एल.बी.संवर्ग वेतन निर्धारण चार्ट [Sanviliyn Vetnman 2024]

Sanviliyn Vetnman : एल.बी.संवर्ग वेतनवेतन चार्ट

  • शिक्षक(LB) संवर्ग के लिये संविलियन वेतन निर्धारण चार्ट |
  • मौजुद महंगाई भत्ता (DA) – 46% (1 मार्च 2024 से)
  • सामान्य भविष्य निधि कटौती (GPF) – 12% (मूल वेतन का)
  • अंशदायी पेंशन योजना कटौती (NPS) – 10% (मूल+DA का)

एल.बी.संवर्ग वेतन निर्धारण चार्ट

शिक्षक संविलियन वेतनचार्ट
शिक्षक विवरणवेतनमान चार्ट
सहायक शिक्षक (एल.बी.) Open
शिक्षक (एल.बी.) Open
व्याख्याता (एल.बी.) Open
प्रधान पाठक (प्राथमिक)Open
प्रधान पाठक (मिडिल)Open
Sanviliyn Vetnman

edudepart.com

16 thoughts on “एल.बी.संवर्ग वेतन निर्धारण चार्ट [Sanviliyn Vetnman 2024]”

  1. संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूची व्याख्याता एलबी ई संवर्ग जारी किया गया है जिसमे वरिष्ठता सूची संविलियन पश्चात् नियुक्ति तिथी से बनाया गया है जिसमें कई शिक्षक जिसकी प्रथम नियुक्ति तिथी शिक्षक के रूप में सन 2005में हुआ था और 2016 में पदोन्नत होकर व्याख्याता बने और 2018 में संविलियन हुए हैं लेकिन 2011 में नियुक्त व्याख्याता जिसका संविलियन 2020 में हुआ है 2005 वाले शिक्षक से जूनियर हो गए है । जब व्याख्याता की वरिष्ठता सूची बनाया जा रहा है तो शिक्षक पद की सेवा अवधि को जोड़कर क्यों बनाया जा रहा है । क्या यह उचित है ? कृपया मार्ग दर्शन करने का कष्ट करें।

    प्रतिक्रिया
    • शिक्षा विभाग में वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति के अनुसार ही निर्धारित किया गया है । रही बात 2005 नियुक्त शिक्षक की जो 2016 में प्रमोट हुआ है वह 2011 नमों नियुक्त व्याख्याता से पहले शिक्षा विभाग में गया है मतलब उसका संविलियन पहले हुआ है तो वो सीनियर ही होगा । हाँ व्याख्याता पद में नियुक्त शिक्षक उसी संवर्ग में शिक्षक से सीनियर है पर यहाँ वरिष्ठता का निर्धारण संविलियन दिनाँक से किया जा रहा ।हाँ वो शिक्षक से व्याख्याता बना तो वह विभागीय रुप से प्रमोट होकर आया है तो उसकी वरिष्ठता की गणना प्रथम नियुक्ति से की जायेगी । ग़लत तो है पर क्या करें ऐसे नियम संविलियन के समय से ही है ।

      प्रतिक्रिया
  2. जय श्री राम
    सर जी 2019 मे अनुकम्पा नियुक्ति पंचायत टीचर के रूप में किया गया था l sanviliyan भी नहीं हुआ था l लेकिन अभी उन टीचरों को सेवा से पृथक करने का आदेश दे दिया गया l उनकी नियुक्ति को अवैध माना गयाl
    उचित मार्गदर्शन की अपेक्षा

    प्रतिक्रिया
  3. यदि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है परंतु दोनों अलग-अलग विकासखंड में कार्यरत हैं तो क्या उनको HRA ही पात्रता होगी

    प्रतिक्रिया
  4. वर्तमान में पदोन्नति सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर जिले के वरिष्ठता के आधार पर DEO द्वारा किया जाएगा कि जिले की वरिष्ठता को संभाग स्तर पर मर्ज कर संभाग से पदोन्नति प्रक्रिया किया जाएगा इस संबंध में जानकारी प्रेसित करे का कष्ट करें कुछ बोलते है कि संभाग ही नए पदोन्नति नियम के तहत सहायक शिक्षक से शिक्षक में करेंगे मढ़ दर्शन करे।

    प्रतिक्रिया
  5. Hello Sir
    यदि पति – पत्नि दोनों शासकीय सेवा में , एक ही विभाग और एक ही विकासखंड में पदस्थ हों तो HRA की पात्रता संबंधी क्या नियम वा शर्तें हैं ? कृपया बताइए कि क्या दोनों HRA हेतु पात्र हैं?

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment