JAADUI PITARA (जादुई पिटारा)

JAADUI PITARA – जादुई पिटारा का विमोचन भारत सरकार के शिक्षामंत्री माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी द्वारा 20 Feb. 2023 को किया गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा संचालित कम से कम 1,200 स्कूलों को आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले तीन से आठ वर्ष की आयु के बच्चों के लिए खेल-आधारित शिक्षण संसाधन जादुई पिटारा का उपयोग करने की आवश्यकता होगी।

JAADUI PITARA – जादुई पिटारा तीन तरीके से उपलब्ध है-
(1) फिजिकल जादुई पिटारा
(2) DIGITAL JAADUI PITARA
(3) E-JAADUI PITARA ।

JAADUI PITARA – जादुई पिटारा क्या है ?

खेल आधारित शिक्षण सामग्री (A play based learning teaching material) का एक Collection है। इसमे 53 learning teaching material का एक सेट है, जिसको एक बॉक्स का रुप दिया गया है। इसमे सभी आयामो को ध्यान में रखकर इस पिटारे का निर्माण किया गया है। ये जो पिटारा है शिक्षक इसे multi level (बहुस्तरीय) पर इसका उपयोग कर सकते है। जादुई पिटारा 3-8 वर्ष के बच्चो के लिए उपलब्ध है। जैसे कि NCF-FS (National Curriculum framework – Foundational stage) में यह बताया गया है कि foundational stage में खेल द्वारा बच्चों को सिखाया जाना चाहिए । उसी उद्देश्य से इस जादुई पिटारा का निर्माण किया गया है। यह कहता है कि पाठ्यचयो को व्यवस्थित करने, शिक्षण शास्त्र, समय और विषयवस्तु को व्यवस्थित करने में और बच्चों के संपूर्ण अनुभव के लिए जो अवधारणात्मक प्रतिक्रियात्मक और कक्षा में काम करने की एप्रोच ली जाए उन सभी में खेल एक मुख्य विधा है।

JAADUI PITARA – जादुई पिरारा में दो तरह के सामाग्री है –

  • Toys and Manipulative (खिलौना एवं जोड़-तोड़) – इनमें से बहुत सारी चीजों को बनाया गया है और कुछ को बाजार से खरीदा गया है ।
  • Print material – यह NCERT से बनाया गया है। यह एनसीईआरटी के द्वारा बनाया गया है ।

JAADUI PITARA – जादुई पिटारा क्यो ?

कहा जाता है कि छोटे बच्चों की कक्षाएं जीवन्त और जीवन से भरपुर होना चाहिए। क्योकि उनके मस्तिष्क में ढेर सारे सवाल उमड़ते घुमड़ते रहते है। उन सवालों के जबाव अगर खेल, चित्रकला, नृत्य, संगीत, मजेदार कहानीयो, भागकर-दौड़कर, हसकर मिले तो बच्चे किसी भी बात को आसानी से समझ जाऐंगे। यदि हम छोटे बच्चों का सर्वांगीण विकास चाहते है तो शिक्षण सामग्री के साथ- साथ हमें खेल का पर्याप्त समय भी उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। विकास के विभिन्न क्षेत्रों की पूर्वि खेल-खेल में शिक्षा के द्वारा संभव होती है। जादुई पिटारा बाल केन्द्रित शिक्षा को प्रेरित है। LTM में जादुई पिटारा छोटे बच्चों की मदद के लिए बनाया गया है। उनके सोचने, बोलने के कौशलों को विकसित करना जारी रखना तथा स्वयं से सीखने की अवधारणा को विकसित करना है। वर्गीकरण, समस्या समाधान, तर्क वितर्क इत्यादि से बच्चो में स्वयं से सीखने के गुण विकसित होते है। इसमे बच्चा प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से अनुभव, वर्गीकरण, वस्तुओं की समझ पर्यावरण के साथ अंतः किया इत्यादि करता है। यह सामग्री छोटे बच्चों के उत्सुक दिमाग को उत्तेजित करने में मदद करेगी, उनके हृदय को आनंद से भर देगी और उनकी जिज्ञासा को संतुष्ट करेगी । 3-8 से वर्ष के बच्चे अपने आसपास के दुनिया से जुड़‌कर अनुभव को लेते है और व्यक्तित्व केसभी पहलुओं में सिखते और बढ़ते है।
खेल आधारित शिक्षा बच्चे के समग्र शिक्षा विकास के पाँचो आयामो शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, सामाजिक भावनात्मक/नैतिक विकास, भाषा और साक्षरता विकास, सौंदर्य बोध/ सांस्कृतिक विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सीखने की सकारात्मक आदतों के विकास में योगदान देती है।

NCERT द्वारा लगभग 53 सामाग्री जादुई पिटारा हेतु सुझाए गए है। दीक्षा पोर्टल के अन्दर हम 53 विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के माध्यम से जादुई पिटारा के संसाधन को समझ सकते है। इसके अतिरिक्त शिक्ष‌क स्वयं भी अपने परिवश के अनुसार बच्चो के रुचि अनुसार स्वयं का जादुई पिटारा, मेरा पिटारा का निर्माण भी कर सकते हैं। जादुई पिटारा में प्ले बुक, खिलौने, पहेलिया, पोस्टर, फ़्लैश कार्ड, स्टोरी बुक, वर्कशीट के साथ- साथ स्थानीय संस्कृति, सामाजिक संदर्भ और भाषाओ को प्रतिबिंषित करने वाली सामग्री शामिल है। जिसे मुलभूत स्तर पर जिज्ञासा बढ़ाने और शिक्षार्थियों की विविध आवश्यकताओं को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
जादुई पिटारा में NCERT द्वारा घरेलु विकल्प पर भी बात की गई है जिसमे बच्चे घर की रोचक सामग्रियों से भी खेल खेल मे सीख सके ऐसी प्रत्येक सामाग्री जो बच्चों को सिखाने में सहायक सिद्ध हो जादुई पिटारा का हिस्सा हो सकता है।

JAADUI PITARA – जादुई पिटारा में क्या है ?

