क्विज प्रतियोगिता [Quiz Competition]

Quiz Competition [ क्विज प्रतियोगिता आदेश निर्देश ]

क्वीज-प्रतियोगिता आदेश Open
क्वीज-प्रतियोगिता दिशा निर्देशOpen
Quiz Competition

क्विज प्रतियोगिता के उद्देश्य

  • क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में गणित एवं विज्ञान में रूचि विकसित करना है।
  • इस वर्ष इन क्विज प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए बच्चों में अपेक्षित कौशल विकसित करना है।
  • राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रारंभिक एवं हाई-हायर सेकन्डरी स्तर पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने हेतु स्वीकृति प्रस्तावित है|
  • इन प्रतियोगिताओं को स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आयोजित करना है।

कब करना है क्विज प्रतियोगिता आयोजन

  • स्कूल स्तर पर शुरुआती चार माह तक प्रतिमाह गणित एवं विज्ञान क्लब के माध्यम से इन क्विज का आयोजन माह जुलाई से अक्टूबर, 2024 तक करना है।
  • माह नवंबर, 2024 में संकुल स्तर पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
  • माह दिसंबर में विकासखंड स्तर पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
  • माह जनवरी, 2025 में जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।
  • स्कूल स्तर पर निरंतर अभ्यास एवं फोकस होकर कार्य करने से जिले की टीम मजबूत हो सकेगी एवं उच्च स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया जा सकेगा।

क्विज प्रतियोगिता का स्वरूप

  • प्रत्येक विकासखंड में प्रारंभिक स्तर पर दो एवं हायर सेकन्डरी स्तर पर दो क्विज मास्टर चयनित किए जाएंगे।
  • विकासखंड की टीम को पूरा अधिकार होगा कि वे बेहतर से बेहतर तरीकों से इस कार्यक्रम की डिजाइन कर सकें ताकि विकासखंड के बच्चों को अधिकतम लाभ मिल सके।
  • विकासखंड स्तर पर चयनित दो-दो कुल चार क्विज मास्टर्स के नाम एवं विवरण एकत्र करते हुए जिला स्तर में प्रेषित किए जाएंगे।
  • प्रत्येक जिले में प्रारंभिक स्तर पर दो एवं हायर सेकन्डरी स्तर पर दो क्विज मास्टर चयनित किए जाएंगे |
  • जिले स्तर पर चयनित क्विज मास्टर विकासखंड स्तर पर भी आने लिए प्रतिनिधि चुनते हुए टीम का विस्तार कर सकेंगे|
  • क्विज के प्रश्नों का निर्धारण करते समय परंपरागत तरीकों से केवल स्मृति आधारित प्रश्न न पूछते हुए समस्या-समाधान, करके दिखाने एवं सूझबूझ के प्रश्न पूछे जा सकेंगे जिसमें अधिक से अधिक रचनात्मकता का पुट होगा|
    • उदाहरण के लिए – बच्चों को प्लास्टिक के पानी की बोतल से कैसे कम से कम समय में पानी को बाहर निकला जा सकता है, समस्या देते हुए उन्हें छोटे- छोटे टीम में कम से कम समय में बोतल से पानी खाली करने के तरीकों पर मंथन करने एवं करके दिखाने का अवसर देते हुए उनके कारणों पर प्रकाश डालने का अवसर देना होगा।
  • जिले की टीम को पूरा अधिकार होगा कि वे बेहतर से बेहतर तरीकों से इस कार्यक्रम की डिजाइन कर सकें ताकि जिले के बच्चों को अधिकतम लाभ मिल सके|
  • इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रत्येक जिले को एक लाख का बजट उपलब्ध करवाया जाएगा|
  • स्कूल स्तर पर अभ्यास के लिए विभिन्न विकासखंडों की टीम के माध्यम से प्रश्न तैयार कर सीधे स्कूलों को सॉफ्ट प्रति में भेज जा सकेगा जिसके लिए बजट की आवश्यक नहीं होगी|
  • क्विज कार्यक्रम के आयोजन हेतु तकनीकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जाएगा।
  • इस जानकारी को भेजने हेतु गूगल फॉर्म भेजा जायेगा |
क्वीज-प्रतियोगिता-.jpg quiz competition
क्वीज-प्रतियोगिता Quiz Competition

Follow us – Edudepart.com

Quiz Competition Quiz Competition

Scroll to Top