Assessment Register 2023-24 : परीक्षाफल पंजी का संधारण कैसे करें ?

Spread the love

Assessment Register (परीक्षाफल पंजी) : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिये आकलन एवं मूल्यांकन निर्धारण संबंधी दिशा निर्देश जारी किया गया है । जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षाफल पंजी संधारण संबंधी विवरण नीचे दिया जा रहा है ।

इस निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 8 के लिए आकलन एवं ग्रेडिंग सिस्टम के तहत पूरे सत्र में 6 मासिक आकलन के अतिरिक्त त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन किए जाएंगे।

परीक्षाफल पंजी का संधारण

परीक्षाफल पंजी कक्षा 1ली-2री

परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register
परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register

कक्षा 1ली-2री मासिक आकलन विवरण Section कैसे भरें ?

  • सत्र-2024-25 कक्षा 1ली-2री में कुल 6 मासिक आकलन होना है।
  • जिसमें लिखित व मौखिक शामिल है।
  • 15(लिखित)+10(प्रोजेक्ट) कुल 25 अंक होंगे।
  • लिखित 15 X 3 विषय = 45 अंक।
  • प्रोजेक्ट 10 X 3 विषय = 30 अंक।
  • कुल 75-75 अंक के 6 मासिक आकलन होंगे।
  • कक्षा 1ली से 2री का समग्र रिपोर्ट कार्ड भी भरना है जिसका विवरण हमारे वेबसाइट में दिया गया है।

कक्षा 1ली-2री सत्रीय आकलन विवरण Section कैसे भरें ?

  • सत्र 2024-25 कक्षा 1ली-2री में कुल 3 सत्रीय आकलन (त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन) होना है।
  • जिसमें लिखित व प्रोजेक्ट शामिल है।
  • 30(लिखित)+20(प्रोजेक्ट) कुल 50 अंक होंगे।
  • लिखित 30 X 3 विषय = 90 अंक।
  • मौखिक 20 X 3 विषय = 60 अंक।
  • कुल 150-150 अंक के 3 सत्रीय आकलन होंगे।
  • समेकित योग / ग्रेड का निर्धारण त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन के आधार पर करना है।
  • भावात्मक साइकोमीटर क्षेत्र का भी ग्रेड देना है।
  • माहवार उपस्थिति का संधारण भी परीक्षाफल पंजी में करना है।

परीक्षाफल पंजी कक्षा 3री-5वीं

परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register
परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register

3री-5वीं मासिक आकलन विवरण Section कैसे भरें ?

  • सत्र-2024-25 कक्षा 3री-5वीं में कुल 6 मासिक आकलन होना है।
  • जिसमें लिखित व मौखिक शामिल है।
  • 20(लिखित)+05(प्रोजेक्ट) कुल 25 अंक होंगे।
  • लिखित 20 X 4 विषय = 80 अंक।
  • प्रोजेक्ट 05 X 4 विषय = 20 अंक।
  • कुल 100-100 अंक के 6 मासिक आकलन होंगे।
  • कक्षा 3री का समग्र रिपोर्ट कार्ड भी भरना है जिसका विवरण हमारे वेबसाइट में दिया गया है।

3री-5वीं सत्रीय आकलन विवरण Section कैसे भरें ?

  • सत्र 2024-25 कक्षा 3री-5वीं में कुल 3 सत्रीय आकलन (त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन) होना है।
  • जिसमें लिखित व प्रोजेक्ट शामिल है।
  • 30(लिखित)+20(प्रोजेक्ट) कुल 50 अंक है।
  • लिखित 30 X 3 विषय = 90 अंक।
  • मौखिक 20 X 3 विषय = 60 अंक।
  • कुल 150 अंक का 3 सत्रीय आकलन होंगे।
  • समेकित योग / ग्रेड का निर्धारण त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन के आधार पर करना है।
  • भावात्मक साइकोमीटर क्षेत्र का भी ग्रेड देना है।
  • माहवार उपस्थिति का संधारण भी परीक्षाफल पंजी में करना है।

परीक्षाफल पंजी कक्षा 6वीं-8वीं

परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register
परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register

कक्षा 6वीं-8वीं मासिक आकलन विवरण Section कैसे भरें ?

  • सत्र-2024-25 कक्षा 6वीं-8वीं में कुल 6 मासिक आकलन होना है।
  • जिसमें लिखित व मौखिक शामिल है।
  • 20(लिखित)+05(प्रोजेक्ट) कुल 25 अंक होंगे।
  • लिखित 20 X 6 विषय = 120 अंक।
  • प्रोजेक्ट 05 X 6 विषय = 30 अंक।
  • कुल 150-150 अंक के 6 मासिक आकलन होंगे।

कक्षा 6वीं-8वीं सत्रीय आकलन विवरण Section कैसे भरें ?

  • सत्र 2024-25 कक्षा 6वीं-8वीं में कुल 3 सत्रीय आकलन (त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन) होना है।
  • जिसमें लिखित व प्रोजेक्ट शामिल है।
  • 80(लिखित)+20(प्रोजेक्ट) कुल 100 अंक होंगे।
  • लिखित 80 X 6 विषय = 480 अंक।
  • मौखिक 20 X 6 विषय = 120 अंक।
  • कुल 600-600 अंक का 3 सत्रीय आकलन होंगे।
  • समेकित योग / ग्रेड का निर्धारण त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक व वार्षिक आकलन के आधार पर करना है।
  • भावात्मक साइकोमीटर क्षेत्र का भी ग्रेड देना है।
  • माहवार उपस्थिति का संधारण भी परीक्षाफल पंजी में करना है।
अवकाश – छत्तीसगढ़ राजपत्र -2023Open
दिपावली, दशहरा व शीतकालीन अवकाश Open
प्राथमिक स्कूल पाठ्यक्रम 2023-24Open
मिडिल स्कूल पाठ्यक्रम 2023-24Open
शैक्षणिक कैलेण्डर 2023-24Open
School Calendar December

कक्षावार ग्रेड चार्ट विवरण:-

कक्षाग्रेड चार्ट
प्राथमिक शाला ग्रेड चार्टOpen
उच्च प्राथमिक शाला ग्रेड चार्टOpen
aaklan and mulyankan
परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register
परीक्षाफल पंजी संधारण assessment register

Leave a Comment

You cannot copy content of this page