शाला संचालन समय सारणी [School Timing 2022-23]

School Timing : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए समय सारणी जारी किया गया है जिसमेशनिवारको बस्ता विहीन विद्यालय एवम सोमवार से शुक्रवार को 09:45 से 4:00 बजे शाला संचालन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है ।

शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार अबसोमवार से शुक्रवारशाला की शुरुआत प्रात: 09:45प्रार्थना सभा से और अंतिम कालखंड 4:00 बजे सांस्कृतिक / साहित्यिक गतिविधि से समाप्त होगी।

शाला संचालन समय सारणी

[School Timing 2022-23]

सोमवार से शुक्रवार शाला संचालन निर्देशCLICK HERE
स्कूल शिक्षा विभाग का शाला संचालन CLICK HERE
शैक्षणिक कैलेण्डर 2022-23 CLICK HERE
सत्र 2022-23 शाला संचालन समय सारणी
क्रमांकगतिविधिसमय
01.राज्यगीत1 मिनट 15 सेकेंड
02.शपथ1 मिनट
03.प्रेरणा गीत2 मिनट
04.समाचार पत्र का वाचन5 मिनट
05.नैतिक या प्रेरक कहानी5 मिनट
06.राष्ट्रगान52 सेकेंड
प्राथमिक शाला(कक्षा 1 ली से 5 वीं)
school operating time table
school operating time table
उच्च प्राथमिक शाला(कक्षा 6 वीं से 8 वीं)
समय-सारणी-कक्षा-6वीं-से-8वीं
समय-सारणी-कक्षा-6वीं-से-8वीं
प्राथमिक शाला(कक्षा 1 ली से 5 वीं)
समय-सारणी-कक्षा-1ली-से-5वीं
समय-सारणी-कक्षा-1ली-से-5वीं
उच्च प्राथमिक शाला(कक्षा 6 वीं से 8 वीं)
समय सारणी कक्षा 6वीं से 8वीं-
school-timing-order
  • लर्निंग आउटकम्स आधारित अध्यापन की योजना बनाना।
  • छात्रों की बुनियादी दक्षताओं को जांचना एवं उपचारात्मक शिक्षण करना पाठ्यक्रम के अनुरूप कक्षा अध्यापन करना ।
  • शाला कैलेण्डर का पालन करना
  • शाला में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना ।
  • कक्षा शिक्षण दौरान तथा अन्य शालेय गतिविधियों में सभी बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करना ।
  • आकलन करना (मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक) ।
  • कक्षा 1 से 8 तक का प्रत्येक विद्यार्थी न्यूनतम C ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हो यह सुनिश्चित करना ।
  • कक्षा 9वीं एवं 10वीं के प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत न्यूनतम 70% हो यह सुनिश्चित करना।
  • कक्षा 11वीं एवं 12वीं के प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत न्यूनतम 80% हो, यह सुनिश्चित करना।
  • समुदाय एवं अपने सहकर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करना।
  • समय-समय में प्राप्त निर्देशों का पालन करना ।
  • साप्ताहिक परीक्षा अंतर्गत पूरे सप्ताह में जो भी अध्यापन कराया गया है उसकी जांच 10-15 मिनट में दूसरे सप्ताह के प्रथम दिवस में करेंगे।
शाला संचालन समय सारणी [School Timing 2022-23]
शाला संचालन समय सारणी [School Timing 2022-23]
शाला संचालन समय सारणी [School Timing 2022-23]
शाला संचालन School Timing
शाला संचालन School Timing