उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत एंडलाइन टेस्ट-2023 का आयोजन

उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत एंडलाइन टेस्ट-2023 का आयोजन

इस वर्ष उपचारात्मक शिक्षण के अंतर्गत स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की पूरी जिम्मेदारी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों की तय की गयी है | मिशन लर्निंग आउटकम के आधार पर बच्चों की बच्चों की एंडलाइन परीक्षण पश्चात् की स्थिति जानने हेतु एंडलाइन परीक्षण किया जाना है | इस परीक्षण के संबंध में कुछ आवश्यक विवरण इस प्रकार हैं –

एंडलाइन आकलन दिशानिर्देशClick Here

एंडलाइन टेस्ट संबंधी दिशा निर्देश-

  1. कक्षावार एवं विषयवार निर्धारित विषयों के लिए जिले को प्राप्त लक्ष्य एवं जिले के डाटाबेस के आधार पर प्राप्त प्रश्नपत्रों के मुद्रण की किया जायेगा|
  2. परीक्षा केन्द्रों में निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाने, बच्चों के लिए रोल नंबर वितरण की व्यवस्था, कोड उपलब्ध करवाए जाने के साथ साथ नहीं डालेंगे आकलन की व्यवस्था करने एवं मूल्यांकन केन्द्रों एवं उनमें मूल्यांकित किए जाने हेतु स्कूलों का निर्धारण संकुल बदलकर निर्धारित प्रकियाओं का पालन करते हुए पूरा कर लिया होगा |
  3. इस एंडलाइन परीक्षण में शालाओं में दर्ज सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं दिशानिर्देश प्रसारित करें एंडलाइन में बच्चों की संख्या जिले को प्रदत्त कुल लक्ष्य के अनुरूप होना आवश्यक है |
  4. एंडलाइन परीक्षण का आयोजन पूरे राज्य की सभी शालाओं, केजीबीवी, पोर्टा केबिन एवं आश्रम शालाओं सभी में एक ही तिथियों एवं समय में आयोजित किया जाना अत्यंत आवश्यक होगा इसी तिथियों 09 एवं 10.02.2023 में संबंधित प्रश्नपत्रों के पैकेट पूरे नियमों का पालन करते हुए खोले जाएंगे | आप उन शालाओं को इस एंडलाइन परीक्षण से अलग रखेंगे जिनमें आप नवाचारी तरीकों से उपचारात्मक शिक्षण करवा रहे हैं |
  5. एंडलाइन परीक्षण के आयोजन के लिए समय सारिणी इस पत्र के साथ संलग्न कर भेजी जा रही है जिले के समस्त शालाओं में इसी समय सारिणी का पालन करना होगा | विभिन्न विषयों के लिए इन टेस्ट का आयोजन किया जाना है |
    • दिनांक 09.02.2023 को सुबह 11.00 बजे से 02.00 बजे तक एवं
    • दिनांक 10.02.2023 को सुबह 11.00 बजे से 01.00 बजे तक
  6. यह एंडलाइन परीक्षण केवल इसलिए लिया जा रहा है ताकि आपको अपनी कक्षाओं में विद्यार्थियों के उपलब्धि में आपके द्वारा मिशन लर्निंग आउटकम में किए गए विभिन्न प्रयासों से कितना सुधार हुआ, इसकी जानकारी मिल सकें |
  1. एंडलाइन के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन, डाटा की ओ. एम. आर. शीट में प्रविष्टि में पूरी सावधानी बरतें एवं समय पर उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का मानदेय शिक्षकों को उपलब्ध करवाएं | आंकलन को त्रुटिरहित बनाने विभिन्न स्तरों पर क्रास वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं |
  2. जिन शालाओं में विगत बेसलाइन में गलत अभ्यासों के प्रकरण सामने आए है वहां विशेष सावधानी बरतें एवं नकल न होने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें |
  3. ध्यान रखे कि यह केवल कोरोना से हुए नुकसान को कम करने की प्रक्रिया की प्रभाविता का आकलन मात्र है, अतः परिणामों की विश्वसनीयता सुधार में सहयोग कर सकेंगी ।

एंडलाइन टेस्ट समय सारनी-

उपचारात्मक शिक्षण अंतर्गत एंडलाइन टेस्ट-2023 का आयोजन

प्रश्नपत्र का पैटर्न-

क्र.प्रश्नों के प्रकारकुल प्रश्नप्रति प्रश्न अंकअधिकतम अंक
1.रिक्त स्थान की पूर्ति414
2.लघु उत्तरीय प्रश्न8432
3.दीर्घ उत्तरीय प्रश्न2714
योग14 प्रश्न50 अंक

एंडलाइन पेपर के आकलन हेतु प्रक्रिया का निर्धारण-

  • बच्चों की उत्तर पुस्तकाओं को किसी दूसरे संकुल में आकलन हेतु उपलब्ध करवाया जायेगा|
  • संकुलों द्वारा सही एवं निष्पक्ष तरीके से उत्तर पुस्तिकाओं का आकलन करना होगा|
  • आकलन हेतु प्रश्न विषय एवं कक्षा के लिए निर्धारित किसी लर्निंग आउटकम पर आधारित होगा
  • प्रत्येक प्रश्नपत्र में तीन स्तरों होंगे-
    1. स्तर एक (level-1): शुरुआती या बेसिक स्तर के प्रश्न (basic)
    2. स्तर दो (level-2): मध्यम स्तर के प्रश्न (Intermediate level)
    3. स्तर तीन (level-3 ) संबंधित कक्षा के स्तर के प्रश्न ( Grade level)
  • प्रश्नों के उत्तर के आकलन के आधार पर उत्तरों को तीन स्तरों में बांटा जा सकेगा
    1. शुरुआती स्तर (Beginner level -BL)-0
    2. वर्तमान कक्षा के पीछे का स्तर (Below class level-BCL) – 1
    3. वर्तमान कक्षा का स्तर (Class appropriate level – CAL) – 2