इस पोस्ट में जानेंगे कि Online GPF E-Passbook कैसे Download करते हैं । आईये इसे स्टेप बाई स्टेप समझते हैं –
Step 1 –
Online GPF E-Passbook Download करने के लिये आपको संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट में Login करना है जिसका लिंक निचे दिए गया है जिससे हमें निचे दिए Screen Shot की तरह Interface दिखाई देगा। यहाँ आपको CGPF Login Page पर टैप करना है।

| CGPF Login Page | Login Here |

Step 2 –
ऊपर दिये गये Interface में जब हम Employee Login में ID और Password की सहायता से लॉगिन करेंगे तो पोर्टल एक नए टैब में खुलेगा ।

स्टेप 3 –
Login हो जाने पर हमें Report सेक्शन में जाने से 03 Option दिखायी देगा ।
- GPF Account Slip
- GPF Employee Contribution
- E- Passbook
पहले Option से नीचे दिये Screen shot की तरह आपके पास पूरे वित्तीय वर्ष का सामान्य भविष्य निधि वार्षिक लेखा विवरण Download हो जायेगा । जहाँ हम जानकारी देख सकते हैं ।

तीसरे Option को Click करने से Finacial Year का चयन कर Go To E-Passbook को Click कर Pass book Print कर सकते हैं ।

नीचे दिये Screen shot की तरह आपके पास पूरे वित्तीय वर्ष का सामान्य भविष्य निधि का Online GPF E-Passbook Download हो जायेगा । जहाँ हम जानकारी देख सकते हैं ।


Nice information ye chennal sach me teachers ki samasyaon ka samadhan hai nice 👍