राज्य छात्रवृत्ति संबंधी समस्या व समाधान [state scholarship related problem and solution]

253

राज्य छात्रवृत्ति संबंधी समस्या व समाधान

Download

छात्रवृत्ति-समस्या-समाधान state scholarship related problem and solution
छात्रवृत्ति-समस्या-समाधान state scholarship related problem and solution

किसी कारण से यदि आप अपना छात्रवृत्ति का पासवर्ड भूल गये हैं तो forget password करके संदेश App में OTP प्राप्त कर कर नया पासवर्ड बना सकते हैं। फिर भी पासवर्ड Change नहीं हो पा रहा तो आप नीचे दिये गये फार्म को भरकर अपने ब्लाक या जिला छात्रवृत्ति प्रभारी से अनुरोध कर सकते हैं। यह तो आपको पता ही होगा कि आपका कर्मचारी कोड ही आपका छात्रवृत्ति USER ID है।

छात्रवृत्ति पोर्टल पासवर्ड रिसेट फार्म[Open]
ब्लाक या जिला छात्रवृत्ति प्रभारी[Open]
  • शाला परिवर्तन का सबसे बढ़िया तरीका है कि नवीन पंजीयन Section में जाके आपको उस बच्चे का सीधा आधार नम्बर दर्ज करना है ।
  • इससे आपको पोर्टल में एक Pop-up मेसेज से बता देगा कि यह बच्चा इस ID नम्बर से पहले से मौजूद है ।
  • आप उस ID को Note कर लें और फिर शाला परिवर्तन Section में जाके उस ID से बच्चे को अपने स्कूल में जोड़ लें ।
  • इस बार आपको Format ‘B’ को कक्षावार पहले भरना है उसके बाद ही बच्चों का पंजीयन कर सकते हैं ।
  • इसके लिये आप गोशवारा पहले ही बना लें जिसमें नया पंजीयन व नवीनीकरण दोनों का Data होगा ।
  • इस वर्ष पोर्टल पूर्व में दर्ज बच्चों से अधिक भरने पर ही Save होगा तो इसे आप Save नहीं होते रहने पर दर्ज संख्या से ज्यादा भी भर सकते हैं ।
  • जिसे बाद में आसानी से Edit भी कर सकते हैं ।
  • कई स्कूल का Format ‘B’ Save नहीं हो रहा तो आप ऐसे करके पंजीयन प्रारंभ कर सकते हैं ।
  • इस बार सभी बच्चों का प्रमाण पत्र Uplode करना अनिवार्य है ।
  • जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के सभी बच्चों का आधार कार्ड Uplode करना है ।
  • कक्षा 3 से 8 तक के सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र सरपंच या वार्ड पार्षद का Uplode करना है ।
  • कक्षा 6 से 8 तक के केवल पिछड़ा वर्ग के बच्चों का आय प्रमाण-पत्र सरपंच या वार्ड पार्षद का Uplode करना है ।
  • इस बार छात्रवृत्ति के लिये आधार नम्बर अनिवार्य कर दिया गया है ।
  • तो आप संबंधीत बच्चे का आधार अनिवार्य रुप से बना लें ।
  • किसी भी आधार सेवा केन्द्र में 2-3.दिन में आधार बन जाता है ।
  • सत्र-2022-23 के विद्यार्थियों के खाते में जिसमें राशि जमा हुई है उसको पोर्टल में विवरण देखने का विवरण देखने का Option दे दिया गया है |
  • आप संबंधित विद्यार्थी का Student Code व Date of Birth डालकर वर्षवार विवरण देख सकते हैं |

समाधान :- चूँकि ज्यादातर बच्चों का बैंक खाता ग्रामीण बैंक में है और अभी ग्रामीण बैंक का IFSC कोड बदल गया है इसलिये पिछले 3 सत्र के सभी बच्चे जिनका खाता ग्रामीण बैंक में संचालित है उनका IFSC कोड Update करना होगा। इसके लिये आगे दी गयी प्रक्रिया को अपनाकर बैंक Detail को Update कर सकत हैं ।

राज्य छात्रवृत्ति संबंधी समस्या व समाधान [state scholarship related problem and solution]

login व Updation Process

  • अपने User ID व Password की सहायता से आप पोर्टल में Login हो जायें।
  • जैसे ही आप login होंगे तो आपको ऊपर दिये गये Interface की तरह Screen दिखाई देगा जिसमें CRGB IFSC कोड सुधार का विकल्प दिखेगा।
  • यहाँ आपको पिछले 3 साल का IFSC कोड सुधारे का विकल्प दिया गया है ।
  • आप क्रमशः प्रत्येक सत्र के बच्चों का विवरण Update कर सकते हैं जिसमें आपको बस बच्चे के संसोधन Button को tab करना।
  • Tab करते ही बच्चे का विवरण निकल जायेगा जिसमें आपको मौजुदा ग्रामीण बैंक का Branch चयन करना है।
  • Branch चयन करने के पश्चात संबंधित शाखा का IFSC कोड अरने आप आ जायेगा।
  • जिसे Submit करने पर बच्चे का IFSC कोड अपडेट हो जायेगा।

संसोधन Interface

Update Interface

राज्य छात्रवृत्ति संबंधी समस्या व समाधान [state scholarship related problem and solution]
  • प्रत्येक सत्र के असफल विद्यार्थियों के खाता जिसमें किसी कारण से राशि जमा नहीं हो पाई है उसको पोर्टल में अपडेट करना है |
  • जिसके लिये आपको अपने User ID व Password की सहायता से पोर्टल में Login होना है।
  • जैसे ही आप login होंगे तो आपको Account Correction का विकल्प दिखेगा।
  • साथ ही यहाँ आपको पिछले 3 साल का Account Correction का विकल्प दिया गया है ।
  • आप क्रमशः प्रत्येक सत्र के बच्चों का विवरण देख कर Update कर सकते हैं जिसमें आपको बच्चे के Bank details को Update करना होगा।

यदि आपने सारी जानकारी Update करने के बाद Ambiguity verify कर लेते हैं तो आप दोबारा किसी सेक्शन में त्रुटि सुधार नहीं कर सकते इसके लिये आपको मौजूदा सत्र के पंजीयन Section के Unverify Ambiguity verified school करके आवश्यक सुधार कर सकते हैं।

गलती से यदि किसी विद्यार्थी को हम निरस्त(Delete) कर देतें हैं तो उसे हम पुन: रिस्टोर कर उस विद्यार्थी का आवेदन भर सकते हैं। इसके लिये मौजूदा सत्र के पंजीयन Section में जाके निरस्त विद्यार्थीयों को रिस्टोर करें करके Delete हुये बच्चों को फिर से शाला में जोड़ सकते हैं।

edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.