हमसे जुड़ें



राज्य के सभी शालाओं में 14 नवंबर को होगी SMC-SMDC बैठक

राज्य के सभी शालाओं में 14 नवंबर को होगी SMC-SMDC बैठक

राज्य में बच्चों के सीखने में सुधार एवं अभी तक हुए सीखने के नुकसान की भरपाई हेतु 14 नवंबर 2022 को राज्य के सभी स्कूलों में शाला प्रबंध समिति एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक रखने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें बकायदा एजेंडा भी तय किए गए है शत प्रतिशत शालाओं में बैठक आयोजित कर इस संबंध में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा द्वारा निर्देशित किया गया है

SMC-SMDC की बैठक हेतु दिशा निर्देशClick Here

शाला प्रबंधन समिति (कक्षा पहली से आठवीं ) के बैठक हेतु एजेंडा –

  • बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना
  • बच्चों के मूलभूत भाषा/गणित के कौशलों के विकास के लिए समुदाय के सहयोग से कक्षाएं संचालित करने की योजना
  • शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उन्हें FLN लक्ष्य प्राप्त करने जिम्मेदारी देना
  • शाला से बाहर के बच्चों को नियमित शाला लाने एवं उपचारात्मक शिक्षण योजना
  • आगामी 3 वर्षों के लिए शाला विकास योजना निर्माण एवं तदनुसार कार्य
  • शाला आपदा प्रबंधन योजना निर्माण एवं बच्चों को आवश्यक जानकारियां (मॉक ड्रिल)
  • शाला में प्रिंट रिच वातावरण एवं इंटरनेट के उपयोग हेतु रणनीति
  • शाला में उपलब्ध विभिन्न फंड का आवश्यकतानुसार उपयोग हेतु सहमति
  • बस्ताविहीन कक्षाओं के संचालन हेतु समुदाय से सहयोग
  • स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार एजेंडा

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (कक्षा नौवीं से बारहवीं ) के बैठक हेतु एजेंडा –

  • बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं करना
  • सभी शालाओं में बेसलाइन टेस्ट के परिणामों का प्रस्तुतीकरण एवं कमजोर क्षेत्रों की पहचान
  • उपचारात्मक शिक्षण हेतु विशेष मोहल्ला कक्षाओं के नियमित संचालन हेतु व्यवस्थाएं
  • शाला में उपलब्ध प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का नियमित उपयोग हेतु रणनीति
  • शाला में इंटरनेट की सुविधा एवं स्मार्ट कक्षाओं का नियमित उपयोग हेतु रणनीति
  • आगामी 3 वर्षों के लिए शाला विकास योजना निर्माण एवं तदनुसार कार्य
  • शाला आपदा प्रबंधन योजना निर्माण एवं बच्चों की आवश्यक जानकारियां (मॉक ड्रिल )
  • शाला में उपलब्ध विभिन्न फंड का आवश्यकतानुसार उपयोग हेतु सहमति
  • शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उसमें सक्रिय सहभागिता
  • स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार एजेंडा

FOLLOW – Edudepart.com

शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.