NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2025-26 (राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025-26)

📘 आयोजक:– नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत
(भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह)

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2025-26 (राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025-26)

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2025-26 (राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025-26)

📘 Organizer:– NAVACHARI GATIVIDHIYAN SAMUH BHARAT
(Organized by India’s biggest and self motivated innovative teachers group,
connected with All states and union territories, operated by Government teachers)

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2025-26 (राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025-26)

National Innovation Education Ratna Award

Website LinkOpen
Award हेतु पंजीयन लिंकOpen
Award हेतु ManualOpen
Manual Video–Video Link
National Innovation Shiksha Ratn Award

छ्त्तीसगढ़ के लिए नियम एवं शर्ते –

NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2025-26

(राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025-26)

🟩 आयोजक- नवाचारी गतिविधियाँ समूह, भारत
(भारत के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं देश का सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह)

Organizer– Navachari Gatividhiyan Samuh, BHARAT(The only and the Country’s largest self-motivated Innovative Teacher group associated with all the States and Union Territories of India)

समय सारणी / TIME TABLE-

  • (1) पंजीकरण तिथि / Registration Date- 20 DECEMBER to 31 DECEMBER 2025
  • (2) आवेदन फार्म जांच / Application Form Scrutiny- 01 JANUARY to 03 JANUARY 2025
  • (3) साक्षात्कार तिथि / Interview Date- 04 JANUARY to 15 JANUARY 2026
  • (4) क्रॉस साक्षात्कार / Cross Interview- 16 JANUARY to 20 JANUARY 2026
  • (5) चयन सूची का सत्यापन / Selection List Verification- 21 JANUARY to 23 JANUARY 2026
  • (6) चयन सूची जारी / Selection List Release- 24 JANUARY to 25 JANUARY 2026
  • (7) सम्मान समारोह आयोजन तिथि / Award Program Date- First or Second week of FEBRUARY

नोट:- कृपया सभी नियमों को अच्छे से पढ़ने एवं अध्ययन करने के बाद ही इस अवार्ड के लिए पंजीयन एवं आवेदन करें। किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Note:- Please register and apply for this award only after reading and studying all the rules carefully. You yourself will be responsible for any kind of error.

