UDISE Plus में School Profile (शाला विवरण ) अपडेट करना होता है जिसमें स्कूल प्रोफाइल के तहत स्थान , संरचना , प्रबंधन व शिक्षा का माध्यम को update करना है |
UDISE Plus में School Profile (शाला विवरण ) कैसे अपडेट करें
खंड 1 – स्कूल प्रोफाइल ( स्थान , संरचना , प्रबंधन व शिक्षा का माध्यम )
स्कूल बेसिक प्रोफाइल {1.1 से 1.59}-
1.1 से 1.23 तक Edit नहीं होगा | आवश्यक सुधार के लिये Block Operator से संपर्क करें |
भाषा और अन्य{1.24 से 1.36}-
1.24 – स्कूल में बच्चों द्वारा पढ़े जाने वाले विभिन्न विषयों में बच्चों की संख्या (कुल दर्ज संख्या) को लिखना है।
1.30 – क्या स्कूल में pre vocational पाठ्यक्रम संचालित है | यहाँ Block से selected स्कूलों को 10000 रू. कि राशि जारी कि गयी है उनको ये भरना है |
1.34 – पिछले सत्र 2023-24 में लगने वाले शाला दिवसों की संख्या को लिखना। सत्र 2023-24 कुल स्कूल दिवस -………… दिन होगा |
आंगनवाड़ी, SMC/SMDC {1.37 से 1.52}-
1.44 (क)- क्या स्कूल निर्माण समिति (School Building Committee) का गठन किया गया है? =>शाला भवन व परिवेश के किये समिति गठन के बारे में जानकारी देना है |
(ख) क्या स्कूल ने अपनी अकादमिक समिति (Academic Committee) का गठन किया है? शाला भवन व परिवेश के किये समिति गठन के बारे में जानकारी देना है | =>यह समिति शाला के मूल्यांकनकर्ता के रूप में कार्य करेगा।
(ग) क्या स्कूल ने अपने अभिभावक-अध्यापक संस्था (PTA) का गठन किया है? हाँ
1.47- एक ही परिसर में बहुत सारे स्कूल स्थित हों जिनका UDISE अलग अलग हों की स्थिति में |
1.52- पिछले शैक्षणिक वर्ष में स्कूल में परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन की कुल संख्या | सत्र 2023-24 कुल स्कूल दिवस – …………. दिन होगा | प्रति सप्ताह-6 दिवस व प्रति माह- 24 दिवस होगा |
ग्रेडेड पूरक सामग्री (पिछले शैक्षणिक वर्ष के लिए){1.53}-
1.53.1.1 – वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2024-25) में पाठ्यपुस्तकें जून-2024 में प्राप्त हुईं|
1.53.3 -क्या स्कूल को पिछले शैक्षणिक वर्ष में ग्रेडेड पूरक सामग्री(TLM) प्राप्त हुई है? =>जो शिक्षक को उसकी प्रस्तुति को मूर्त, प्रभावी, दिलचस्प, सार्थक और प्रेरणादायक बनाने में मदद करती हैं।
1.53.3.1 -श्रेणीबद्ध अनुपूरक सामग्री उपलब्ध – शिक्षार्थियों को किसी दिए गए पाठ से जानकारी को समझने या आत्मसात करने में सक्षम बनाती हैं।
शिक्षण, अधिगम {1.54}-
1.54.2 – कुल सृजित सीखने के परिणाम आधारित मूल्यांकन मदों की संख्या – प्रत्येक कक्षा के लिये 8-10 अधिगम निर्धारित है आप कक्षा अनुसार अधिगम कि संख्या ले सकते हैं |
1.54.5 -सीखने के परिणामों में पहचाने गए हार्ड स्पॉट की कुल संख्या – इसका तात्पर्य यह है कि ज्ञान प्राप्त करने और सीखने के बाद आपको जो परिणाम मिले हैं, परिणामों में अभी भी कठिनाई कहाँ हैं।
स्कूल सुरक्षा {1.55.1 से 1.55.20}-
शाला सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं कि भौतिक स्थिति अनुसार जानकारी भरें |
प्राप्तियां और व्यय {1.56 से 1.59}-
1.56.1- संयुक्त अनुदान में विद्यालय को प्राप्त सत्र 2023-24 में नीचे दिए गये क्र.1 से 6 तक के अनुदान को जोड़कर लिखना है |
(1) शाला अनुदान राशि दर्ज संख्या अनुसार-
- 01 से 30 तक – @10000.00
- 31 से 100 तक – @25000.00
- 101 से 250 तक – @50000.00
- 251 से 1000 तक – @75000.00
- 1000 से अधिक – @100000.00
(2) कम्युनिटी मोबालाईजेशन –
- प्राथमिक- ₹ 400
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 400
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 400
(3) यूथ व ईको क्लब –
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 3000
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000
(4) SMC/SMDC मद-
- प्राथमिक- ₹ 1600
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 1600
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 1600 + ₹ 300
(5) रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण मद
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 15000
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 15000
(6) RAA(राष्ट्रीय अविष्कार अभियान) मद
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 5000
- प्रति संकुल- ₹ 5000
(7) Innovation Project (Selected MS)
- पूर्व माध्यमिक- ₹ 10000
(8) ICT and Smart Class
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 38000
(9) Optical Fiber Net (Selected HS/HSS)
- हाई/हायर सेकेण्डरी – ₹ 17110
(10) अंगना म शिक्षा (FLN)
- प्राथमिक- ₹ 883
(11) सामाजिक अकेक्षण (FLN)
- प्राथमिक- ₹ 400
(12) बालवाड़ी मद (Selected PS)
- प्राथमिक- ₹ 7500
खंड 2 – भौतिक सुविधाएं, उपकरण, कम्प्युटर और डिजिटल पहल (कक्ष, ICT, भौतिक सुविधा)
कक्षा कक्ष
शाला के भौतिक संसाधन के बारे में जानकारी देनी है |
- 2.4- (क)निर्देशात्मक उद्देश्यों के लिए कक्षा कक्ष अर्थात पढ़ाने के लिये उपयोग में लाने वाले कक्षा की संख्या |
- 2.4- (ख)स्थिति के अनुसार पठन कक्षा का ब्यौरा अर्थात पढ़ाने के लिये उपयोग में लाने वाले कक्षा की स्थिति |
- 2.6- स्कूल में उपलब्ध पठन कक्षा को छोड़कर अन्य कमरों की कुल संख्या |
शौचालय की सुविधा
शाला के शौचालय के बारे में जानकारी देनी है |
2.7- क्या शौचालय में भस्मक(सेनेटरी पेड के उचित निपटारे की व्यवस्था है|)
स्कूलों में भौतिक सुविधाएं और उपकरण
स्कूलों में भौतिक सुविधाएं और उपकरण व संसाधन के बारे में जानकारी अपडेट करना है |
आईसीटी और डिजिटल पहल
स्कूलों में उपकरण व संसाधन के बारे में जानकारी अपडेट करना है |
इन्हें भी पढ़ें :-
- UDISE Plus में School Profile (शाला विवरण ) कैसे अपडेट करें
- UDISE Plus में Teacher Profile ( शिक्षक विवरण ) कैसे अपडेट करें
- UDISE Plus में Student Profile (छात्र विवरण ) कैसे अपडेट करें
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में BRCC के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .