शिक्षक वेतन पर्ची Ekosh Download करें ?

👉e-Kosh Online पोर्टल व App Login को जानें

👉Pay Slip की आवश्यकता कई चीजों में पड़ती है तो App या Portal में login कर Download कर सकते हैं
👉Personal Detail व CPF कटौती को देख सकते हैं
👉कुछ महिनों से e-Kosh का पासवर्ड रिसेट नहीं हो रहा था तो अब वो Options NIC द्वारा Open कर दिया गया है तो अगर Login में दिक्कत हो रहा पासवर्ड भूल गये हैं तो पुन: रिसेट कर सकते हैं..

👉अपने नये GPF Account को देख सकते हैं

शिक्षक अपना वेतन पर्ची e-Kosh से कैसे download करें ?

e-Kosh में login दो तरीके से कर सकते हैं…

  • App के द्वारा Login
  • Website के द्वारा Login

कैसे करें Login और क्या है Password आईये जानें 

दोस्तों जैसे कि आपको ऊपर बताया गया है कि हम अपने ekosh में दो तरीके से Login कर सकते हैं और इन दोनों तरीके से Login के लिये हमें ID व Password की आवश्यकता होगी। App या Website के employee login पेज में कर्मचारी कोड और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है। बहुत से कर्मचारियों या शिक्षकों को इसमें कन्फ्यूजन होता है कि कर्मचारी कोड कौन सा भरें और पासवर्ड क्या होगा। 
कर्मचारी कोड और पासवर्ड के लिए आपको बिलकुल भी कन्फ्यूज होने की आवश्यता नहीं है। चलिए आपको हम बहुत सरल रूप में समझाने की कोशिश करते है। 

Employee Code –

ये 11 अंकों की कर्मचारी कोड है जो आपको संविलियन होने के बाद मिला होगा। उदाहरण के लिए इस कोड को देखें – 12200071001 इसमें शुरू के सात अंक DDO Code है।

Password –

यदि पहली बार ekosh में लॉगिन कर रहे है तो आपका पासवर्ड आपके कर्मचारी कोड के साथ जन्म तिथि (DDMMYY) फार्मेट में  जोड़ना है। 
उदाहरण के लिए इसे देखें – जैसे आपका कर्मचारी कोड 12200071001 है और आपका जन्मतिथि 01 जनवरी 1900 है तो आपका पासवर्ड  12200071001010100 होगा। 

1. App के द्वारा Login:-

  • यहाँ Login के बाद 2 ही सेक्शन हम शिक्षकों के लिये है
  • पे स्लिम (Pay Slip)
  • सीपीएस योगदान (CPS Detail)

App Login Interface –

शिक्षक वेतन पर्ची Ekosh Download करें ?
ekosh online login app

2.Website के द्वारा Login:-

स्टेप 1

सबसे पहले आपको संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट ekosh online को गूगल में सर्च करना है। इसका ऑफिसियल वेब लिंक ekoshonline.cg.nic.in है।

Cg ekosh Offical Website link👉Click Here
Employee Corner Page👉Click Here
शिक्षक वेतन पर्ची Ekosh Download करें ?
ekosh online

स्टेप 2 

अब आपके सामने ekosh online का होम पेज आ जायेगा इसमें कई ऑप्शन दिए गए है। यहाँ आपको Employee Corner पर टैप करना है। अब आपको Login पेज दिखेगा

शिक्षक वेतन पर्ची Ekosh Download करें ?
ekosh online

स्टेप 3

जब आप अपने Login ID और Password की सहायता से लॉगिन करेंगे तो पोर्टल एक नए टैब में खुलेगा जिसमे आपका फोटो ,नाम और पद स्पष्ट रूप में दिखाई देगा। इस प्रकार आप ekosh पोर्टल में लॉगिन हो चुके है। अब विभिन्न जानकरी देख सकते है।

क्या क्या जानकारी देख पाएंगे ?

उम्मीद करते है आप बताये गए स्टेप की सहायता से ekosh पोर्टल में लॉगिन कर लिए होंगे। अब आपको बताते है यहाँ से आप क्या क्या जानकरी देख पाएंगे। जब आप लॉगिन हो जायेंगे तो आपको इस पेज में तीन मुख्य विकल्प दिखाई देंगे –

1 – Employee Detail Report 2- Pay Slip 3 -GPF/DPF/CPF Schedule

शिक्षक वेतन पर्ची Ekosh Download करें ?

1. Employee Detail 

इस विकल्प की सहायता से आप पांच प्रकार की जानकारी देख पाएंगे ,जिनकी सूचि इस प्रकार है –

  • Personal Detail / व्यक्तिगत विवरण 
  • Contact/other/Detail /संपर्क /अन्य विवरण 
  • Bank Detail/बैंक विवरण 
  • Detail of the Appointment Under the state Government / राज्य शासन के अंतर्गत नियुक्ति का विवरण 
  • Family / Nominee Detail – परिवार /नामांकन विवरण 

इन विकल्पों पर क्लिक करेंगे तो जानकरी खुलते जायेगा और आप अपनी सभी जानकारी आसानी से देख पायेंगे । आप ये भी चेक कर लें कि आपकी पूरी जानकारी सही है कि नहीं ? और यदि त्रुटि हो तो अपने आहरण अधिकारी से सम्पर्क करें । 

2. Pay Slip 

इस विकल्प की सहायता से आप अपने Pay Slip देख सकते है ,डाउनलोड कर सकते है। यहाँ से आप किसी भी माह की Pay Slip डाउनलोड कर सकते है। Pay Slip देखने या डाउनलोड करने के लिए आप Month/Year (01/2021 ) सलेक्ट करना होगा ,उसके बाद Get Report पर टैप करें और फिर Click Here To Download पर टैप कर दें । ऐसा करते ही आपको चयन किये गए माह/वर्ष का वेतन पर्ची (Salary Slip) स्क्रीन में दिखाई देगी। 

शिक्षक वेतन पर्ची Ekosh Download करें ?

3. GPF/DPF/CPF Schedule 

इस विकल्प की सहायता से आप अपने  GPF/DPF/CPF अकाउंट की जानकारी देख सकते है। यहाँ से आपको प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कितनी राशि जमा हुई है उसका विवरण मिल जायेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले Financial Year का चयन करना है ,उसके बाद Get Report पर टैप करें और अंत में Click Here To Download पर टैप कर दें। इस प्रकार आप किसी  भी वित्तीय वर्ष में जमा राशि की  जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।  

2. e-Kosh Portal में Online जानकारी कैसे देखें ?

आज के आर्टिकल में शिक्षक अपना वेतन पर्ची कैसे download करें ? , GPF/CPF , Personal Detail, Bank Detail आदि की पूरी जानकरी बताया गया है। यदि आपको जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। e-kosh  से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें ,आपकी पूरी सहायता की जाएगी। 

Edudepart.com

Leave a Comment