📝 छत्तीसगढ़ राज्य के लिए नियम एवं शर्ते-

  1. यह सम्मान /अवार्ड केवल शासकीय, अर्धशासकीय और शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के लिए है ।
  2. इस अवार्ड के लिए पंजीकरण एवं आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया केवल हमारे website के माध्यम से ही किया जाना है । एक शिक्षक को केवल एक बार नामांकन एवं केवल एक बार ही आवेदन प्रपत्र भरना है साथही सभी जानकारी स्पष्ट भरी जानी है | हर पेज के सभी उत्तर भरने के बाद SAVE करते हुए आगे बढते जाना है । फाईलन सब्मिट के पूर्व PREVIEV को अच्छे से देख लेंगे ।
  3. छत्तीसगढ़ के उन्हीं शिक्षकों को यह अवार्ड दिया जायेगा जिन्हें अभी तक कोई भी विभागीय पुरस्कार नहीं मिला है या चयनित नही हुए है । राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण (शिक्षा दूत, ज्ञानदीप एवं शिक्षा श्री) प्राप्त या चयनित शिक्षक इस अवार्ड के लिए आवेदन ना करें। इसके अतिरिक्त जिन पर कोई विभागीय या कानूनी कार्यवाही कर दंडित किया गया है या कोई केस या जांच चल रहा है वो भी किसी भी कैटेगरी के लिए आवेदन ना करें । उपरोक्त सभी का सत्यापन जिला टीम करेंगी।
  4. हमारे समूह से पिछले वर्षों के चयनित/अवार्डी शिक्षक किसी भी केटेगरी के लिए पुनः आवेदन ना करें। साथ ही छत्तीसगढ़ एडमिन टीम के सदस्य इसमें नामांकन ना करें।
  5. इस कार्यक्रम/अवार्ड के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और ना ही किसी भी प्रकार की सिफारिश मान्य होगी । चयन होने के बाद भी कोई शुल्क नही देना है । छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को दो प्रकार की श्रेणी में अवार्ड प्रदान किया जायेगा। दोनो श्रेणी के नियम समान रहेंगे ।
  6. प्रथम श्रेणी (मुख्य श्रेणी)– सम्मान की मुख्य श्रेणी में छत्तीसगढ़ के सभी 146 विकास खण्डों से 1-1 शिक्षकों को चयनित कर अवार्ड प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण (शिक्षा दूत, ज्ञानदीप एवं शिक्षा श्री) प्राप्त या चयनित शिक्षक इस अवार्ड के लिए आवेदन ना करें। साथ ही हमारे समूह गत से वर्षो के अवार्डी एवं एडमिन टीम नामांकन ना करें ।
  7. द्वितीय श्रेणी (विशेष श्रेणी)– प्राप्त आवेदन में से ही कुछ शिक्षकों को विशेष श्रेणी में पृथक से पाठ्येत्तर गतिविधियों पर उत्कृष्ट कार्य करने पर विशेष रूप से अवार्ड दिया जायेगा । राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण (शिक्षा दूत, ज्ञानदीप एवं शिक्षा श्री) प्राप्त या चयनित शिक्षक इस अवार्ड के लिए आवेदन ना करें। साथ ही हमारे समूह से गत वर्षो के अवार्डी एवं एडमिन टीम नामांकन ना करें । पाठ्येत्तर क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य होने किसी के चयन का निर्णय केवल समूह प्रमुख लेंगे ।
  8. Form भरने के बाद आपको हमारे समूह के WhatsApp Group में add किया जाएगा । किसी विकास खंड से केवल 01 नामांकन होना किसी के चयन की गारंटी नही है । हमारे चयन समिति द्वारा तय मापदंड पर खरा उतरने एवं उत्कृष्ट कार्यो के होने पर ही चयन किया जायेगा ।
  9. आनलाईन पंजीयन के पश्चात Login कर आवेदन फार्म के सभी पेज की जानकारी एवं प्रश्नो के उत्तर को अच्छे से भरना है । फाईनल सब्मिट करने पर आपको एक PDF डाऊनलोड करने का आप्शन मिलेगा जिसे डाउनलोड करना होगा, जिसमें आपके आवेदन की समस्त जानकारी होगी ।
  10. आवेदन के बाद हमारी साक्षात्कार टीम आपसे फोन के माध्यम से सम्पर्क करेगी । इस समूह से जुड़े सभी सदस्य शासकीय विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक है जो स्व-प्रेरणा से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है । इस समूह का संचालन, क्रियान्वयन, योजना निर्माण सहित सम्मान समारोह का समस्त आर्थिक व्यय भी शिक्षकों के द्वारा ही किया जा है । अत: साक्षात्कार टीम से शिक्षकीय गरिमा के अनुरूप संवाद एवं व्यवहार करेंगे । आवेदक के द्वारा कोई सकरात्मक प्रतिक्रिया नही मिलने पर संबंधित के आवेदन को खारिज किया जा सकता है ।(
  11. सम्पर्क होने के बाद साक्षात्कार टीम को आवेदक को अपने आवेदन प्रपत्र का पीडीएफ फाईल, अपने उत्तर के समर्थन मे डाक्यूमेंट सहित आवेदक एवं प्रस्तावक के हस्ताक्षर युक्त घोषणा पत्र उपलब्ध करानी होगी तभी आवेदक को साक्षात्कार के लिए तिथि एवं समय प्रदान किया जायेगा ।
