NMMSE 2024-25: राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा

NMMSE 2024-25

NMMSE : भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के अन्तर्गत राज्य के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

प्राचार्य/प्रधानपाठक के पास आवेदन कि
अंतिम तिथि
09-01-2025 तक
परीक्षा केन्द्र में फॉर्म जमा कि
अंतिम तिथि
13-01-2025 तक
परीक्षा तिथि16-02-2025
प्रथम पेपरप्रात: 10:00 से 11:30 तक
(1:30 घंटा)
द्वितीय पेपरप्रात:-01:00 से 02:30 बजे तक(
1:30 घंटा)
आवेदन निर्देश व विवरणिकाOpen Open
Offline आवेदन फार्म Open
प्रवेश पत्र फार्मेट Open
परीक्षा केंद्रों की सूची Open
NMMSE
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय (State Government ) विद्यालय शासकीय अनुदान प्राप्त (Govt. Aided) विद्यालय, स्थानीय निकाय (Local body) विद्यालय के कक्षा 8वीं (सत्र 2024-25 ) में अध्ययनरत विद्यार्थी हो।
  • पिछली कक्षा अर्थात कक्षा-7वीं में 55% (SC/ST हेतु 5% छूट) अंक के साथ उत्तीर्ण हों।
  • विद्यार्थी के पिता / पालक की वार्षिक सकल आय ₹3.5 लाख (तीन लाख पचास हजार रुपये) से अधिक न हो।
  • शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा।
  • NMMSE के लिए छत्तीसगढ़ राज्य हेतु कुल आवंटित कोटा 2246 हैं।
  • केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय / अशासकीय विद्यालय / आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को NMMSE हेतु पात्रता नहीं है।
  1. सभी आवेदकों हेतु अनिवार्य :
  • आय प्रमाण पत्र – विद्यार्थी के पिता / पालक की सभी स्रोतों से सत्र 2023-24 सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र । पिता / पालक शासकीय या अर्द्ध शासकीय कर्मचारी हों तो उनके विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सत्र 2023-24 का आय प्रमाण-पत्र |
  • अंक सूची – कक्षा 7वीं उत्तीर्ण अंकसूची ।
  • आधार कार्ड के छायाप्रति। आवेदन में नाम आधार कार्ड के अनुसार नाम व जन्मतिथि हो।
  1. जाति प्रमाण पत्र – अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसुचित जाति (SC) एवं अनुसुचित जनजाति (ST) विद्यार्थियों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यार्थी के नाम पर जारी जाति प्रमाण पत्र |
  2. शपथ पत्र – यदि विद्यार्थी अन्य पर आश्रित है तो पालक (माता, पिता को छोड़कर ) का शपथ पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।

नोट – सक्षम अधिकारी (कलेक्टर / अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार / नायब तहसीलदार आदि)

  1. विद्यार्थी हेतु ( 09-01-2025 तक ) – प्राचार्य / प्रधान पाठक द्वारा सत्यापित किए, पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर प्रवेश पत्र के साथ अध्ययनरत विद्यालय में 09-01-2025 तक जमा करना होगा।
  2. प्राचार्य / प्रधान पाठक हेतु (13-01-2025 तक) – प्राचार्य / प्रधान पाठक को प्राप्त आवेदन पत्र सह दस्तावेज एवं सूची मंडल द्वारा जारी परीक्षा केंद्र पर 13-01-2025 तक जमा करना होगा।
  3. परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष हेतु ( 17-01-2025 तक ) प्राप्त आवेदन अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल कार्यालय में जमा करेंगे।
  4. अपूर्ण एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दस्तावेज रहित आवेदनों को निरस्त करें / परीक्षा केन्द्र में जमा ना करें।

छात्रवृत्ति उक्त योजना के अन्तर्गत NMMS परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति माह रु.1000 ( रु. एक हजार) छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

  • हिन्दी / अंग्रेजी
  • NMMSE – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड (CGBSE) के कक्षा 7वीं व 8वीं के पाठ्यक्रम के आधार पर

NMMSE Exam में कुल 2 Section से 180 अंक के 180 प्रश्न पुछे जाते हैं जिसमें-
PAPER1️⃣-Mental Ability Test{MAT} – 90 प्रश्न(90अंक)
PAPER2️⃣-Scholstic Aptitude Test{SAT} – 90 प्रश्न(90अंक)

MAT Section-रिजिनिंग Quiz-{90अंक}

विषयविषय
01.विलुप्त पद11.पंक्ति
02.अनुपातिक12.व्यवस्थित क्रम
03.असमानता13.दिन – आयु
04.कूट शब्द/अंक14.हिस्सा आधारित
05.कूट वाक्य/संख्या15.चित्रात्मक
विलुप्त संख्या
06.रिश्ते – नाते16.आकृति
07.लम्बा छोटा17.घनाभ
08.दिशा ज्ञान18.आकृतियों
का श्रेणी
09.वेन आरेख19.आकृतियों
का सम्बंध
10.गणितीय संक्रियाएँ20.दर्पण संयोजन

MAT Section-रिजिनिंग 2021-22 प्रश्न पत्र का हल-

पिछले साल के प्रश्नों का हल सहित उत्तर यहाँ देखें-

SAT Section-1️⃣सामाजिक विज्ञान Quiz-{35अंक}

विषय
इतिहास
भूगोल
नागरिक शास्त्र
छत्तीसगढ़ Related

SAT Section-2️⃣विज्ञान Quiz-{35अंक}

विषय
भौतिक
रसायन
जीव विज्ञान

SAT Section-3️⃣गणित Quiz-{20अंक}

विषय
गणित
  • www.cgbse.nic.in पर ।
  • ऋणात्मक अंक (Negative marking) नहीं है।
अभ्यास प्रश्न पत्र – सामाजिक विज्ञानPDF Download
अभ्यास प्रश्न पत्र – विज्ञानPDF Download

FOLLOW US – Edudepart.com

NMMSE

2 thoughts on “NMMSE 2024-25: राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा”

Leave a Comment

You cannot copy content of this page