SMC शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण मद की राशि उपयोग निर्देश

295

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा रानी शाला प्रबंधन समिति (SMC) मद में छत्तीसगढ़ के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में स्वीकृत राशि में से रू. 3000.00 में से शाला प्रबंधन समिति (SMC) प्रशिक्षण एवं बैठक हेतु रू. 2280.00 प्रति विद्यालय के मान से जारी किया गया। शेष राशि रू. 720.00 प्रति विद्यालय में से जिला एवं संकुल स्तर पर प्रशिक्षण के लिए जारी किया गया है। उक्त राशि में से जिला एवं संकुल स्तर पर निम्नानुसार व्यय किया जाना सुनिश्चित करें-

SMC शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण मद की राशि उपयोग निर्देश।

SMC
SMC

शाला प्रबंधन समिति (SMC) मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-

शाला प्रबंधन समिति (SMC/SMDC)प्रशिक्षण मद वित्तीय स्वीकृतिClick Here
शाला प्रबंधन समिति (SMC/SMDC)प्रशिक्षण व्यय निर्देशClick Here
उपयोगिता प्रमाण पत्रClick Here

शाला प्रबंधन समिति (SMC) मद Scheme Component-

  • [N] SMC/SMDC Training

शाला प्रबंधन समिति (SMC) मद का उपयोग-

जिला स्तर पर-

  1. जिला स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रू. 260.00 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से संकुल की संख्या के अनुसार राशि जारी किया गया है, जिसका व्यय मानक निम्नानुसार है-
    • भोजन, चाय-नास्ता, आवास रू. 170.00 प्रतिदिन प्रति व्यक्ति
    • पेन पैड फोल्डर आदि रू.30.00 रू. प्रति व्यक्ति (एकबार ) – (ग) स्त्रोत व्यक्ति (मास्टर ट्रेनर) का मानदेय + यात्रा भत्ता रू.250.00 + 100.00 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन
    • प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता रू.100.00 प्रति व्यक्ति (एकबार )
    • अन्य आकस्मिक व्यय (फोटो कॉपी / फोटोग्राफी आदि ) रू.1100.00 प्राप्ति (01 बैच 50 व्यक्ति का )

Download

प्राप्ति (01 बैच • 50 व्यक्ति का )व्यय (01 बैच – 50 व्यक्ति का )
260 x 50 x 2 = 26000(170x50x2) = 17000+ (30×50 ) = 1500 +
(350x2x2) = 1400 + (100×50) = 5000 +
1100=26000

संकुल स्तर पर-

संकुल स्तर पर दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण के लिए रू. 130.00 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से विद्यालय की संख्या के अनुसार राशि जारी किया गया है। एक संकुल में विद्यालय की संख्या 10 मानते हुए प्रशिक्षण पर व्यय का मानक निम्नानुसार है-

  • भोजन एवं चाय – नास्ता पर व्यय – रू. 80.00 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन
  • पेन पैड फोल्डर आदि – रू.30.00 रू. प्रति व्यक्ति (एकबार )
  • स्त्रोत व्यक्ति (मास्टर ट्रेनर) का मानदेय + यात्रा भत्ता रू.150.00 + 50.00 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन
  • अन्य आकस्मिक व्यय (फोटो कॉपी / फोटोग्राफी आदि) रू.600.00
प्राप्ति (10 विद्यालय x 2 व्यक्ति = 20 )व्यय (10 विद्यालय x 2 व्यक्ति = 20 )
130 x 20 x 2 = 5200(80x20x2 ) = 3200 + (30×20) = 600 +
(200x2x2)= 800+ 600 = 5200

विद्यालय स्तर पर-

  • विद्यालय स्तर विद्यालय स्तर पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रू. 1080.00 एवं बैठक – हेतु रू. 1200.00 कुल राशि रू. 2280.00 जारी किया गया है।
  • उक्त राशि के भीतर आवश्यकतानुसार प्रतिभागियों हेतु चाय-नास्ता इत्यादि पर व्यय कराया जाना सुनिश्चित करें ।
  • उपरोक्त व्यय की गणना वास्तविक उपस्थिति के आधार पर की जावे

यदि जिला मुख्यालय से विकासखंड की दूरी अत्यधिक है, तो प्रतिभागियों के आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय उक्त प्रशिक्षण को उपयुक्त विकासखंड (जहाँ पर प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था हो सके) का चयन कर आयोजित किया जावे।

edudepart.comhttp://edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.