Reading Campaign – रीडिंग कैंपेन, बच्चों के लिए एक मज़ेदार रीडिंग का अनुभव बनाने की एक राष्ट्रीय पहल है।
पोस्ट विवरण
reading campaign कार्यक्रम आयोजन
रीडिंग कैम्पैन दिशा निर्देश | Open |
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता को बेहतर बनाने हेतु ‘रीडिंग कैम्पैन’ आयोजित करना है
- SCERT एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार एवं बच्चों में पढ़ने की आदत को विकसित करने हेतु राज्यस्तरी पढ़न अभियान का आयोजन करना है।
- यह आयोजन दिनांक 02/09/2024 से 16/10/2024 तक ‘रीडिंग कैम्पैन’ के नाम से आयोजन करना है।
- यह अभियान बुनियादी साक्षरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में पढ़ने का आनंद और रूचि विकसित करने के लिए समुदाय, शिक्षकों, सरकार और बच्चों को एकजुट करता है, ताकि बुनियादी साक्षरता एक मुहिम के रूप में उभरें।
- पठन अभियान के दौरान विविध गतिविधियों के माध्यम से स्कूल तथा समुदायों में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ पठन के प्रति जागरूकता पैदा करना भी इसका लक्ष्य होगा।
- इस अभियान की समय-सीमा 06 सप्ताह (02 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024) की है।
- इस अभियान के माध्यमसे राज्य के सभी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के साथ रोचक सीखने की गतिविधियाँ, शिक्षक, समुदाय और बच्चों का एक साथ कहानी सुनना और सुनाना, पढ़ने और लिखने की गतिविधियों का प्रदर्शन करना, प्रतिदिन पढ़ने (रीडिंग पीरियड) हेतु समय निर्धारित करना, पुस्तकालय की पुस्तकों से कहानी पढ़ना, कहानी से सम्बन्धित अपने विचार लिखना, ऑन-लाइन और ऑफ-लाइन पठन सामग्री का उपयोग करना, आदि गतिविधियों शामिल की गई हैं।
- अतः शिक्षक बच्चों एवं समुदाय को जोड़कर ‘रीडिंग कैम्पैन’ का आयोजन कर सकते है।
- इस अभियान में रूम टू रीड आपको सहयोग करेंगे।
राज्यस्तरीय “पठन अभियान” की रूपरेखा
- अभियान की शुरुआत 2 सितंबर (प्रदेश में सभी शिक्षकों, अभिभावकों के लिए पत्र के माध्यम से की जाएगी,
- 5 सितंबर को 2 मोबाइल लाइब्रेरी वेन (बागबहरा-महासमुंद) का संचालन्, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा शुभारंभ।
- 3 सितंबर को “Read a Thon” (Drop everything and read) का आयोजन जिसमे राज्य के सभी विधालयों में 30 मिनट के लिए सुबह 11.00 से 11.30 तक सभी बच्चे, शिक्षक एवं अन्य हितधारक केवल पढ़ेंगे।
- 31 सितंबर को ब्लॉकस्तरीय प्रतियोगिता इस कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड में एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमे कहानी वाचन, लेखन, कविता निर्माण एवं चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
- 7 अक्टूबर को जिलास्तरीय प्रतियोगिता इस कार्यक्रम में प्रत्येक जिले में एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमे कहानी वाचन, लेखन, कविता निर्माण एवं चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 4 (छात्र-छात्राओं) का चयन राज्यस्तरीय सम्मान समारोह के लिए किया जाएगा।
- 16 अक्टूबर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह जिले से चयनित 4 (छात्र- छात्राओं) का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी एवं विजेता को सम्मान समारोह में पुरस्कार के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .