निष्ठा 3.0 Online कोर्स सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए

निष्ठा 3.0 – यह कार्यक्रम मूलतः प्राथमिक विद्यालयों के लिए है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में अध्यापन करने वाले समस्त शिक्षक एवं प्रधानपाठकों की क्षमता संर्वधन किया जाना है। इस हेतु इन कक्षाओं में अध्यापन करने वाले शिक्षकों को Online कोर्स करना होता है।

NISHTHA-National Initiative For School Heads and Teachers Holistic Advancement.

निष्ठा 3.0 Online कोर्स सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए

  1. स्कूल शिक्षा विभाग के गाईडलाइन के अनुसार NISHTA3.0 (FLN) ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन माह अक्टूबर 2021 से किया गया था ।
  2. जिसके तहत शिक्षकों को माह अक्टूबर 2021 से माह मार्च 2022 तक प्रत्येक माह 02 फोर्स, कुल 12 कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करना था। जिसे अब निष्ठा 3.0 कोर्स 31 मार्च 2023 Reopen किया गया है |
  3. माह अक्टूबर 2021 से माह मार्च 2022 तक कोर्स-1 से कोर्स-12 पूर्ण करना था किंतु लगभग 55% शिक्षक पंजीयन किए हैं एवं लगभग 30% शिक्षक कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण किए हैं। जिसके चलते अब निष्ठा 3.0 कोर्स 31 मार्च 2023 Reopen किया गया है |

निष्ठा 3.0 के अंतर्गत नामांकन कैसे करें-

01 से लेकर 12 माड्यूल में नामांकन करने के लिए DIKSHA App के कोर्स Search bar में जाके CG_FLN_01 ( कोर्स का नाम ) टाइप कर Search करना है । जिससे एक ही माड्यूल दो बार दिखाई देगी। इस प्रकार आपका कोर्स में नामांकन हो जायेगा |

31 मार्च 2023 तक कोर्स-01 से कोर्स-12 को फिर से Re Open किया गया है नीचे सारे कोर्स का लिंक दिया गया है | जहाँ से आप सीधा कोर्स कों Join कर सकते है |

निष्ठा 3.0 Online कोर्स विवरण समय सारणी:-

निष्ठा 3.0 कोर्स 31 मार्च 2023 Reopen OrderCLICK HERE
कोर्स के लिए समयावधि कोर्स लिंक कोर्स आदेश व लिंक
कोर्स 0131 मार्च 2023 तककोर्स 01-लिंक CLICK HERE
कोर्स 0231 मार्च 2023 तककोर्स 02-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0331 मार्च 2023 तककोर्स 03-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0431 मार्च 2023 तककोर्स 04-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0531 मार्च 2023 तककोर्स 05-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0631 मार्च 2023 तककोर्स 06-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0731 मार्च 2023 तककोर्स 07-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0831 मार्च 2023 तककोर्स 08-लिंकCLICK HERE
कोर्स 0931 मार्च 2023 तककोर्स 09-लिंकCLICK HERE
कोर्स 10-31 मार्च 2023 तककोर्स 10-लिंकCLICK HERE
कोर्स 1131 मार्च 2023 तककोर्स 11-लिंक CLICK HERE
कोर्स 1231 मार्च 2023 तककोर्स 12-लिंकCLICK HERE

निष्ठा 3.0 कोर्स Online किया जाना है अतः इन शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन करना होगा। दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन करने हेतु पुराने एप को uninstall कर पुनः नए verson (4.0 या अधिक) को install करें।

सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक अपने कार्यरत जिला के कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में अध्यापन करने वाले समस्त शिक्षक एवं प्रधानपाठकों को उक्त कोर्स पूरा कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी। अतः जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक समस्त शिक्षको एवं प्रधानपाठकों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम के लिए जिला मिशन समन्वयक अपने कार्यरत जिला के नोडल अधिकारी होंगे।

पुराने कोर्स Open नहीं हो रहे क्यों?