  12. फाईनल सब्मिट करने के बाद जो आवेदन प्रपत्र का जो PDF डाऊनलोड होगा, उसके अंतिम पेज में एक घोषणा पत्र रहेगा । उस पेज मे आवेदक सहित एक प्रस्तावक की जानकारी रहेगी जिनका बाद में हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी । अत: आनलाईन आवेदन के पूर्व या बाद एक प्रस्तावक से अनिवार्य रूप चर्चा कर लेंगे ताकि इस अवार्ड कार्यक्रम की जानकारी देकर आप अपने फार्म में उनके हस्ताक्षर ले सके । आवेदक उस घोषणा पत्र को साक्षात्कार टीम को आनलाईन प्रेषित करेंगे । प्रस्तावक कौन हो सकते है उनकी जानकारी नीचे के बिन्दु मे है ।
  13. प्रस्तावक का मापदंड–
    • (A) सहायक शिक्षक के लिए-स्वयं की संस्था के प्रधान पाठक/किसी अन्य संस्था PS या MS के प्रधान पाठक/शैक्षिक समन्वयक/संकुल प्राचार्य/कोई अन्य प्राचार्य/बीईओ/डीईओ (कोई एक)
    • (B) प्रधान पाठक PS के लिए- किसी अन्य संस्था PS या MS के प्रधान पाठक/शैक्षिक समन्वयक/संकुल प्राचार्य/कोई अन्य प्राचार्य/बीईओ/डीईओ (कोई एक)
    • (C) शिक्षक या उ.व.शि. के लिए- स्वयं की संस्था के प्रधान पाठक/किसी अन्य संस्था MS के प्रधान पाठक/शैक्षिक समन्वयक/संकुल प्राचार्य/कोई अन्य प्राचार्य/बीईओ/डीईओ (कोई एक)
    • (D) प्रधान पाठक MS के लिए- अन्य संस्था MS के प्रधान पाठक/शैक्षिक समन्वयक/संकुल प्राचार्य/कोई अन्य प्राचार्य/बीईओ/डीईओ (कोई एक)
    • (E) शैक्षिक समन्वयक के लिए- स्वयं की संस्था के प्रधान पाठक/किसी अन्य संस्था MS के प्रधान पाठक/कोई अन्य शैक्षिक समन्वयक/संकुल प्राचार्य/कोई अन्य प्राचार्य/बीईओ/डीईओ (कोई एक)
    • (F) व्याख्याता के लिए- स्वयं की संस्था के प्राचार्य/या प्रभारी प्राचार्य/किसी अन्य संस्था प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य/कोई समकक्ष व्याख्याता/डीईओ (कोई एक)
    • (G) प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य के लिए- किसी अन्य संस्था के प्राचार्य या प्रभारी प्राचार्य/डीईओ (कोई एक)
  14. आनलाईन नामांकन एवं आवेदन प्रपत्र भरने एवं सम्पर्क हो जाने के पश्चात कांफ्रेंस कॉल या वीडियो कॉल के माध्यम से आवेदक का साक्षात्कार होगा, जिसमें संबंधित शिक्षकों से फॉर्म की जानकारी, समर्थित डॉक्यूमेंट, साक्षात्कार के दौरान दिये गये उत्तर एवं हमारे टीम के थर्ड पार्टी सत्यापन के आधार पर चयन किया जायेगा । आवश्यकता होने पर किसी आवेदक का क्रास इंटरव्यू भी लिया जा सकता है । सर्वप्रथम अस्थायी चयन सूची जारी की जायेगी, जिसमें प्रमाणीकरण के पश्चात अंतिम सूची जारी की जायेगी । आवश्यकतानुसार सूची को संशोधित किया जा सकता है। यदि किन्ही आवेदक की कोई जानकारी गलत पाई जाती है तो उनके चयन को निरस्त भी किया जा सकता है।
  15. छत्तीसगढ़ के चयनित शिक्षकों को ऑफलाइन सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमाणपत्र, मेमेंटो एवं अन्य सामाग्री प्रत्यक्ष रूप से भेंट कर सम्मानित किया जायेगा । अवार्ड कार्यक्रम के दिन आवास एवं भोजन की व्यवस्था नवाचारी गतिविधियाँ टीम द्वारा की जायेगी । कार्यक्रम स्थल में आपको स्वयं के साधन/व्यवस्था से आना- जाना होगा ।
  16. कुछ चुनिंदा शिक्षकों को हमारे ऑफलाइन अवार्ड कार्यक्रम में अपने द्वारा विद्यालय में किये जा रहे कार्यो की लाइव प्रस्तुति का अवसर मिलेगा । इसकी सूचना अलग से प्रदान की जायेगी ।
  17. बहुत ज्यादा आवेदन आने पर website मे फॉर्म के सबमिट जानकारी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । अत: सभी प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सावधानीपूर्वक भरें । साथ ही एडमिन टीम अपनी थर्ड पार्टी सत्यापन टीम के आधार पर किसी का भी नामांकन निरस्त कर सकती है ।
  18. पंजीकरण तिथि एवं परिणाम घोषणा तिथि सहित अन्य समय सारणी में आवश्यकतानुसार सुधार किया जा सकता है । सम्मान समारोह कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथि व आयोजन दिवस की संख्या चयन सूची के साथ या उसके बाद जारी किया जायेगी । यदि किसी जिला अथवा विकास खण्ड से नामांकन नही होता तो केवल उसी जिला अथवा विकास खण्ड हेतु पंजीयन तिथि बढ़ाई जा सकती है ।
  19. यदि आप इस अवार्ड के लिए नामांकन कर रहे हैं तो इस समूह के उद्देश्यों की जानकारी आपको होनी चाहिए, साथ ही समूह के प्रति लगाव एवं व्हाट्सएप समूह में सक्रिय सहभागिता दिखनी चाहिए । आवेदन के पूर्व हमारे समूह की जानकारी आप वेबसाईट के माध्यम के अध्ययन कर सकते है ।
  20. साक्षात्कार समिति, चयन समिति और नवाचारी गतिविधियाँ समूह की एडमिन टीम का निर्णय अंतिम एवम् सर्वमान्य होगा और कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होगी । यदि किन्हीं भी आवेदक के द्वारा चयन सूची या अवार्ड प्रक्रिया में हस्तक्षेप या चयन समिति / एडमिन टीम से वाद-विवाद किया जायेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।(सर्व अधिकार सुरक्षित)

