PARAKH Mock Test 2024

PARAKH Mock Test : 4 दिसंबर 2024 को परख की परीक्षा आयोजित होनी है। इसके पूर्व राज्य स्तर से राज्य स्तरीय परख परीक्षा का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो सभी विद्यालयों में एक साथ एक ही दिन आयोजित होगी और एग्जाम के बाद बच्चों द्वारा OMR शीट पर भरी गई उत्तर की प्रविष्टि हमें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से वेब पोर्टल पर करनी है।

PARAKH Mock Test 2024

मोक टेस्ट का फोलो-अपराज्य में आप सभी के सहयोग से तीन मोक टेस्ट पूर्व निर्धारित समय अनुसार आयोजित किए गए।

Mock Test आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य

  • बच्चों एवं शिक्षकों को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले प्रश्नों के संबंध में जानकारी देना ।
  • बच्चों को OMR शीट पर अभ्यास करवाना ।
  • सभी प्रश्नों को हल करने हेतु प्रेरित करना ।
  • उन दक्षताओं की पहचान राज्य/ जिले/ विकासखंड/ संकुल एवं स्कूल स्तर पर सुधार कर उन्हें परख रेडी बनाना।
  • बच्चों द्वारा OMR में गलती करने संबंधी मुद्दों पर फोकस करना ।

परख Mock Test का निष्कर्ष

  • ऐसे बच्चों की संख्या अभी भी बहुत अधिक है जो प्रश्नों को छोड़ देते हैं या फिर दो गोलों में घेरा लगाते हैं।
  • दोनों स्थिति में बच्चों को अंक नहीं मिलेंगे।
  • ऐसे प्रकरणों की बहुत बड़ी संख्या होने की वजह से राज्य के परिणाम में बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा।
Low Performing
Competencies mock test 1
Open

प्रश्नों को छोड़ने के संबंध में विश्लेषण

  • पहले मोक टेस्ट में कक्षा 3 के कुल 18.69% सवालों को बच्चों ने छोड़ दिया जबकि दूसरे मोक टेस्ट में यह संख्या घटकर 16.56% हो गयी।
  • पर यह भी बहुत अधिक है। इसे शून्य करना अति आवश्यक है क्योंकि इस सर्वेक्षण में नकारात्मक अंक नहीं हैं।
  • पहले मोक टेस्ट में कक्षा 6 कुल के 12.53% सवालों को बच्चों ने छोड़ दिया जबकि दूसरे मोक टेस्ट में यह संख्या घटकर 9.56% हो गयी।
  • इस दिशा में तत्काल सुधार लाना होगा ।
  • सभी जिले इस क्षेत्र में काम कर प्रश्न छोड़ने की संख्या को अनिवार्यतः शून्य कर का प्रयास करेंगे।
  • पहले मोक टेस्ट में कक्षा 9 में कुल के 8.94% सवालों को बच्चों ने छोड़ दिया जबकि दूसरे मोक टेस्ट में यह संख्या घटकर 7.88% हो गयी।

PARAKH Mock Test 2024

Mock TestMock Test Date
प्रथम Mock Test 18.11.2024
द्वितीय Mock Test25.11.2024
तृतीय Mock Test29.11.2024

प्रथम Mock Test 29/11/2024

Classप्रश्न पत्र Hindiप्रश्न पत्र EnglishModel Answer
3rdOpenOpenOpen
6thOpenOpenOpen
9thOpenOpenOpen
OMR Sheet
Mock Test 29/11/2024
Download Here

प्रथम Mock Test 25/11/2024

Classप्रश्न पत्र Hindiप्रश्न पत्र EnglishModel Answer
3rdOpenOpenOpen
6thOpenOpenOpen
9thOpenOpenOpen
OMR Sheet Mock Test 25/11/2024Download Here

प्रथम Mock Test 19/11/2024

Classप्रश्न पत्र Hindiप्रश्न पत्र EnglishModel Answer
3rdOpenOpenOpen
6thOpenOpenOpen
9thOpenOpenOpen
OMR Sheet Mock Test 19/11/2024Download Here

Mock Test हेतु मानक संचालन प्रक्रिया(SOP)

समयसीमा, संसाधन सुलभता आदि को ध्यान में रखते हुएकार्यक्रम डिजाइन

  • राज्य स्तर पर कुशल शिक्षकों के सहयोग से प्रश्नपत्रों के तीन-तीन सेट कक्षा 3, 6, व 9 के लिए तैयार किया गया हैं।
  • OMR Sheet रीडर स्कैनर आदि की प्रक्रिया में उलझने का समय नहीं होने एवं इसमें आने वाले वित्तीय भार को ध्यान में रखते हुए ओएमआर को केवल अभ्यास के लिए उपयोग में लाते हुए उसके आधार पर मैनुअल प्रविष्टि करने का निर्णय लिया गया है।
  • इसके टेस्ट रन में एक बच्चे के सभी प्रश्नों की प्रतिक्रियाओं को भरने में लगभग दो से तीन मिनट का समय लग रहा है।
  • राज्य के सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को परख पर उन्मुखीकृत किया गया है।
  • उन्हें परख के मोक टेस्ट की जानकारी भी दे दी गई है।
  • चूंकि यह एक तकनीकी कार्य है और इसमें किसी विशेषज्ञ संस्था को शामिल करना आवश्यक है।
  • इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं से उनके अनुभवों का लाभ लेकर राज्य के लिए एक मॉडल विकसित कर उसका ट्रायल किया जा रहा है।
  • इस कार्य में सहयोग हेतु एस. सी. ई. आर. टी. से एम्पेनल्ड संस्था स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन से सहयोग लिया जा रहा है।
  • उनके द्वारा पूर्व में भी FLN की स्थिति का आकलन करने हेतु सहयोग देते हुए जिलेवार रिपोर्ट तैयार करने में सहयोग दिया गया है।
  • राज्य से सामग्री तैयार कर जिलों / विकासखंडों के माध्यम से शालाओं तक पहुंचाई जाएगी।
  • कक्षा 3, 6, व 9 के प्रश्नपत्र की PDF प्रति जिसे स्कूल फोटोकॉपी कर बच्चों को देंगे।
  • OMR Sheet की PDF प्रति जिसे स्कूल फोटोकॉपी कर बच्चों को देंगे.
  • बच्चों की प्रतिक्रियाओं को भरने हेतु एक लिंक नीचे दिया गया है जिसमें प्रत्येक बच्चे के प्रत्येक उत्तर की प्रविष्टि की जा सकेगी।
  • इस Mock Test के आधार पर इस प्रकार से रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी जिसे सभी स्कूल, विकासखंड एवं जिले अपने लॉग इन से देख सकेंगे।

PARAKH Mock Test,PARAKH Mock Test, PARAKH Mock Test, PARAKH Mock Test, PARAKH Mock Test, PARAKH Mock Test

You cannot copy content of this page