UDISE Plus 2024-25 : how to update school profile

UDISE Plus में School Profile (शाला विवरण ) अपडेट करना होता है जिसमें स्कूल प्रोफाइल के तहत स्थान , संरचना , प्रबंधन व शिक्षा का माध्यम को update करना है |

UDISE Plus में School Profile (शाला विवरण ) कैसे अपडेट करें

Udise Plus 2024-25 में स्कूल प्रोफाइल Finished का Option आ गया है। Udise Plus के School login कर School Profile को Finished कर सकते हैं । इसके बाद स्कूल प्रोफाइल फ्रिज हो जाएगा । नीचे Step by Step Process को देखें….

Step 1 :- नीचे दिये गये लिंक से Login करना है ।

Step 2 :- Login पश्चात सबसे नीचे 15 नम्बर बिन्दु पर हमें School Certificate का विकल्प दिखाई देगा । उसको Touch करने पर नीचे Screen shot की तरह विकल्प दिखाई देगा ।

Step 3 :- अब दिये गये विकल्प में हमें एक Note लिख देना कि हमनें सारी जानकारी सही सही भरी है और Submit कर देंगे । जिससे आपका School Profile Finalised हो जायेगा ।

Step 4 :- अब आप अपने स्कूल का Complete DRC certificate व School Report Download कर सकते हैं ।

School Profile Entry linkOpen
Udise plus data एन्ट्री फार्मेटOpen
UDISE Plus में School Profile

UDISE Plus में School Profile (शाला विवरण ) कैसे अपडेट करें

UDISE Plus में School Profile
UDISE Plus में School Profile
School Profile Entry linkOpen
Udise plus data एन्ट्री फार्मेटOpen
UDISE Plus में School Profile
UDISE Plus में School Profile
UDISE Plus में School Profile

खंड 1 – स्कूल प्रोफाइल ( स्थान , संरचना , प्रबंधन व शिक्षा का माध्यम )

UDISE Plus में School Profile
UDISE Plus में School Profile

स्कूल बेसिक प्रोफाइल {1.1 से 1.59}-

1.1 से 1.23 तक Edit नहीं होगा | आवश्यक सुधार के लिये Block Operator से संपर्क करें |

भाषा और अन्य{1.24 से 1.36}-

1.24 – स्कूल में बच्चों द्वारा पढ़े जाने वाले विभिन्न विषयों में बच्चों की संख्या (कुल दर्ज संख्या) को लिखना है।

1.30 – क्या स्कूल में pre vocational पाठ्यक्रम संचालित है | यहाँ Block से selected स्कूलों को 10000 रू. कि राशि जारी कि गयी है उनको ये भरना है |

1.34 – पिछले सत्र 2023-24 में लगने वाले शाला दिवसों की संख्या को लिखना। सत्र 2023-24 कुल स्कूल दिवस -………… दिन होगा |

आंगनवाड़ी, SMC/SMDC {1.37 से 1.52}-

1.44 (क)- क्या स्कूल निर्माण समिति (School Building Committee) का गठन किया गया है? =>शाला भवन व परिवेश के किये समिति गठन के बारे में जानकारी देना है |

(ख) क्या स्कूल ने अपनी अकादमिक समिति (Academic Committee) का गठन किया है? शाला भवन व परिवेश के किये समिति गठन के बारे में जानकारी देना है | =>यह समिति शाला के मूल्यांकनकर्ता के रूप में कार्य करेगा।

(ग) क्या स्कूल ने अपने अभिभावक-अध्यापक संस्था (PTA) का गठन किया है? हाँ

1.47- एक ही परिसर में बहुत सारे स्कूल स्थित हों जिनका UDISE अलग अलग हों की स्थिति में |

1.52- पिछले शैक्षणिक वर्ष में स्कूल में परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन की कुल संख्या | सत्र 2023-24 कुल स्कूल दिवस – …………. दिन होगा | प्रति सप्ताह-6 दिवस व प्रति माह- 24 दिवस होगा |

ग्रेडेड पूरक सामग्री (पिछले शैक्षणिक वर्ष के लिए){1.53}-

1.53.1.1 – वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2024-25) में पाठ्यपुस्तकें जून-2024 में प्राप्त हुईं|

