निःशक्तता के प्रकार (Types of disabilities )
- दृष्टि बाधित
- अल्प दृष्टि
- कुष्ठ रोग से मुक्त
- श्रवण बाधित
- चलने नि: शक्तता
- बौनापन
- बौद्धिक नि: शक्तता
- मानसिक रोगी
- ऑटिज्म
- सेरेब्रल पाल्सी
- क्रोनिक न्यूरोलोजिकल
- स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस
- वाक् एवं भाषा नि:शक्तता
- थैलेसिमिया
- हिमोफिलिया/अधि रक्तस्राव
- सिकल सैल डिजीज
- बहु नि:शक्तता
- तेजाब हमला पीड़ित
- पार्किसन्स रोग
निःशक्तता के प्रकार और उनकी पहचान (Types of disabilities and their identities)
दृष्टि बाधित
- आँखों की पलके बंद होती है
- कांच पूर्ण सफेद होता है
- आँखों की पुतली न होना
- पलकों का स्थिर रहना या तेजी से झपकना
- आखों का न होना
- आँखों का लाल होना, लगातार पानी आना
- परिवार में कोई सदस्य है जिसे देखने में कठिनाई होती है।
- रंगो को पहचान नहीं पाना
- रंग के प्रति आकर्षण नहीं होना
- चलते समय रास्ते में पड़ी वस्तु से टाकराना
- दृष्टिहीन है
- वस्तुओं की पहचान हाथ में लेकर स्पर्श क्षमता द्वारा करना
- दृश्यात्मक वस्तुओं के प्रति कोई प्रतिक्रिया न होना
अल्प दृष्टि
- आंख की पुतलियों का आकार सामान्य से कम होना
- रास्ते का सही अनुसरण नहीं कर पाना
- प्रकाश के अति संवेदनशील होना
- सिर दर्द की लगातार शिकायत करना
- कम दिखता है (60 वर्ष से कम आयु की स्थिति में)
- रंगों की पहचान नहीं कर पाता है (60 वर्ष से कम आयु की स्थिति में)
- आस – पास के वातावरण में चलने फिरने में कठिनाई होती है।
कुष्ठ रोग से मुक्त
- हाथ, पैर या अंगुलियों में विकृति/टेढ़ापन है।
- शरीर की त्वचा पर रंगहीन धब्बे है
- हाथ, पैर या अंगुलियां सुन्न हो जाती है
- चेहरे का अकार विकृत हो जाता है
श्रवण बाधित
- बच्चा ऊँची आवाज में बोलता है या बिल्कुल धीरे बोलता है
- टी.वी. / रेडियो की आवाज अधिक रखता है
- बच्चों में ध्यान एवं एकाग्रता की कमी होती है
- बच्चे प्राय: निर्देशों को नहीं समझ पाते हैं
- बच्चे श्रूतिलेख सही प्रकार से नहीं लिख पाते है।
- बच्चे कक्षा में शांत बैठे रहते है।
- बालक के कान में दर्द होता है एवं कान से द्रव रिसता है
- परिवार के किसी भी सदस्य को बहरापन है, ऊँचा सुनना या कम सुनना
- आवाज देने पर/नाम से बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करता है।
- ताली/घंटी/घूँघरू की आवाज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है
- इशारों में बातें करता है, सांकेतिक भाषा का प्रयोग करता है
चलने में नि: शक्तता
- व्यक्ति को हाथ, पैर अथवा दोनों की नि: शक्तता है
- लकवा है
- हाथ या पैर कट गया है
- पोलियो से ग्रसित है
- शरीर की गति एवं मांसपेशियों के समन्वय की कमी दिखाई देती है।
बौनापन
- व्यक्ति का कद व्यस्क होने पर भी 4 फुट 10 इंच /147 सें मी. या इससे कम होना
बौद्धिक नि: शक्तता
- माता पिता के आदेश की अवहेलना करना, ध्यान केन्द्रित करने में कमी
- दिशाओं को समझने में भ्रम होता है
- बोलचाल की भाषा का विकास देरी से होता है
- हम उम्र बच्चों के समान कार्य नहीं कर पाता है
- हम उम्र बच्चों के सामान कार्य नहीं कर पाता है
- सीखने, समस्या समाधान, कार्यों, एवं अनुकूलन व्यवहार में कमी होती है
