Print Rich निर्माण Tools.

Print Rich : प्राथमिक शालाओं में बच्चों को अपने आसपास चारों ओर परिसर में सीखने-सिखाने का बेहतर माहौल मिल सके, इसके लिए प्राथमिक शालाओं में प्रिंट- रिच वातावरण उपलब्ध करवाया जाता है |

प्रिंट-रिच-निर्माण Print Rich
प्रिंट-रिच-निर्माण Print Rich

राज्य में इस वर्ष प्राथमिक शालाओं में फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी के अंतर्गत प्रिंट-रिच वातावरण बनाए जाने हेतु निम्नलिखित मुद्दों को ध्यान में रखा जाएगा-

सीखने के लिए सजावट(आयु वर्ष 5-6)Open
सीखने के लिए सजावट(कक्षा 1-3)Open
सीखने के लिए सजावट(कक्षा 4-5)Open
सीखने के लिए सजावट(प्रिंटरिच)Open
सीखने के लिए सजावट(प्रिंटरिच)Open
Print Rich

प्रिंट रिच वातावरण निर्माण निर्देश

  • प्रिंट- रिच वातावरण निपुण भारत के लर्निंग आउटकम के आधार पर होगा।
  • प्रत्येक कक्षा के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम को उस कक्षा में प्रिंट करवाते हुए प्रदर्शित किया जाये।
  • जमीन पर बैठकर खेलने हेतु कुछ फर्श पर खेलने हेतु भी सामग्री डिजाइन कर उपलब्ध करवाई जाये।
  • एक भाषा शब्दकोष दीवार बनाकर वहां प्रतिदिन एक हिन्दी शब्द का अनुवाद अंग्रेजी में एवं स्थानीय भाषा में भी करते हुए उस शब्दकोष दीवार पर लिखा जाएगा और इसे अलग से कापी में नोट भी करते हुए रिकार्ड रखा जाये।
  • समुदाय से संबंधित समाचार को शाला से बाहर की दीवार पर प्रदर्शित करने हेतु एक समाचार का कोना बनाकर उसमें प्रतिदिन समाचार लिखने की जिम्मेदारी बच्चों की टीम को देया जाये।
  • प्रिंट-रिच वातावरण तैयार करते समय स्थानीय भाषा एवं संस्कृति के उपयोग का भी विशेष ध्यान रखेंगे कुछ स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेकर शालाओं के लिए विशेष डिजाइन बनाकर भी भेजे जाने की व्यवस्था कया जाये।
  • समुदाय अथवा शाला में एक ऐसा स्थान चुना जाये जहां बच्चों के मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल की जाँच हेतु एक श्यामपट हो जिसमें प्रति सप्ताह नए नए टूल अभ्यास हेतु उपलब्ध हो सके।
  • जिले स्तर पर प्रिंट रिच माध्यम से FLN के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कुछ विशेष नवाचार करने की व्यवस्था भी की जाये।
  • इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने आसपास के वातावरण से मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल हासिल करवाना है शाला परिसर में इसके लिए बच्चों को अपने कार्यों को प्रदर्शित करने एवं लिखने के अभ्यास के लिए उनका अपना ग्रीन श्यामपट के रूप में रनिंग बोर्ड की व्यवस्था दीवार में की जाये।
  • इन सबके अलावा अपने प्राथमिक शाला में आकर्षक एवं उपयोगी प्रिंट रिच वातावरण तैयार करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय से एक डिज़ाइन बुकलेट बनाकर प्राथमिक शालाओं के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा । इनमें से डिजाइन का चयन कर शालाएं अपने दीवार में उन्हें स्थानीय पेंटर के सहयोग से उकेर सकेंगे।

edudepart.com

error: Content is protected !!