1.53.3 -क्या स्कूल को पिछले शैक्षणिक वर्ष में ग्रेडेड पूरक सामग्री(TLM) प्राप्त हुई है? =>जो शिक्षक को उसकी प्रस्तुति को मूर्त, प्रभावी, दिलचस्प, सार्थक और प्रेरणादायक बनाने में मदद करती हैं।

1.53.3.1 -श्रेणीबद्ध अनुपूरक सामग्री उपलब्ध – शिक्षार्थियों को किसी दिए गए पाठ से जानकारी को समझने या आत्मसात करने में सक्षम बनाती हैं।

शिक्षण, अधिगम {1.54}-

1.54.2 – कुल सृजित सीखने के परिणाम आधारित मूल्यांकन मदों की संख्या – प्रत्येक कक्षा के लिये 8-10 अधिगम निर्धारित है आप कक्षा अनुसार अधिगम कि संख्या ले सकते हैं |

1.54.5 -सीखने के परिणामों में पहचाने गए हार्ड स्पॉट की कुल संख्या – इसका तात्पर्य यह है कि ज्ञान प्राप्त करने और सीखने के बाद आपको जो परिणाम मिले हैं, परिणामों में अभी भी कठिनाई कहाँ हैं।

स्कूल सुरक्षा {1.55.1 से 1.55.20}-

शाला सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं कि भौतिक स्थिति अनुसार जानकारी भरें |

प्राप्तियां और व्यय {1.56 से 1.59}-

1.56.1- संयुक्त अनुदान में विद्यालय को प्राप्त सत्र 2023-24 में नीचे दिए गये क्र.1 से 6 तक के अनुदान को जोड़कर लिखना है |

(1) शाला अनुदान राशि दर्ज संख्या अनुसार-

  • 01 से 30 तक – @10000.00
  • 31 से 100 तक – @25000.00
  • 101 से 250 तक – @50000.00
  • 251 से 1000 तक – @75000.00
  • 1000 से अधिक – @100000.00

(2) कम्युनिटी मोबालाईजेशन –

  • प्राथमिक- ₹ 400
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 400
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 400

(3) यूथ व ईको क्लब –

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 3000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000

(4) SMC/SMDC मद-

  • प्राथमिक- ₹ 1600
  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 1600
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1600 + ₹ 300

(5) रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मद

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 15000
  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 15000

(6) RAA(राष्ट्रीय अविष्कार अभियान) मद

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000
  • प्रति संकुल- ₹ 5000

(7) Innovation Project (Selected MS)

  • पूर्व माध्यमिक- ₹ 10000

(8) ICT and Smart Class

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 38000

(9) Optical Fiber Net (Selected HS/HSS)

  • हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 17110

(10) अंगना म शिक्षा (FLN)

  • प्राथमिक- ₹ 883

(11) सामाजिक अकेक्षण (FLN)

  • प्राथमिक- ₹ 400

(12) बालवाड़ी मद (Selected PS)

  • प्राथमिक- ₹ 7500

खंड 2 – भौतिक सुविधाएं, उपकरण, कम्प्युटर और डिजिटल पहल (कक्ष, ICT, भौतिक सुविधा)

कक्षा कक्ष

शाला के भौतिक संसाधन के बारे में जानकारी देनी है |

  • 2.4- (क)निर्देशात्मक उद्देश्यों के लिए कक्षा कक्ष अर्थात पढ़ाने के लिये उपयोग में लाने वाले कक्षा की संख्या |
  • 2.4- (ख)स्थिति के अनुसार पठन कक्षा का ब्यौरा अर्थात पढ़ाने के लिये उपयोग में लाने वाले कक्षा की स्थिति |
  • 2.6- स्कूल में उपलब्ध पठन कक्षा को छोड़कर अन्य कमरों की कुल संख्या |

शौचालय की सुविधा

शाला के शौचालय के बारे में जानकारी देनी है |

2.7- क्या शौचालय में भस्मक(सेनेटरी पेड के उचित निपटारे की व्यवस्था है|)

स्कूलों में भौतिक सुविधाएं और उपकरण

स्कूलों में भौतिक सुविधाएं और उपकरण व संसाधन के बारे में जानकारी अपडेट करना है |

आईसीटी और डिजिटल पहल

स्कूलों में उपकरण व संसाधन के बारे में जानकारी अपडेट करना है |

इन्हें भी पढ़ें :-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page