Chief Minister Knowledge Promotion :मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2022-23

Chief Minister Knowledge Promotion : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत CGBSE, CBSE एवं ICSE बोर्ड के कक्षा 10वीं 12वीं की मेरिट में आये ST/SC वर्ग के विद्यार्थियों को योजना के लक्ष्य की सीमा में प्रोत्साहन राशि दिया जाता है ।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना आवेदन फार्मClick Here

Chief Minister Knowledge Promotion : मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2022-23

योजना का उद्देश्य –

अनूसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को सतत उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने हेतु पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने एवं प्रतियोगिता की भावना जागृत करना है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची के आधार पर प्रदान किया जायेगा ।ए

योजना का कार्यक्षेत्र –

सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य ।

योजना अंतर्गत पात्रता –

  • विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उसकी जाति छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनूसचित जनजाति, अनुसूचित जाति की सूची में शामिल हो तथा वह स्थायी जाति प्रमाण-पत्र रखता हो ।
  • विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए घोषित मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर कम से कम प्रथम श्रेणी (60%) में उत्तीर्ण होना चाहिए ।
  • प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी को कक्षा 11वीं या महाविद्यालयीन संस्था में अध्ययनरत् होना चाहिए ।
  • यह प्रोत्साहन पुरस्कार अभिभावक के आय बंधन से मुक्त होगा ।
  • यह प्रोत्साहन पुरस्कार, विभाग की नियमित पो० मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अथवा प्रावीण्यता के आधार पर दी जाने वाली किसी राष्ट्रीय अथवा अन्य छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्राप्त छात्रवृत्ति के अतिरिक्त होगी।
  • यह पुरस्कार मात्र एक मुश्त एक बार चयन के प्रथम वर्ष में दिया जायेगा ।
  • यह पुरस्कार प्रति वर्ष 1 नवम्बर को दिया जाता है।

योजना अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या-

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG कोर्स)-

वर्ग10वीं12वीं
ST336336
SC144144
योग480480

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (CBSC कोर्स)-

वर्ग10वीं12वीं
ST0707
SC0303
योग1010

भारतीय सर्टीफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (ICSE कोर्स)-

वर्ग10वीं12वीं
ST0707
SC0303
योग1010

योजना अंतर्गत पुरस्कार राशि-

योजना अंतर्गत प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को रूपये 15,000 / – (रूपये पंद्रह हजार मात्र) एक मुश्त एक बार प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जावेगी यह पुरस्कार राशि है अतः इसका आगामी वर्षो में नवीनीकरण नहीं होगा ।

योजना अंतर्गत लाभान्वितों की जानकारी –

आवेदन पत्र का प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट eduportal.cg.nic.in एवं https://shiksha.cg.nic.in तथा छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in के होम पेज से प्राप्त की जा सकती है। सत्र 2022-23 के लिये 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं|

योजना में पात्रता हेतु चेकलिस्ट (दस्तावेज)-

  • विद्यार्थी संबंधित बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान रखता हो।
  • छ.ग का स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न हो।
  • छ.ग. का मूल निवासी प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न हो।
  • बैंक पास बुक की स्पष्ट छाया प्रति संलग्न हो।
  • बैंक का नाम, IFSC कोड, खाता क्रं स्पष्ट व सही दिया गया हो।
  • उर्तीण की गई कक्षा की अंक सूची की छाया प्रति संलग्न हो।
  • समस्त संलग्न प्रमाण पत्र विद्यार्थी द्वारा स्व प्रमाणित हो।
  • कक्षा 10वीं के विद्यार्थी की शाला के प्राचार्य का प्रमाणीकरण हो।

कक्षा 12वी के विद्यार्थियों हेतु विशेष अतिरिक्त चेक लिस्ट

  • कक्षा 12वी के विद्यार्थी के आवेदन में महाविद्यालयीन प्राचार्य / संस्था प्रमुख का प्रमाणिकरण हस्ताक्षर किया गया है।
  • महाविद्यालयीन संस्था में जमा की गई फीस की रसीद की विद्यार्थी द्वारा स्व प्रमाणित छाया प्रति संलग्न है।
Chief Minister Knowledge Promotion
Chief Minister Knowledge Promotion

Chief Minister Knowledge Promotion, Chief Minister Knowledge Promotion, Chief Minister Knowledge Promotion

You cannot copy content of this page