I have read and agree to all the above Terms and Conditions.

मैने उपरोक्त सभी नियम एवं शर्तो को पढ़ा है और समहत हूँ।

    राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2026 सूची:-

    छत्तीसगढ़ की सूचीIn Process…..hello
    पूरे भारत की सूचीIn Process…..hello
    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2025 सूची:-

    छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
    पूरे भारत की सूचीClick Here
    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2023 सूची:-

    छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
    पूरे भारत की सूचीClick Here
    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2022 सूची:-

    छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
    पूरे भारत की सूचीClick Here
    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न अवार्डी शिक्षक 2021 सूची:-

    छत्तीसगढ़ की सूचीClick Here
    पूरे भारत की सूचीClick Here
    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD, NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD

    3 thoughts on “NATIONAL INNOVATIVE SHIKSHA RATN AWARD cum NATIONAL EDUCATIONAL CONFLUENCE 2025-26 (राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025-26)”

    1. कोरोना काल में आन लाईन एवम् मोहल्ला क्लास के माध्यम से छात्रों को पठन पाठन से जुड़े रखना। शिक्षा के साथ ही छात्रों को अन्य कौशल विकास हेतु मोहल्ला क्लास में ही जानकार हस्त शिल्पी को आमन्त्रित कर छात्रों को छिन्न नामक जंगली घास से चटाई एवम् अन्य प्रकार की घास से झाडू बनाने की कला सिखाई गई।

      प्रतिक्रिया
    2. मैंने साठ बरस में अनुभव किया स्लाइड प्रोजेक्टर शिक्षको को रखना चाहिए।शिक्षण में लाभ होगा।
      सिम्पल पर वर्किंग ,प्रभावी।
      पेटेंट भी।
      स्लाइड्स भी बनाना आसान।

      प्रतिक्रिया

    Leave a Comment

    You cannot copy content of this page