आपको Red Colour में You have joined the batch of course has ended ……….therefore your progress will not be updated दिखाई दे रहा होगा। इसका कारण यह है कि आपने पहले जिस मॉड्यूल में नामांकन किया था और वह माड्यूल अधुरा है या प्रारंभ ही नहीं किया था तो उसी माड्यूल को अलग से पुनः अपलोड कर दिया गया है | इस प्रकार हर माड्यूल को दो बार अपलोड हुआ मिलेगा।

निष्ठा 3.0 कोर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी –

  1. दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन होने पर प्रत्येक माड्यूल का Link प्राप्त होगा।
  2. इस कोर्स के लिए NCERT द्वारा 12 माड्यूल बनाया गया है। प्रत्येक माड्यूल की अवधि 3 से 4 घंटे की होगी।
  3. प्रत्येक शिक्षकों को एक माह में 2 माड्यूल पूर्ण करना होगा। प्रत्येक माड्यूल को पूर्ण करने के लिए 3 अवसर मिलेंगे। प्रत्येक माड्यूल में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर ही Online ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
  4. उक्त सभी 12 माड्युल को निम्नानुसार माहवार पूर्ण करना होगा –
NISHTHA
NISHTHA

निष्ठा 3.0 के लिए आईडी पासवर्ड –

यदि आपने निष्ठा 1.0 के लिए पंजीयन किया था , तो आपको निष्ठा 3.0 के लिए अलग से आईडी पासवर्ड बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण के लिए निष्ठा 1.0 के आईडी पासवर्ड से ही लॉगइन होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आपका पहले से ही शिक्षक आईडी जनरेट हो चुका है ,उसी आईडी से ही आप निष्ठा 3.0 का प्रशिक्षण पूर्ण करेंगे । यदि आप कक्षा एक से पांच तक अर्थात प्राथमिक शिक्षक हैं और यदि आपने सत्र 2019-2020 में आयोजित निष्ठा 1.0 का प्रशिक्षण पूर्ण किया है , तो भी आपको निष्ठा 3.0 के लिए पंजीयन करना अनिवार्य है। इससे स्पष्ट है कि प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षकों /प्रधान पाठकों को पंजीयन करना  होगा।

निष्ठा 3.0 में Login करने से होगा प्रोफाइल आटोमेटिक अपडेट –

 जैसे ही आप निष्ठा 3.0 के लिए लॉगिन के ऑप्शन में जाकर आईडी और पासवर्ड दर्ज करेंगे ,उसके बाद आपका  प्रोफाइल आटोमेटिक अपडेट कर लिया जाएगा। आपको प्रोफाइल में आवश्यक हो तो माइनर अपडेट करना पड सकता है ।

जैसे ही राज्य स्तर से प्रथम दो माड्यूल  DIKSHA app  पर अपलोड किया जाएगा, उसमें जाकर कोर्स को निर्धारित तिथि के अंदर पूर्ण कर लें। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, सितंबर में आपको माड्यूल 1 और 2 का प्रशिक्षण पूर्ण करना है ,जो कि शीघ्र ही DIKSHA app पर अपलोड होने वाला है।

संकुल समन्वयकों के लिये दिक्षा पोर्टल में 2 सप्ताह का Online कोर्स:-

संदर्भ:- SCERT का पत्र क्र. / SCERT/LLF / CAC/ ऑनलाइन प्रशिक्षण / 4071 / रायपुर, दिनांक 09/12/2021.राज्य में सभी संकुल समन्वयकों के लिए SCERT द्वारा लेंगुएज लर्निंगफाउंडेशन के सहयोग से प्रारंभिक कक्षाओं में अकादमिक सहयोग हेतु दो सप्ताह काआनलाइन कोर्स प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में इस कोर्स में पंजीयन की स्थिति संतोषप्रद नहीं है।कृपया अपने जिले के सभी CACs को इस ऑनलाइन कार्स में पंजीयन तत्काल करवाते हुए पूरे मनोयोग से सक्रिय सहभागिता के साथ इस पाठ्यक्रम को निर्धारित समय में पूर्ण करें।आपसे अपेक्षा है कि जिले के सभी CACs तत्काल कोर्स में पंजीयन कर इसकोर्स को दिनांक 30 जनवरी 2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करेंगे।

NISHTHA 3.0 Order 23-08-2021CLICK HERE

6 thoughts on “निष्ठा 3.0 Online कोर्स सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए”

Leave a Comment