NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD : राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUX – 2024-25

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान
सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2024-25

📘 आयोजक:– नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत
(भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह)

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD
cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2024-25

📘 Organizer:– NAVACHARI GATIVIDHIYAN SAMUH BHARAT
(Organized by India’s biggest and self motivated innovative teachers group,
connected with All states and union territories, operated by Government teachers)

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

National Innovation Education Ratna Award

Website LinkOpen
Award हेतु पंजीयन लिंकOpen
National Innovation Shiksha Ratn Award
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

छ्त्तीसगढ़ के लिए नियम एवं शर्ते –

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUX – 2024-25

आयोजक– नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत
(भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह)

पंजीयन कार्यक्रम:-

कार्यक्रम विवरणकार्यक्रम तिथि
पंजीकरण तिथि
Registration Date
05 MAY to 10 MAY 2025
साक्षात्कार तिथि
Interview Date
11 MAY to 15 MAY 2025
क्रॉस साक्षात्कार
Cross Interview
16 MAY to 17 MAY 2025
चयनित सूची जारी
Selected List Released
18 MAY to 20 MAY 2025
सम्मान कार्यक्रम तिथि
Award Program Date
Last week of MAY
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

विशेष– अवार्ड के लिए खुद को नामिनेट करने से पहले कृपया सभी नियमों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही यह फार्म भरें.

🍁 छ्त्तीसगढ़ राज्य के लिए नियम एवं शर्ते-

(01) यह सम्मान /अवार्ड केवल शासकीय, अर्धशासकीय और शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के लिए है। अवार्ड के लिए पंजीकरण केवल website के माध्यम से किया जाना है। नामांकन केवल एक बार करना है एवं सभी जानकारी स्पष्ट भरनी है |

(02) इस कार्यक्रम/अवार्ड के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और न ही किसी भी प्रकार की सिफारिश मान्य होगी ।

(03) सम्मान की मुख्य केटेगरी में छत्तीसगढ़ के सभी 146 विकास खण्डों से 1-1 शिक्षकों को चयनित कर अवार्ड प्रदान किया जायेगा।

(04) सम्मान की मुख्य केटेगरी में छत्तीसगढ़ के उन्ही शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जायेगा जिन्हे अभी तक कोई भी विभागीय पुरूस्कार नहीं मिला है। राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण प्राप्त शिक्षक आवेदन न करें। इसका सत्यापन जिला टीम करेंगी।
साथ ही छत्तीसगढ़ एडमिन टीम के सदस्य इसमें नामांकन न करें |

(05) चयनित शिक्षकों को प्रमाणपत्र और मेमोंटो आफ लाइन कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्यक्ष रूप से प्रदान किया जायेगा। अवार्ड कार्यक्रम के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था टीम की द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल मे आपके स्वयं के साधन/व्यवस्था से आना होगा.

(06) कुछ शिक्षकों को विशेष केटेगरी में पृथक से पाठ्येत्तर गतिविधियों पर उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष रूप से अवार्ड दिया जायेगा । यदि आप केवल इस क्षेत्र में आवेदन कर रहे हैं तो निर्धारित क्षेत्र का चयन कर केवल उसी के बारे मे विवरण देना है.

(07) पिछले वर्षो के चयनित/अवार्डी शिक्षक किसी भी केटेगरी के लिए पुनः आवेदन न करें। Form भरने के बाद आपको हमारे समूह के WhatsApp group में add किया जाएगा।

(08) कुछ चुनिंदा शिक्षकों को हमारे आफ लाईन अवार्ड कार्यक्रम में लाईव प्रस्तुति का अवसर मिलेगा। इसकी सूचना अलग से जारी की जायेगी।

(09) ज्यादा आवेदन आने पर गुगल फार्म में सबमिट जानकारी के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा। साथ एडमिन टीम अपने थर्ड पार्टी सत्यापन टीम के आधार पर किन्हीं का नामांकन निरस्त कर सकती है।

(10) पाठ्येत्तर क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य होने पर कुछ नियमों में ढील दी जा सकती है जिस पर केवल समूह प्रमुख निर्णय लेंगे।

(11) नामांकन के पश्चात कांफ्रेंस काल या विडियो काल के माध्यम से इन्टरव्यू होगा, जिसमें सम्बंधित शिक्षकों से सम्पर्क कर फार्म के जानकारी एवं डाक्यूमेंट सत्यापन के आधार पर चयनित किया जायेगा। सर्वप्रथम अस्थायी चयन सूची जारी की जायेगी जिसमें प्रमाणीकरण के पश्चात अंतिम सूची जारी की जायेगी | आवश्यकतानुसार सूची को संशोधित किया जा सकता है |