जादुई पिटारा में प्ले बुक, खिलौना, पहेलियां, पोस्ट फ्लैश कार्ड, स्टोरी बुक, वर्कशीट के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति सामाजिक संदर्भ और भाषाओं को प्रतिबिंबित करने वाली सामग्री शामिल है, जिसे मूलभूत स्तर पर जिज्ञासा बढ़ाने एवं शिक्षार्थियों की विविध आवश्यकताओं को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है । जादुई पिटारा में एनसीईआरटी द्वारा घरेलू विकल्प पर भी बात की गई है जिसमें बच्चे घर की रोचक सामग्रियों से भी खेल-खेल में सीख सकें, ऐसी प्रत्येक सामग्री जो बच्चों को सिखाने में सहायक सिद्ध हों जादुई पिटारा का हिस्सा हो सकते हैं ।

Toys and Manipulative (खिलौना एवं जोड़-तोड़) –

इसमें कुल 53 learning teaching material हैं –

SNlearning teaching materialModal/Picture
1Alphabet tracing board
2Alphabet flash cards
3Capital alphabet Tracing card
4Small alphabet Tracing card
5Number Tracing Card
6Memory Cards
7Pre number concept card
8Classification card
9Hindi flash card
10Story Cards
11Joker Classification Card
12Color Selection card
13Sequential thinking cards
14Place Value cards
15वर्णमाला (स्वर) Tracing Cards
16वर्णमाला (व्यंजन) Tracing Cards
17Picture reading posters
18Poem posters
19Junior abacus
20Musical Instrument
(Dhuphli Flute, Damaru etc)
21Rope Ladder
(रस्सी की सीढ़ी)
22Rolling board and Rolling pin
23Bowling set
24Hammering toy
25Ball- different sized balls
26Beads with holes and string
(Beads and thread)
27Building blocks
28Spinning top
लट्टू
29Lacing board with string pin
30Feely bag
स्पर्श थैली
31Colorful Graded rings
32Kitchen set
33Doll
34Solid Velcro shapes
35Shape sorter board with string
36Ten gram
37Self Corrective Puzzles
38Jig saw puzzles
39What is missing
40Color dominoes
41Number Dot. Dominoes
42Hindi Sound Dominoes
43English Sound Dominoes
44Puppets (Glove)
45मुखौटा
46लेजर लाइट
47शू-लेश
48गिनतारा
49A user’s manual for Magic Box
50उन्मुख
Trainers handbook for valvatika
51आनंद
Activity books
52बरखा
Story series
53फिरकी
Children’s magazine
JAADUI PITARA

e JAADUI PITARA [ई-जादुई पिटारा]

E-Magic box (ई-जादुई पिटारा) :- एक डिजिटल ऐप है, जिसे नई शिक्षा नीति के तहत बनाया गया है. इसका मकसद बच्चों को पढ़ाई में आसानी से मदद करना है और उन्हें नए तरीकों से पढ़ने के लिए प्रेरित करना है

  • यह ऐप प्राइमरी क्लास के बच्चों के लिए बना है. 
  • इसमें साक्षरता और गणित से जुड़ी सामग्री है, जैसे प्लेबुक, फ़्लैशकार्ड, खिलौने, पहेलियां, कहानियों की किताबें, पोस्टर, और टीचर हैंडआउट. 
  • इसमें रंगीन चित्रण, आकर्षक पाठ, और खेल-आधारित गतिविधियां हैं. 
  • यह ऐप बहुभाषिक है और अलग-अलग भाषाओं में सामग्री उपलब्ध कराता है. 
  • इस ऐप को दीक्षा प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है

विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से पालकों को अवगत कराना-

  • दीक्षा एप- (डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर फोर नॉलेज शेयरिंग) इस मोबाईल ऐप में न केवल शिक्षकों बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में कक्षावार आकर्षक एवं नवाचारी शिक्षण सामग्री उपलब्ध है। जिसे असानी से देखा एवं समझा जा सकता है।
  • ई जादुई पिटारा- जादुई पिटारा ऐलीमेन्ट्री लेवल के बच्चों में पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी एवं रूझान बढाने के लिए है। जिसमें बच्चों के लिये एनीमेशन एवं कार्टुन चलचित्रों के माध्यम से शिक्षाप्रद कहानियां दिखाई जाती है।
  • डिजिटल लाइब्रेरी- डिजिटल लाइब्रेरी E-Book के रूप में उपलब्ध है, जिसे ऑनलाईन पढ़ा जा सकता है।

edudepart.com

2 thoughts on “JAADUI PITARA (जादुई पिटारा)”

  1. जादुई पिटारा -चित्र, कार्ड एवं सहायक सामग्री से खेल -खेल में बच्चों को सीखने में आसानी होती हैं साथ ही उनका मानसिक विकास सोचने -समझने की बौद्धिक विकास भी होता हैं l

    प्रतिक्रिया

श्रीमती शैल सरूता को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

You cannot copy content of this page