स्वतंत्रता दिवस आयोजन निर्देश 10-07-2025 | Open |
Independence Day 2025 : 15 अगस्त, 2025 “स्वतंत्रता दिवस” समारोह को प्रदेश में गरिमापूर्वक मनाने शासन का निर्देश :-
- शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरानाः प्रदेश में सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
- राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन:- राजधानी रायपुर में स्वतंत्रतादिवस का समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9.00 बजे से निर्धारित कार्यक्रम समयानुसार आयोजित किया जाएगा,
- जनता के नाम संदेश:- माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश: माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा “जनता के नाम संदेश” का वाचन किया जावेगा।
- पदक अलंकरण समारोहः- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
- जिला मुख्यालय स्तर पर समारोह का आयोजन:- जिला मुख्यालयों में शासन द्वारा विनिर्दिष्ट माननीय मंत्रीजी/महानुभाव द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जाएगी एवं “माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश” का वाचन किया जाएगा।
- पंचायत मुख्यालय/बड़े ग्राम स्तरः- पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवो में. गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) का महत्व बताते हुए, उन्हें देश की एकता तथा अखण्डता के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाए।
- स्मारकों पर रोशनी:- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2025 की रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय/ सार्वजनिक भवनों राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाए। उक्त पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।
- समारोह का रेडियो दूरदर्शन पर प्रसारण:- राज्य एवं जिला स्तर पर ध्वजारोहण समारोह प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ किया जाए, ताकि इसके पूर्व नागरिकगण देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का रेडियो दूरदर्शन पर होने वाले प्रसारण को सुन देख सकें।
- सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान:- विभाग कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों को एकत्रित कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा।
- कार्यक्रम आयोजन:- सभी शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये जाए तथा सांस्कृतिक, साहित्यिक, मनोरंजन के कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए।
- प्रभात-फेरी:- शिक्षण संस्थाओं द्वारा अपने क्षेत्र में प्रातः काल “प्रभात-फेरी” का आयोजन किया जाए तथा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन उपरांत पुरस्कार/प्रमाण पत्र/मैडल आदि के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
- स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वनि-विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) का उपयोग की अनुमति जिला कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। यह ध्यान रखा जाए कि ध्वनि-विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर) पर बजाए जाने वाले गाने सुरुचिपूर्ण और सामयिक हो।
- विभिन्न समाचार पत्रों में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जारी किए जाने वाले विज्ञापनों को, स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की तस्वीरें एवं शहीदों, विशेषकर छत्तीसगढ़ के शहीदों के संबंध में संदेशों पर केन्द्रित किया जाए एवं विज्ञापन को इस प्रकार नियोजित किया जाए कि उनका प्रकाशन 15 अगस्त, 2025 को प्रदेश के समाचार पत्रों में हो जाए।
Independence Day 2025

Independence Day, Independence Day, Independence Day, Independence Day,