स्वच्छता क्रियान्वयन योजना(SAP)

शौचालय की स्वच्छता हेतु रंनिंग वाटर की उपलब्धता, फिनाईल, मग, बाल्टी, हाथ धुलाई हेतु साबुन – इत्यादि की व्यवस्था के लिए स्वच्छता एक्शन प्लान (स्वच्छता क्रियान्वयन योजना) बनाया गया है। निम्न सारणी में दिए गए गतिविधि अनुसार, स्वच्छता एक्शन में व्यय विवरण संधारित करना सुनिश्चित करे।

इसके अंतर्गत आप निम्नलिखित कार्य संपन्न करा सकते है-

स्वच्छता एक्शन प्लान (स्वच्छता क्रियान्वयन योजना SAP)

Details of activities undertaken under Swachta Action Plan (SAP)
Water
Toilet
Handwash with Soap
Operation and Maintanace
Behavioural changes capacity & building

शाला स्वच्छता संबंधी

  • प्रदायित अनुदान राशि में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग स्वच्छता एक्शन प्लान (स्वच्छता क्रियान्वयन योजना) हेतु व्यय किया जाना है।
  • शौचालय की स्वच्छता हेतु रनिंग वाटर की उपलब्धता, फिनाईल, मग, बाल्टी, हाथ धुलाई हेतु साबुन इत्यादि की व्यवस्था।
  • झाडू टोकरी, डस्टबिन जैसे उपयोगी सामग्री के लिए।
  • फस्ट एड-बॉक्स संधारित करने हेतु।
  • आईना, कंघी एवं नेलकटर जैसे उपयोगी सामग्री क्रय करने हेतु।
  • प्रांगण की रख-रखाव एवं नालो की साफ-सफाई आदि के लिए।
  • सोकपिट, प्राकृतिक खाद बनाने जैसे विभिन्न गतिविधियों के लिए ।
  • भवन में क्रेक, बिजली से खुले तार, पानी की टंकी के रख-रखाव एवं सफाई में।
  • निर्धारित गुणवत्ता के उपकरण / सामग्री ही छ.ग. शासन भण्डार कय नियम 2002 (यथासंशोधित- मार्च 2010) के प्रावधानों का पालन करते हुए राशि व्यय किया जाना सुनिश्चित करें।
  • क्रय किए जाने हेतु विद्यालय स्तर पर राशि SMC/SMDC का अनुमोदन लिया जावे।
  • सामग्री क्रय के पश्चात् विद्यालयीन भण्डार पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जावे।
  • किसी भी स्थिति में विद्यालय द्वारा परिवहन व्यय का भुगतान नहीं किया जाए।

Leave a Comment