युवा एवं इको क्लब मिशन फॉर लाइफ प्रतियोगिता

Youth and Eco Club Mission for Life Competition

युवा एवं इको क्लब मिशन फॉर लाइफ प्रतियोगिता

Youth and Eco Club Mission for Life Competition

युवा एवं ईको क्लब प्रतियोगिताOpen
Youth and Eco Club Mission for Life Competition
  • सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों मेंक इको क्लब मिशन फॉर लाइफ का गठन कर गया है |
  • शिक्षा सप्ताह के दौरान आपको प्रत्येक स्कूल के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत कम से कम 35-35 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया था|
  • लक्ष्य में छूट गए स्कूलों को 15 अगस्त के दिन पुनः इस अभियान के अंतर्गत पौधे लगाए जाना है |
  • यह लक्ष्य किसी भी स्थिति में 31 अगस्त के पहले प्राप्त कर लेना है |
  • इसके साथ-साथ स्कूलों में इको क्लब मिशन फॉर लाइफ के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा नवाचारी उपायों को आमंत्रित करने हेकाथोन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है|
  • इस प्रतियोगिता में जिले से अधिकतम विद्यार्थियों को शामिल होने एवं अपने आइडियाज साझा करने हेतु प्रेरित करना है |
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अपने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम (Environment Education Program) के माध्यम से विद्यार्थियों में अपेक्षित व्यवहार परिवर्तन की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है और इस हेतु स्कूलों में गठित इको क्लब को समर्थन दिया जा रहा है|
  • पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम (ईईपी)– भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक पहल है. इसका मकसद देश भर में गैर-औपचारिक पर्यावरण शिक्षा गतिविधियों को मज़बूत करना है. यह संशोधित केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘पर्यावरण शिक्षा, जागरूकता, अनुसंधान और कौशल विकास (ईईएआरएसडी)’ का एक हिस्सा है
  • राष्ट्रीय स्तर पर इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पाई जेम फाउंडेशन द्वारा 5 जून, 2024 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर रचनात्मकता एवं नवाचार हेकाथोन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है,
  • इको हेकाथोन के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पर्यावरण प्रेमियों को पर्यावरण में तेजी से हो रहे परिवर्तन से निपटने हेतु नवाचारी उपायों को विकसित करने एवं नवाचारी आइडियाज को साझा करने का अवसर हमारे स्कूलों में गठित इको क्लब को दिया जा रहा है|
  • इस हेकाथोन के माध्यम से सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु नवाचारी चिंतन, पर्यावरण शिक्षा के प्रति समझा को प्रोत्साहित करना है|
  • इस प्रतियोगिता के आधार पर पूरे देश भर के स्कूलों से 100 नवाचारी आइडियाज का चयन किया जाएगा|
  • जिलों से अधिकतम विद्यार्थियों को अपने नवाचारी आइडियाज को प्रतियोगिता के माध्यम से प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहित करना है |
  • पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम संबंधी जानकारी, वीडियो आदि देखने हेतु https://eepmaefcc.nic.in वेबसाईट का अच्छे से अध्ययन कर लेवें.
  • राज्य में पर्यावरण सुधार की दिशा में किए जा रहे कार्यों एवं सफलता की कहानियों को साझा करने हेतु आप Chhattisgarh Environment Conservation Board, Raipur (CG) (enviscecb.org) वेबसाईट में भी जानकारी साझा कर सकते हैं
  • इस कार्य में वे शालाओं के साथ वेबीनार के माध्यम से बच्चों को नवाचारी आइडियाज को सोचले हेतु माहौल तैयार करेंगे

प्रतियोगिता पंजीयन संबंधी समय सीमा

  • पंजीयन, पजल हल करना, विद्यार्थियों द्वारा अपने आइडियाज को जमा करना -5 जून से सितंबर 6, 2024 तक
  • जमा किए गए आइडियाज का मूल्यांकन –सितंबर-अक्टूवर, 2024
  • टॉप 105 चयनित आइडियाज की घोषणा – अक्टूबर, 2024 के मध्य
  • चयनित विद्यार्थियों के आइडियाज पर आधारित प्रोटोटाइप बनाने हेतु उनकी मेंटरिंग करना – नवंबर, 2024
  • दिल्ली में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन – दिसंबर, 2024
युवा व ईको क्लब प्रतियोगिता Youth and Eco Club Mission for Life Competition
युवा व ईको क्लब प्रतियोगिता Youth and Eco Club Mission for Life Competition

Leave a Comment