PARAKH Mock Test 2024 की Online Entry कैसे करें ?

PARAKH Mock Test : 4 दिसंबर 2024 को परख की परीक्षा आयोजित होनी है। इसके पूर्व राज्य स्तर से राज्य स्तरीय परख परीक्षा का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो सभी विद्यालयों में एक साथ एक ही दिन आयोजित होगी और एग्जाम के बाद बच्चों द्वारा OMR शीट पर भरी गई उत्तर की प्रविष्टि हमें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से वेब पोर्टल पर करनी है।

PARAKH Mock Test 2024 की Online Entry कैसे करें ?

परख की तैयारी हेतु मोक टेस्ट

Mock TestMock Test Date
प्रथम Mock Test 18.11.2024
द्वितीय Mock Test25.11.2024
तृतीय Mock Test29.11.2024
ClassModel Answer
3rdOpen
6thOpen

Mock Test हेतु मानक संचालन प्रक्रिया(SOP)

समयसीमा, संसाधन सुलभता आदि को ध्यान में रखते हुएकार्यक्रम डिजाइन

  • राज्य स्तर पर कुशल शिक्षकों के सहयोग से प्रश्नपत्रों के तीन-तीन सेट कक्षा 3, 6, व 9 के लिए तैयार किया गया हैं।
  • OMR Sheet रीडर स्कैनर आदि की प्रक्रिया में उलझने का समय नहीं होने एवं इसमें आने वाले वित्तीय भार को ध्यान में रखते हुए ओएमआर को केवल अभ्यास के लिए उपयोग में लाते हुए उसके आधार पर मैनुअल प्रविष्टि करने का निर्णय लिया गया है।
  • इसके टेस्ट रन में एक बच्चे के सभी प्रश्नों की प्रतिक्रियाओं को भरने में लगभग दो से तीन मिनट का समय लग रहा है।
  • राज्य के सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को परख पर उन्मुखीकृत किया गया है।
  • उन्हें परख के मोक टेस्ट की जानकारी भी दे दी गई है।
  • चूंकि यह एक तकनीकी कार्य है और इसमें किसी विशेषज्ञ संस्था को शामिल करना आवश्यक है।
  • इसको ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं से उनके अनुभवों का लाभ लेकर राज्य के लिए एक मॉडल विकसित कर उसका ट्रायल किया जा रहा है।
  • इस कार्य में सहयोग हेतु एस. सी. ई. आर. टी. से एम्पेनल्ड संस्था स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन से सहयोग लिया जा रहा है।
  • उनके द्वारा पूर्व में भी FLN की स्थिति का आकलन करने हेतु सहयोग देते हुए जिलेवार रिपोर्ट तैयार करने में सहयोग दिया गया है।
  • राज्य से सामग्री तैयार कर जिलों / विकासखंडों के माध्यम से शालाओं तक पहुंचाई जाएगी।
  • कक्षा 3, 6, व 9 के प्रश्नपत्र की PDF प्रति जिसे स्कूल फोटोकॉपी कर बच्चों को देंगे।
  • OMR Sheet की PDF प्रति जिसे स्कूल फोटोकॉपी कर बच्चों को देंगे.
  • बच्चों की प्रतिक्रियाओं को भरने हेतु एक लिंक नीचे दिया गया है जिसमें प्रत्येक बच्चे के प्रत्येक उत्तर की प्रविष्टि की जा सकेगी।
  • इस Mock Test के आधार पर इस प्रकार से रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी जिसे सभी स्कूल, विकासखंड एवं जिले अपने लॉग इन से देख सकेंगे।

PARAKH Mock Test की Online Entry कैसे करें

एग्जाम के बाद बच्चों द्वारा OMR शीट पर भरी गई उत्तर की प्रविष्टि हमें ऑनलाइन लिंक के माध्यम से वेब पोर्टल पर करनी है। जिसका लिख नीचे दिया गया है उसमें आप Entry कर सकतें हैं।

Mock Test Online Entry LinkOpen
  • दिये लिंक को Touch करने पर हमें समग्र शिक्षा PARAKH 2024 का Home Page मिलेगा।
  • जहाँ आपको सारे निर्देश मिलेंगे जिसे भरकर आगे Click Here to Proceed को Click करना है ।
  • नीचे Screen Shot की तरह हमें Add New Date मिलेगा जहाँ हमें बच्चे का UDISE PEN, नाम, School का UDISE Code, कक्षा व Gender का चयन कर Submit करना है ।
  • आगे विषय का विवरण दिखाई देगा तो बच्चे के OMR में दर्ज उत्तर की प्रविष्टि पोर्टल में करना है ।
  • इस तरह हमारा Data विभाग के पास चला जायेगा जिससे वे डाटा का Analysis करके सुधार हेतु कार्य कर सकेंगे ।

Step 1 -ADD New Data

PARAKH Mock Test की Online Entry कैसे करें
PARAKH Mock Test की Online Entry कैसे करें

Step 2 -ADD Details

PARAKH Mock Test की Online Entry कैसे करें
PARAKH Mock Test की Online Entry कैसे करें

Step 3 -ADD Marks

PARAKH Mock Test
PARAKH Mock Test

PARAKH Mock Test,