NPS में पेंशन सेवानिवृत्ति/मृत्यु पर कैसे मिलेगा।

NPS में पेंशन – इस पोस्ट में हम जानेंगे -एल बी संवर्ग के शिक्षकों को सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर मिलने वाले हितलाभ (Benefits To Family Members After The Death Of An LB Teacher) क्या है , इसके अलावा:

  • नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के अंतर्गत निकास और प्रत्याहरण
  • शिक्षक के असामयिक मृत्यु पर देय अनुग्रह राशि (Ex Gratia Amount)
  • शिक्षक के असामयिक मृत्यु पर उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति के क्या हैं प्रावधान ?
  • सेवानिवृत्ति व मृत्यु उपादान – एल बी शिक्षक संवर्ग को ग्रेच्युटी का प्रावधान है क्या ?
  • अभी तक 7वाँ वेतनमान के मूल वेतन व DA का 10% कटौती NPS के तहत हो रहा था।
  • अप्रैल माह से वर्तमान 10% NPS कटौती की जगह 12% GPF राशि की कटौती होगी।
  • जिसके लिये GPF Account खुलने पश्चात उसमें ये राशि अंतरित की जायेगी।

NPS में पेंशन सेवानिवृत्ति/मृत्यु पर कैसे मिलेगा।

पेंशन प्रकरणों को निराकृत करने हेतु आवश्यक प्रपत्र व अभिलेखों की सूची :

  1. सेवा पुस्तिका
  2. पेंशन ज्ञात करने के लिये औसत उपलब्धियों के गणना पत्रक
  3. राजपत्रित अधिकारी के द्वारा अभिप्रमाणित हस्ताक्षर दो प्रतियों में
  4. कार्यालय द्वारा अभिप्रमाणित पासपोर्ट आकार के संयुक्त छायाचित्र (फोटाग्राफ) चार प्रतियों में
    • या हितग्राही के पासपोर्ट आकार के अभिप्रमाणित छायाचित्र (फोटोग्राफ) तीन प्रतियों में
  5. पहचान के चिन्ह उवं उंचाई का अभिप्रमाणित विवरण तीन प्रतियों में
  6. मृत्यु- सह-सेवा निवृत्ति उपदान के लिये नामांकन पत्र
  7. वसूली की सहमति का घोषणा पत्र
  8. न मांग प्रमाण पत्र
  9. पेंशन तथा मृत्यु-सह-सेवा निवृत्ति उपदान न प्राप्त करने संबंधी घोषणा पत्र ।
  10. परिवार विवरण प्रपत्र तीन में
  11. पेंशन तथा मृत्यु-सह-सेवा निवृत्ति उपदान की राशि का विभाजन

1. कर्मचारी के सेवानिवृत्ति या मृत्य पर देय लाभ:-

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के अंतर्गत शिक्षक के सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर जमा राशि शिक्षक या उसके परिवार को प्रदान की जावेगी । PFRDA ने कहा है कि अगर जमा राशि पांच लाख रुपये या उससे कम है तो धारक पूरी राशि निकाल सकते हैं, उन्हें किसी बीमा कंपनी की एन्यूटी प्लान खरीदने की आवश्यकता नहीं है । यदि जमा राशि पांच लाख से अधिक है तो रिटायरमेंट के दौरान मेच्‍योर्ड राश‍ि की 40 फीसदी एन्‍युटी खरीदनी होगी, जिसकी एवज में आपको प्रति पेंशन दी जाएगी। 60 फीसदी राश‍ि एकमुश्‍त मिल सकते हैं।

Subjectपूर्व प्रावधान राशिवर्तमान प्रावधान राशि
Premature Exit ( Exit before Superannuation)1 लाख रुपये 2.50 लाख रुपये
Normal Exit (Superannuation) 2 लाख रुपये 5 लाख रुपये
Unfortunate Death of Subscriber 2 लाख रुपये 5 लाख रुपये
NPS पैसा निकासी में संशोधन

अधिक जानकारी हेतु यहाँ Click करें

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के अंतर्गत निकास और प्रत्याहरण Open
अब रिटायरमेंट के बाद पैसा निकालने में होगी आसानीOpen
अब NPS पूरी तरह ऑनलाइनOpen
सेवानिवृत्ति या मृत्यु पर मिलने वाले हितलाभ

Edudepart.com