आप नीचे दिये PDF का प्रिंट आउट निकाल कर उसमें अपने सारे पासवर्ड को सहेज कर लिखकर रख सकते हैं ।
पोस्ट विवरण
ID & Password मेनेजमेंट PDF | Open |
School Id Password Management

हम एक Online Notes एक App के रुप में Download करने का सुझाव दे रहे जो Google का है Safe व Secure है जिसे आप अपने Email ID से Login कर जब जहाँ चाहे उसमें रखी जानकारी को देख सकते हैं । बस आप जब भी अपना नया पासवर्ड बनाये उसे इस Note में लिख दें । अगली बार जब भी जरुरत हो आपके लिये आपका पासवर्ड आपका मोबाइल याद करके रखेगा आपके मोबाइल के गुम हो जाने या चोरी हो जाने या Reset करने पर भी आपका Password Safe रहेगा । जिससे आपको आपका जरुरी पासवर्ड आप कभी याद रखने की जरुरत ही नहीं होगा । साथ ही आप इस App को Lock करके रख सकते हैं ताकि आपकी डाटा को कोई और देख ना सके ।
Google Keep App link | Open |
Cgschool.in-
“Cgschool.in” शिक्षा विभाग के सभी योजनाओं को समाहित कर एक पोर्टल बनाया गया है । यहाँ आपको उपलब्ध सुविधायें है –
- चर्चा पत्र Download
- शिक्षक स्व-आकलन
- स्कूली गतिविधियों की Entry
- शिक्षक मूल्यांकन
- विद्यार्थी असेसमेंट
- शिक्षक प्रशिक्षण
- शिक्षक स्कूल सेटअप
- पाठ्यपुस्तक Download
- विभिन्न पाठ्यसामग्री Download
User ID – शिक्षक का Mobile Number
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं |
Udise Plus-
Udise Plus data एन्ट्री प्रतिवर्ष स्कूलों की सभी जानकारी को पोर्टल में अपडेट किया जाता है। जिससे कि शाला की वस्तु स्थिति के अनुसार विभिन्न योजनाओं व अधोसंरचना का विकास किया जा सके। हर सत्र UDISE PLUS की डाटा को अपडेट करना होता है।
User ID – स्कूल का Dise Code
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं |
UDISE School Profile Login Link | Open |
UDISE Student Profile Login Link | Open |
UDISE Teacher Profile Login Link | Open |
UDISE Management Module Link | Open |
UDISE Password Reset Link | Open |

राज्य छात्रवृत्ति-
किसी कारण से यदि आप अपना छात्रवृत्ति का पासवर्ड भूल गये हैं तो forget password करके संदेश App में OTP प्राप्त कर कर नया पासवर्ड बना सकते हैं। फिर भी पासवर्ड Change नहीं हो पा रहा तो आप नीचे दिये गये फार्म को भरकर अपने ब्लाक या जिला छात्रवृत्ति प्रभारी से अनुरोध कर सकते हैं। यह तो आपको पता ही होगा कि आपका कर्मचारी कोड ही आपका छात्रवृत्ति USER ID है।
User ID – शिक्षक का कर्मचारी कोड (Ex-12200050555)
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं | (Ex-chan16NA)
छात्रवृत्ति पोर्टल Login link | Open |
छात्रवृत्ति पोर्टल पासवर्ड रिसेट फार्म | Open |
ब्लाक या जिला छात्रवृत्ति प्रभारी | Open |
छात्रवृत्ति पोर्टल के ईमेल | Open |
Scholarship Norms 2025-26 | Open |
PFMS (Agency)-
PFMS Login Link | Open |
PFMS के Agency Login के Password को Reset कैसे करें ।
- आपने अपने समन्वयक के द्वारा मिले Password को पहली बार में Change कर लिया होगा।
- अब यदि आपको ये Password Change करने के बाद भूल गये तो कैसे Reset करेंगे उसे जानते हैं।
- आपकों पहले ही पता है कि आपके पास तीन Login है जिसके Agency Login-Udise code के Password को Reset कैसे करें ।
- इसके लिये आपको Forget password में जाके नीचे दिये गए Screen Shot की तरह अपना वह User ID डालना है जिसका Password Reset करना है ।

- फिर आपको Continue को click करना है जिससे आपको नया Page नीचे दिये गये Screen Shot की तरह खुलेगा|
- आपको मोबाइल या Email में OPT भेजने का Option आयेगा जो आपके संकुल के PFMS के लिये बने Email ID में प्राप्त होगा।
- तो संबंधित OTP के लिये अपने संकुल समन्वयक से ये OTP प्राप्त कर अपना Password Reset कर सकते हैं।

PFMS (Operotor)-
PFMS के Operotor Login के Password को Reset कैसे करें ।
- आपने अपने समन्वयक के द्वारा मिले Password को पहली बार में Change कर लिया होगा।
- अब यदि आपको ये तीनों Password Change करने के बाद भूल गये तो कैसे Reset करेंगे उसे जानते हैं।
- आपकों पहले ही पता है कि आपके पास तीन Login है जिसके Operater Login – do_Udise code के Password को Reset कैसे करें ।
- इसके लिये आपको Forget password में जाके नीचे दिये गए Screen Shot की तरह अपना वह User ID डालना है जिसका Password Reset करना है ।

- फिर आपको Continue को click करना है जिससे आपको नया Page नीचे दिये गये Screen Shot की तरह खुलेगा|
- आपको मोबाइल या Email में OPT भेजने का Option आयेगा जो आपके संकुल के PFMS के लिये बने Email ID में प्राप्त होगा।
- तो संबंधित OTP के लिये अपने संकुल समन्वयक ये OTP प्राप्त कर अपना Password Reset कर सकते हैं।