- दैनिक जीवन की क्रियाएँ जैसे कपड़े पहनना, बटन बंद करना, मंजन करना, खाना खाना आदि भी स्वयं नहीं कर पाता है।
- बोलने, स्वयं की आवश्यकता को अभिव्यक्त करने में कठिनाई होती है
- पढ़ने लिखने व समझने में कठिनाई होती है
- समस्याजनक व्यवहार से ग्रसित होता है
- मंगोलिज्म के लक्षण दिखाई देते हैं आँखों और हाथों के समन्वय में कमी होती है
मानसिक रोगी
- अस्वाभाविक व्यवहार करता है (खुद से बातें करना, भ्रम जाल, मतिभ्रम, व्यसन (नशे का आदि), अधिकतम डर/भय, किसी भी वस्तु या इंसान से अत्यधिक लगाव इत्यादि)
- व्यक्ति को बिना किसी कारण से जल्दी गुस्सा आ जाता है या गुमसुम अथवा अकेलापन अच्छा लगता है
- व्यक्ति अपनी स्वच्छता या दुनियाभर से अंजान होता है
- व्यक्ति के मन विचार आता है कि उसको कोई भगवान/भूत या बाहरी शक्ति नियंत्रित करती है
- व्यक्ति के मन में बारबार आत्महत्या के विचार आते है एवं डरता है
- अन्य व्यक्ति को बातें करता देख समझता है कि ये मेरे बारे में बात कर रहे है (संदेह करना)
- बार – बार मूड बदलना
- व्यक्ति को आत्मा गिलानी होती है
ऑटिज्म – गुमसुम
- अपने वातावरण में परिवर्तन नहीं चाहते हैं
- बच्चों में सोचने एवं समझने की क्षमता कम होती है
- एक ही शब्द को बार – बार बोलते हैं, जो इनसे कहते हैं उसे दोहराते हैं
- इन बच्चों में समस्या व्यवहार पाये जाते हैं जैसे आक्रामकता, आत्मघाती व्यवहार
- व्यक्ति को किसी कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने में कठिनाई होती है
- आंखे मिलाकर बात न कर पाना/गुमसुम/खोया हुआ रहता है
- व्यक्ति को अन्य लोगों से घुलने – मिलने में कठिनाई होती है, अकेला रहना पसंद करता है
- अति संवेदनशीलता/ निम्न संवेदनशीलता से ग्रसित होता है
- वस्तुओं से खेलने.इकट्ठा करने में असामान्य रुचि दिखाता है
- शरीर/हाथों को हिलाते रहता हैं
सेरेब्रल पाल्सी – प्रमस्तिष्क अंगघात
- बालक अपने दोनों हाथों का प्रयोग एक साथ नहीं कर पाता है
- गोद में लेते समय, कपड़े पहनाते समय, नहलाते समय बच्चे का शरीर अकड़ जाता है।
- बालक में एकग्रता की कमी होती है
- व्यक्ति को पैरों में जकड़न/चलने में कठिनाई, हाथ से काम करने में कठिनाई होती है।
- व्यक्ति को चलने में कृत्रिम अंग, बैशाखी, केलिपर इत्यादि का उपयोग करता है
- आँखों में विकृति पाई जाती है
- पावों, आँखों और हाथों का समन्यव एवं संतुलन कमजोर होता है
- मुंह खुला रहता है और लार गिरती है
- खाना, काटना, चबाना एवं निगलने में कठिनाई होती है
- इसमें एक या एक से अधिक अंग प्रभावित होते हैं यह न्यूरोलोजीकल स्थिति है
मांसपेशी दुर्विकास
- मांसपेशियों कमजोर होती हैं
- मांसपेशियों में विकृति होती हैं
- इसमें विकृति बढ़ती हुई होती है, जकड़न आ जाती है
- व्यक्ति पंजों के बल चलता है
- व्यक्ति को दौड़ने/कूदने में परेशानी होती है
- यह वंशानुगत बीमारी हैं
क्रोनिक न्यूरोलोजिकल
- मस्तिष्क और स्पाईनल कोड में असंतुलन होता है
- यह स्थिति न्यूरोन की क्षति के कारण होती हैं
स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी
- बोलने समझने, श्रूतिलेख वर्तनी, लेखन, पढ़ने में समस्या, वर्तनी में समस्या साधारण जोड़, बाकी, गुणा, भाग में कठिनाई होती है
- व्यक्ति को आकार, भार, दूरी आदि को समझने में कठिनाई होती है।
