राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान

भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान दिया जाता है .

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान [NATIONAL EDUCATIONAL SUMMIT]

चयनित शिक्षकों को प्रमाणपत्र और मेमोंटो उनके डाक पते पर समूह की ओर से प्रेषित किया जायेगा।
[ Certificates and Memento to the selected teachers, will be sent to their postal addresses on behalf of the group ]

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान
राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान
Google Form (FOR CHHATTISGARH)Google form
Google Form (ALL INDIA)Google form

छ्त्तीसगढ़ के लिए नियम एवं शर्ते –

यह वेबीनार / अवार्ड केवल शासकीय और शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालय के में पदस्थ शिक्षकों के लिए है। केवल Google Form के माध्यम से ही पंजीकरण किया जाना है। नामांकन केवल एक बार करना है ।

इस कार्यक्रम/अवार्ड के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और न ही किसी भी प्रकार की सिफारिश मान्य होगी ।

छत्तीसगढ़ के सभी विकास खण्डों से 1-1 शिक्षकों को चयनित कर अवार्ड प्रदान किया जायेगा। एडमिन टीम के सदस्य इसमें नामांकन न करें।

चयनित शिक्षकों को प्रमाणपत्र और मेमोंटो उनके डाक पते पर या प्रत्यक्ष रूप में प्रदान किया जायेगा।

कुछ शिक्षकों को पृथक से पाठ्येत्तर गतिविधियों पर उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष रूप से अवार्ड दिया जायेगा। यदि आप केवल इस क्षेत्र में आवेदन कर रहे हैं तो Google Form में आप केवल विषयगत कार्य के सेक्शन में NO सबमिट कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के उन्ही शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जायेगा जिन्हे अभी तक कोई भी विभागीय पुरूस्कार नहीं मिला है राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण प्राप्त शिक्षक आवेदन न करें। इसका सत्यापन जिला टीम करेंगी।

पिछले वर्ष के चयनित / अवार्डी शिक्षक इसके लिए पुनः आवेदन न करें। Google Form भरने के बाद आपको हमारे समूह के WhatsApp group में add किया जाएगा।

कुछ चुनिंदा शिक्षकों को राष्ट्रीय वेबीनार में लाईव प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। इसकी सूचना अलग से जारी की जायेगी।

ज्यादा आवेदन आने पर गुगल फार्म में सबमिट जानकारी के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। साथ एडमिन टीम अपने थर्ड पार्टी सत्यापन टीम के आधार पर किन्हीं का नामांकन निरस्त कर सकती है।

पाठ्येत्तर क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य होने पर कुछ नियमों में ढील दी जा सकती है जिस पर केवल समूह प्रमुख निर्णय लेंगे।

नामांकन के पश्चात कांफ्रेंस काल या विडियो काल के माध्यम से इन्टरव्यू होगा, जिसमें सम्बंधित शिक्षकों से सम्पर्क कर डाक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा।

आवश्यकतानुसार पंजीकरण तिथि एवं परिणाम घोषित तिथि में सुधार किया जा सकता है। वेबीनार की तिथि व दिवस संख्या चयन सूची के साथ जारी होगी

चयनित समिति और नवाचारी गतिविधियाँ समूह के एडमिन टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा एवं कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

किन्हीं भी आवेदक के द्वारा यदि चयन सूची या प्रक्रिया में हस्तक्षेप या चयन समिति एडमिन टीम से वाद विवाद किया जायेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

Terms and Conditions for All INDIA –

This webinar/award is only for government and government-aided school teachers. Registration has to be done through Google Form only.

यह वेबीनार / अवार्ड केवल शासकीय और शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों के लिए है। Google Form के माध्यम से ही पंजीकरण किया जाना है।

No fee of any kind is being charged for this program and no recommendation of any kind will be accepted.

इस कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और न ही किसी भी प्रकार की सिफारिश मान्य होगी।

Certificates and Memento to the selected teachers, will be sent to their postal addresses on behalf of the group. 3 to 5 teacher will be selected to every state/UT.

चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र और मेमोंटो उनके डाक पते पर समूह की ओर से प्रेषित किया जायेगा। हर राज्य से 3 से 5 शिक्षक चयनित होंगे।

A few selected teachers will get an opportunity to perform live in the National webinar.

कुछ चुनिंदा शिक्षकों को राष्ट्रीय वेबीनार में लाईव प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।

By shortlisting on the basis of the information of the form in case of more applications, teachers will be contacted and selected on the basis of documents.

ज्यादा आवेदन आने पर फार्म के जानकारी के आधार पर शार्ट लिस्ट करके शिक्षकों से सम्पर्क कर डाक्यूमेंट के आधार पर चयनित किया जायेगा।

The decision of the selection committee and admin team of the GROUP will be Building and no claim or objection will be accepted.

चयनित समिति और नवाचारी गतिविधियों समूह के एडमिन टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा एवं कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

The Google Form has to be filled in Hindi or English only. The Google form has to be filled only once.

Google form को केवल हिन्दी या अंग्रेजी में ही भरना है गुगल फार्म केवल एक बार ही भरना है ।

आवश्यकतानुसार पंजीकरण तिथि एवं परिणाम घोषित तिथि में सुधार किया जा सकता है वेबीनार की तिथि व दिवस संख्या चयन सूची के साथ जारी होगी।

Correction can be made in the registration date and result declaration date as per the requirement. The date and day number of the webinar will be released along with the selection list.

राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सहित हमारे समूह से पिछले वर्ष जिन्होंने अवार्ड मिला था। वे इस अवार्ड के लिए नामांकन फार्म ना भरे

Don’t fill nomination form who are Awarded by PRESIDENT & GOVERNOR & last year by our GROUP.

If any applicant will debate with the selection committee or admin team regarding the interview or selection list, then legal action will be taken against them.

यदि किन्ही आवेदक के द्वारा साक्षात्कार या चयन सूची को लेकर चयन समिति या एडमिन टीम से वाद-विवाद किया जायेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

आयोजक- नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत

नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षिक समिट का राष्ट्रीय स्तर का वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें आप जुड़कर देश के बेहतरीन शिक्षकों के अनुभव जानकर उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जान सकेंगे।

पंजीयन कार्यक्रम:-

कार्यक्रम विवरणकार्यक्रम तिथि
पंजीकरण तिथि
इंटरव्यू तिथि
चयनित सूची जारी

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2023

नवाचारी शिक्षक समूह छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन किया गया। इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षको को सम्मानित किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में सुकमा जिला से श्रीमती परिणीता कश्यप, श्रीमती सरिता यादव और श्री कोमल सिंह ठाकुर को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ एम सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, रायपुर जिला डी.एम.सी. श्री डी एस पटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ एस के जैन, श्री एल के वर्मा एव डॉ नवनीता सिंह सहित समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे।

समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्याे के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं और जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2022 सूची:-

छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
पूरे भारत की सूचीClick Here

Get real time updates directly on you device, subscribe now.