का कोई शुल्क नहीं
9 वीं से 12 वीं सभी SC/ST बालकों का कोई शुल्क नहीं
कक्षा 9 वीं से 12 वीं सभी OBC/GEN BPL बच्चों काकोई शुल्क नहीं
9 वीं से 12 वीं केवल OBC/GEN APL बच्चों का1500/- शासकीय कर्मचारी पालक के लिए
और 600/- सामान्य पालकों के लिये

NVS EXAM 2024-25 हेतु अन्य दस्तावेज;-

  • मार्कशीट:- कक्षा-3 री, 4 थी व 5 वीं का मार्कशीट।
  • विकलांग प्रमाणपत्र पत्र:- कुल उपलब्ध सीट का 3% विकलांग अभ्यर्थियों के लिये रिजर्व रहता है तो उनके लिये विकलांगता प्रमाणपत्र ।
  • ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र:- यह प्रमाण पत्र प्रधान पाठक, विकासखंड शिक्षक अधिकारी व तहसीलदार का लगता है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययन का प्रमाण होता है ।
  • स्थानान्तरण प्रमाणपत्र:-वर्तमान अध्ययनरत शाला का स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट:- नवोदय चयन के बाद सिविल सर्जन का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है
  • शपथ पत्र:- पालक का शपथ पत्र जिसमें नवोदय विद्यालय के विभिन्न नियमावली होती है जो बच्चे के साथ पालक को भी स्वीकार होता है
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page