विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पंजीयन [School Leadership and Management ]

विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर ऑनलाइन कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? क्या है तिथि ? कब से कब तक है कोर्स को पूर्ण करना ? जानने कि लिये नीचे के Link पर Click करें –

विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर ऑनलाइन कार्यक्रम का पंजीयन कैसे करें ? क्या है तिथि ?

विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर ऑनलाइन कार्यक्रम
विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर ऑनलाइन कार्यक्रम

विद्यालय नेतृत्व एवं प्रबंधन पर ऑनलाइन कार्यक्रम क्यों, क्या और कैसे ?

शासन के क्या है निर्देश ? pdf में निर्देश यहाँ से download करें – Download Order

प्रशिक्षण हेतु पंजीयन –

  • पंजीकरण का पहला चक्र – 10 सितम्बर से 25 सितम्बर
  • पंजीकरण का दूसरा चक्र – 26 सितम्बर से 10 अक्टूबर

प्रशिक्षण तिथि –

  • प्रशिक्षण का पहला चक्र – 26 सितम्बर से प्रारम्भ होगा
  • प्रशिक्षण का दूसरा चक्र – 10 अक्टूबर से प्रारम्भ होगा

इस कार्यकम के मुख्य बिंदु-

  • विद्यालयों को ‘उत्कृष्टता के केंद्र’ {Centre of Excellence”} में परिवर्तित करने हेतु विद्यालय प्रमुख की भूमिका होती है |
  • शाला का संस्था प्रमुख विद्यालय रूपान्तरण को सक्षम बनाने एवं बदलावों का नेतृत्व करने में मुख्य प्रेरक शक्ति होता है |
  • इसी बदलाव हेतु विद्यालय प्रमुखों में क्षमता संवर्धन के लिये यह Online कार्यक्रम रखा गया है |
  • यह दस सप्ताह का कोर्स हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगा ।

Regestration के लिए विडियो देखें-

Follow – Edudepart

Leave a Comment

You cannot copy content of this page