(12) आवश्यकतानुसार पंजीकरण तिथि एवं परिणाम घोषणा तिथि में सुधार किया जा सकता है। सम्मान कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथि व आयोजन दिवस की संख्या चयन सूची के साथ जारी की जायेगी | किसी जिला अथवा ब्लाक से नामांकन न आने पर सिर्फ उसी जिला अथवा ब्लाक हेतु तिथि बढ़ाई जा सकती है |

(13) साक्षात्कार समिति, चयन समिति और नवाचारी गतिविधियाँ समूह के एडमिन टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा एवं कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी । (सर्व अधिकार सुरक्षित)

(14) यदि आप अवार्ड के लिए नामांकन कर रहें है तो समूह के उद्देश्यों के प्रति लगाव एवं व्हाट्स एप्प समूह में सक्रिय सहभागिता दिखनी चाहिए |

(15) किन्हीं भी आवेदक के द्वारा यदि चयन सूची या प्रक्रिया में हस्तक्षेप या चयन समिति-एडमिन टीम से वाद-विवाद किया जायेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

Terms and Conditions for All INDIA-

(1) This webinar/award is only for government and government-aided school teachers. Registration has to be done through Website only.
(1) यह वेबीनार/अवार्ड केवल शासकीय और शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों के लिए है। वेबसाईट के माध्यम से ही पंजीकरण किया जाना है।

(2) No fee of any kind is being charged for this program and no recommendation of any kind will be accepted.
(2) इस कार्यक्रम के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और न ही किसी भी प्रकार की सिफारिश मान्य होगी।

(3) Certificates and mementos to the selected teachers will be sent to their postal addresses on behalf of the group. 3 to 5 teachers will be selected from every state/UT.
(3) चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र और मेमेंटो उनके डाक पते पर समूह की ओर से प्रेषित किया जायेगा। हर राज्य/केंद्रशासित प्रदेश से 3 से 5 शिक्षक चयनित होंगे।

(4) A few selected teachers will get an opportunity to perform live in the national webinar.
(4) कुछ चुनिंदा शिक्षकों को राष्ट्रीय वेबीनार में लाइव प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।

(5) In case of more applications, shortlisting will be done based on form information. Teachers will then be contacted and selected on the basis of documents.
(5) ज्यादा आवेदन आने पर फार्म की जानकारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके शिक्षकों से संपर्क कर डॉक्यूमेंट के आधार पर चयन किया जायेगा।

(6) The decision of the selection committee and admin team of the GROUP will be binding and no claim or objection will be accepted.
(6) चयन समिति और समूह की एडमिन टीम का निर्णय सर्वमान्य होगा एवं कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।

(7) The Application Form has to be filled in Hindi or English only. It should be filled only once.
(7) आवेदन फार्म को केवल हिन्दी या अंग्रेजी में ही भरना है। आवेदन केवल एक बार ही करना है।

(8) Corrections in registration date and result declaration date can be made if required. Webinar date and duration will be announced along with the selection list.
(8) आवश्यकतानुसार पंजीकरण तिथि एवं परिणाम घोषित तिथि में सुधार किया जा सकता है। वेबीनार की तिथि एवं आयोजन दिवस चयन सूची के साथ जारी होगी।

(9) Do not fill the nomination form if you have been awarded by the PRESIDENT, GOVERNOR, or by our GROUP last year.
(9) राष्ट्रपति, राज्यपाल द्वारा या हमारे समूह द्वारा पिछले वर्ष सम्मानित शिक्षक इस बार नामांकन फार्म न भरें।

(10) If any applicant argues or interferes with the selection committee or admin team regarding the interview or selection list, legal action will be taken against them.
(10) यदि किसी आवेदक द्वारा साक्षात्कार या चयन सूची को लेकर चयन समिति या एडमिन टीम से विवाद किया गया, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2025 सूची:-

छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
पूरे भारत की सूचीClick Here
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2023 सूची:-

छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
पूरे भारत की सूचीClick Here
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2022 सूची:-

छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
पूरे भारत की सूचीClick Here
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2021 सूची:-

छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
पूरे भारत की सूचीClick Here
NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

सभी शिक्षकों को शेयर करें

3 Comments

  1. कोरोना काल में आन लाईन एवम् मोहल्ला क्लास के माध्यम से छात्रों को पठन पाठन से जुड़े रखना। शिक्षा के साथ ही छात्रों को अन्य कौशल विकास हेतु मोहल्ला क्लास में ही जानकार हस्त शिल्पी को आमन्त्रित कर छात्रों को छिन्न नामक जंगली घास से चटाई एवम् अन्य प्रकार की घास से झाडू बनाने की कला सिखाई गई।

  2. मैंने साठ बरस में अनुभव किया स्लाइड प्रोजेक्टर शिक्षको को रखना चाहिए।शिक्षण में लाभ होगा।
    सिम्पल पर वर्किंग ,प्रभावी।
    पेटेंट भी।
    स्लाइड्स भी बनाना आसान।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You cannot copy content of this page