PFMS (Approvel)-
PFMS के Approvel Login के Password को Reset कैसे करें ।
- आपने अपने समन्वयक के द्वारा मिले Password को पहली बार में Change कर लिया होगा।
- अब यदि आपको ये तीनों Password Change करने के बाद भूल गये तो कैसे Reset करेंगे उसे जानते हैं।
- आपकों पहले ही पता है कि आपके पास तीन Login है जिसके Approvel Login – da_Dise code के Password को Reset कैसे करें ।
- इसके लिये आपको Forget password में जाके नीचे दिये गए Screen Shot की तरह अपना वह User ID डालना है जिसका Password Reset करना है ।

- फिर आपको Continue को click करना है जिससे आपको नया Page नीचे दिये गये Screen Shot की तरह खुलेगा|
- आपको मोबाइल या Email में OPT भेजने का Option आयेगा जो आपके संकुल के PFMS के लिये बने Email ID में प्राप्त होगा।
- तो संबंधित OTP के लिये अपने संकुल समन्वयक ये OTP प्राप्त कर अपना Password Reset कर सकते हैं।

Inspire Award-
योजना का उद्देश्य विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित एक मिलियन मूल विचारों और नवाचारों को लक्षित करना है ,जो स्कूली बच्चों के बीच रचनात्मक और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा दे। इस योजना के तहत स्कूलों द्वारा इसके वेबसाइट के माध्यम से अपने स्कूल के छात्रों के 5 सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों या नवाचारों को नामांकित कर सकते है। पांच आईडिया को ऑनलाइन रजिट्रेशन कर सकते है। इस समयावधि तक आपको अपने स्कूल के विद्यार्थियों का नॉमिनेशन करना है।
User ID – (Ex-apithora120)
Password – (Ex-abc#12345)
Inspire Award Password Login Link | Open |
Inspire Award Password Reset Link | Open |
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-
User ID – स्कूल का Udise Code (Ex-22121102502)
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं | (Ex-chan16NA)
विद्यांजलि-
विद्यांजलि कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सितंबर 2021 में शुरू किया गया। विद्यांजलि, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का एक अनूठा स्कूल स्वयंसेवी प्रबंधन कार्यक्रम है।कार्यक्रम समुदायों और संगठनों एवं स्वयंसेवियों को शहरी और ग्रामीण भौगोलिक क्षेत्रों में स्थित स्कूलों से जोड़ने के अवसर प्रदान करता है।इस पहल का उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास और स्कूल अवसंरचना में सुधार की दिशा में निजी क्षेत्र के योगदान को सक्षम बना कर स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की अवसंरचना को मजबूत बनाना है।
User ID – शिक्षक का Mobile/Email
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं | (Ex-chan16NA)
विद्यांजलि Portal School Login Link | Open |
विद्यांजलि Portal Password Reset Link | Open |
सुघ्घर पढ़वईया-
“सुघ्घर पढ़वईया” योजना किसी भी विद्यालय के लिए पूर्णतः स्वेच्छिक और स्वप्रेरणा पर आधारित है। यह योजना उनके लिए है जो अपने विद्यार्थियों को ऊँची उड़ान के लिए पंख देना चाहते हैं। इसमें विद्यालय की स्पर्धा किसी अन्य विद्यालय से ना होकर स्वयं से है। अपने विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की चुनौती स्वीकार करना ही उत्कृष्टता का आरम्भ है इसलिए यदि विद्यालय चाहे तो उनके इस प्रयास में विभाग द्वारा शिक्षकों की क्षमता विकास के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराये जा सकते हैं। उत्कृष्ट विद्यालय की चुनौती पर खरा उतरने वाले विद्यालयों को उत्कृष्टता का प्लैटिनम/ गोल्ड/ सिल्वर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
User ID – शिक्षक का Mobile Number
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं |
सुघ्घर पढ़वईया Password Reset Link | Open |
VM Portal Login-
यह केन्द्र प्रवर्तित व्यापक कार्यक्रम है जो विद्यालय तक सुगम पहुँच तथा बेहतर अधिगम परिणामों के समान अवसर उपलब्ध करवाने व विद्यालयी शिक्षा में सुधार के व्यापक लक्ष्यों को सामने रख पूर्व प्राथमिक से बारहवीं कक्षा स्तर को समग्र रूप से समाहित कर शुरू किया गया है। समग्र शिक्षा ,सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और शिक्षक शिक्षा (टीई) की तीन योजनाओं को समेकित करती है।
यह योजना पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक ‘निरंतरता के रूप में विद्यालय‘ की परिकल्पना करती है तथा विद्यालयी शिक्षा के विभिन्न कक्षा स्तरों में अंतरण दर में सुधार करने और बच्चों को विद्यालयी शिक्षा पूरी करने के लिए सार्वभौमिक पहुँच को बढ़ावा देने में सहायता करती है। शिक्षा के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के अनुसार पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना |
User ID – स्कूल का Udise Code (Ex-22121102502)
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं | (Ex-chan16NA)
VM Portal School Login Link | Open |

Eco Clubs For Mission LiFE कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? जानने कि लिये नीचे के Link पर Click करें –
Eco Clubs For Mission LiFE Login Link | Open |
Fit India-
फिट इंडिया अभियान की शुरुआत 29 अगस्त, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा फिटनेस को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से की गई थी। इस अभियान का उद्देश्य व्यवहार में बदलाव लाना और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, फिट इंडिया निम्नलिखित उद्देश्यों को प्राप्त करने हेतु विभिन्न पहल और कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखता है:
User ID – Email ID
Password – आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं |
Fit India Login Link | Open |