CG e District : अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें

Chhattisgarh SC/ST Cast Certificate Online Application

Chhattisgarh SC/ST Cast Certificate Online Application– CG e District के माध्यम से छत्तीसगढ़ निवासी हेतु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन तथा प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जाती है CG e District पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे आय, जाति, निवास को मिलाकर कुल 87 प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है । इस प्रकार CG e District राज्य में इ – गवर्नेंस को स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । CG e District के माध्यम से राज्य अपने निवासी हेतु प्रमुख सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान कर गुड गवर्नेंस का परिचय दे रहा है जिसमें निश्चित तय समय सीमा में के अंदर प्रकरण का निराकरण होता है जो राज्य में फैले भ्रष्टाचार में कमी लाने में अति सहायक है ।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु आवेदन भी CG e District पोर्टल के माध्यम से किया जाता है जिसके लिए सर्प्रथम आपको नागरिक पंजीयन या यूजर रजिस्ट्रेशन करना होता है यूजर रजिस्ट्रेशन की बिना आप cg e District द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं इसलिए सबसे पहले आप को यूजर रजिस्ट्रेशन करना चाहिए यूजर रजिस्ट्रेशनएवं CG e District द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Chhattisgarh SC/ST Cast Certificate Online – योग्यता :

  1. आवेदक छत्तीसगढ़ का नागरिक होना चाहिए ।
  2. उसके माता पिता/पूर्वज 1950 के पूर्व छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी हो ।
  3. जहां वह रह रहा है , वहां का सामान्य निवासी हो ।
  4. आवेदकअनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समुदाय या वर्ग के अंतर्गत आता हो ।
  5. पहचान पत्र ।

आवश्यक दस्तावेज़

  1. नागरिकता के लिए ।
  2. स्थाई निवास के लिए ।
  3. अस्थाई निवास के लिए ।
  4. श्रेणी(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ) पहचान ।
  5. पहचान के लिए ।

STEP 1: अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र पंजीयन के लिए CG e District पोर्टल पर जाना होगा विजिट करने के लिए यहाँ क्लिक करें । अब लॉगिन सेक्शन में नागरिक टैब पर क्लिक करें ।

CG e District
CG e District

STEP 2:  लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें यदि लॉगिन आईडी पासवर्ड नहीं है तो यहाँ  क्लिक करें

CG e District
CG e District

STEP 3: अब दी हुयी सेवाओं में से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन को सूची में ढूंढें जो की 9वें पेज में है अब अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र के सामने ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।

CG-e-District
CG-e-District

STEP 4: अब दिए हुए निर्देशों एवं आवश्यक दस्तावेजों की सूची को देखें और पढ़ें तथा निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ें और आवेदक की बुनियादी जानकारी को दर्ज करें ।

दस्तावेज़ प्रकार सहायक दस्तावेज
जाति का प्रमाणअधिकार अभिलेख
अन्य राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति प्रमाणपत्र
असमर्थता / अनुपलब्धता का प्रमाण
आवेदक को या उसके किसी परिवारजन को जारी हुआ जाति प्रमाण पत्र
जन्म सुचना प्रपत्र
जमाबंदी
दाखिल / ख़ारिज पंजी
पिता / अभिभावक की सेवा प्रमाण पत्र / पहचान पत्र
प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र
प्राथमिक शाला या जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्राथमिक शाला द्वारा जारी स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
मिसल
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
सरपंच / पार्षद / विधायक / साँसद से जाति प्रमाण-पत्र
1931 का जनगणना पंजी
1949 का नागरिक पंजी
शपथ पत्रशपथ पत्र
वंशावलीवंशावली
ग्राम सभा प्रस्ताव(ग्रामीण क्षेत्र के निवासी के लिए)ग्राम सभा प्रस्ताव(ग्रामीण क्षेत्र के निवासी के लिए)
मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 (क्रमांक 26-सन 2000 की धारा 67 के अधीन छ. ग. राज्य संवर्ग आबंटन ) का प्रमाणमध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 (क्रमांक 26-सन 2000 की धारा 67 के अधीन छ. ग. राज्य संवर्ग आबंटन ) का प्रमाण

STEP 5: बुनियादी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें किसी भी जानकारी या तथ्यों को गलत दर्ज करने की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे । जानकारी दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को सेव करते हुए प्रक्रिया को पूर्ण करें तथा भुगतान करें । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र हेतु अधिकतम 15 दिवस का समय तय किया गया है तय समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र पोर्टल में प्राप्त कर सकेंगे ।

CG E District की सेवाओं हेतु पंजीयन

सेवाओं हेतु पंजीयन कैसे करें ?

मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें ?

आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Scroll to Top