FLN-मूलभूत दक्षताओं के विकास हेतु कार्ययोजना

fln

FLN-मूलभूत दक्षताओं के विकास हेतु कार्ययोजना

FLN लक्ष्य प्राप्ति दिशा निर्देशOpen

शिक्षा विभाग की कार्ययोजना –

  • राज्य में किए गए FLS अध्ययन में प्राथमिक स्तर पर कक्षा तीन में बच्चों के भाषा एवं गणित की चयनित दक्षता में किए गए अध्ययन नीचे दिया गया है।
  • इन चयनित दक्षताओं में अभी से सभी प्राथमिक शिक्षक बच्चों के साथ कार्य करना है ताकि सन 2026-27 तक FLN के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल किया जा सके।
  • इस हेतु बेहतर होगा कि विकासखंड में भाषा ( हिन्दी एवं अंग्रेजी) एवं गणित के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों का एक दल बनाकर उन्हें मेंटर्स के माध्यम से सभी प्राथमिक शालाओं में अभ्यास करवाया जा सकता है।
  • ये चयनित प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी विभिन्न दक्षताओं को कक्षा में सिखाने हेतुगतिविधियाँ, अभ्यास कार्य एवं आकलन के प्रश्नों को सभी प्राथमिक शालाओं के साथ साझा कर उनका अभ्यास करवाया जा सकता है।
  • FLN के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अब बहुत कम समय शेष है और शत-प्रतिशत बच्चों को ये दक्षताएं समय पर हासिल हो जाना है।
FLN-मूलभूत दक्षताओं के विकास हेतु कार्ययोजना
Oplus_131072
FLN-मूलभूत दक्षताओं के विकास हेतु कार्ययोजना
Oplus_131072

Edudepart.com