- व्यक्ति को बार बार निर्देश देने की आवश्यकता पड़ती है एवं भाषा समझने या शब्दों का अर्थ समझने में कठिनाई होती है।
- व्यक्ति को दिशा, चिन्ह समझने में एवं वस्तुओं का बोध करने में कठिनाई होती है
- समस्या समाधान में कठिनाई होती है, एकग्रता में कमी, याद न रख पाना होती है
- वाक्य एवं गद्यांश को समझने में मुश्किल होती है
- बालक का पठन – पाठन में, प्रस्तुतीकरण एवं उम्र से मेल नहीं खाता है
- मौखिक अभिव्यक्ति अच्छी होती है लेकिन लिखने में कठिनाई आती है
मल्टीपल स्क्लेरोसिस
- व्यक्ति के दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी के समन्यव में परेशानी होती है
- ब्रेन और रीढ़ की हड्डी में क्षति हो जाती है
वाक् एवं भाषा नि:शक्तता
- परिवार का कोई सदस्य गूंगा है या बोलने में कठिनाई होती है
- सामान्य बोली से अलग बोलता है (जिसे कि परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोग नहीं समझ पाते है)
- स्पष्ट नहीं बोल पाता है
- बोली/भाषा में निरंतरता नहीं होती है
- यह स्थाई नि:शक्तता है इसमें समझने वाली भाषा तो ठीक होती है, परंतु अभिव्यक्त भाषा में कठिनाई होती हैं
थैलेसिमिया
- डॉक्टर के अनुसार खून में हीमोग्लोबिन की विकृति होती है
- खून की मात्रा कम होती है
- हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है
- ईलाज चल रहा हो तो चिकित्सक की पर्ची आवश्यक देखनी हैं
- खून की जाँच रिपोर्ट आवश्यक देखनी है
हिमोफिलिया/अधि रक्तस्राव
- चोट लगने पर अत्यधिक रक्तस्राव होता है
- घाव से रक्त बहना बंद ही नहीं होता है
- यह बीमारी पुरूषों में मिलती है और औरत से पुरूष में स्थानांतरित होती है
- इस बीमारी में खून का थक्का बनने की सामान्य योग्यता नहीं होती है
- खून जांच रिपोर्ट आवश्यक देखनी है
सिकल सैल डिजीज
- चिकित्सक द्वारा खून की अत्याधिक कमी (रक्त अल्पता) बताई गई है
- खून की कमी से शरीर के अंग/अव्यव ख़राब हो गये है
- चिकित्सक के ईलाज की पर्ची से ही पहचाना जा सकता है
- खून की जाँच रिपोर्ट आवश्यक देखनी है
बहु नि:शक्तता
- व्यक्ति दो या दो से अधिक तरह की नि:शक्तता से ग्रसित होता है जैसे बधिरता के साथ अंधापन
- मानसिक मंदता/सेरेब्रल पल्सी/मानसिक रोगी/चलन नि:शक्तता/मूक नि:शक्तता/दृष्टि बाधित/ कुष्ठ रोग/श्रवण नि:शक्तता/ऑटिज्म
- उपरोक्त नि:शक्तता में से 2 या 2 से अधिक नि:शक्तता से ग्रसित जैसे मानसिक मंदता के साथ
अंधापन
- संप्रेक्षण अत्यधिक प्रभावी होता है विकासात्मक, शैक्षणिक कठिनाई अधिक होती हैं
- तेजाब हमला पीड़ित
- तेजाब हमले की वजह से व्यक्ति के अंग असामान्य/प्रभावित होते है
- शरीर के अंग हाथ/पैर/आंख/गला और चेहरा आदि असामान्य/प्रभावित होते है
पार्किसन्स रोग
- हाथ/पांव/मांसपेशियों में जकड़न, तंत्रिका तंत्र प्रणाली संबंधी कठिनाई होती है
- व्यक्ति की कमर झुक जाती है साथ लटके हुए रहते है
- व्यक्ति छोटे छोटे कदम भरकर चलता है (साथ में हाथ नहीं हिलते है)
- व्यक्ति के हाथों के कम्पन्न होता हैं
- घुमने एवं चलने – फिरने में कठिनाई होती है
- चिकित्सक की रिपोर्ट/पर्ची आवश्यक देखनी है
Follow – Edudepart
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में BRCC के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .