Online Income Tax filling ITR: आयकर रिटर्न
आईटीआर-4 (सुगम): यह फॉर्म हिंदू अविभाजित परिवार और कंपनियों की ओर से भरा जाता है, जिनकी किसी कारोबार या प्रोफेशन से सालाना कमाई 50 लाख रुपये तक हो।
आईटीआर-2: जिन व्यक्तिगत करदाताओं और हिंदू अविभाजित परिवार की कमाई किसी कारोबार या प्रोफेशन से न हो. साथ ही वह सहज फॉर्म भरने की योग्यता न रखते हों।
आईटीआर-3: जिन व्यक्तिगत करदाताओं और हिंदू अविभाजित परिवार की कमाई किसी कारोबार या प्रोफेशन से हों।
आईटीआर-5: हिंदू अविभाजित परिवार, भागीदारी वाली कंपनियां, एलएलपी इसे भर सकती हैं।
आईटीआर-6: कंपनियां इसे भर सकती हैं ।
आईटीआर-7: कारोबार या प्रोफेशन से आय हासिल नहीं करने वाले व्यक्तिगत करदाता या हिंदू अविभाजित परिवार आईटीआर-2 व आईटीआर-3 के जरिये इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। व्यक्तिगत करदाता, हिंदू अविभाजित परिवार और कंपनियों के अलावा पार्टनरशिप फर्म, एलएलपी आईटीआर-5 फॉर्म भर सकते हैं. कंपनियां आईटीआर फॉर्म-6 भर सकती हैं. आयकर अधिनियम के तहत छूट का दावा करने वाली ट्रस्ट, राजनीतिक पार्टियां और चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन आईटीआर फॉर्म-7 के जरिये आईटीआर फाइल कर सकती हैं।
Online Income Tax filling (आयकर) का भुगतान कैसे करें ? आयकर रिर्टन भरते समय या उसके पूर्व अपने आयकर का भुगतान आप कैसे करें ?
Online Income Tax filling
चरण 1 :
ऑनलाइन कर देने के लिए, लॉगिन करें https://www.tin-nsdl.com > सेवा > ई-भुगतान : कर का भुगतान ऑनलाइन करें अथवा कथित वेबसाइट पर लेने के लिए “ई-भुगतान” टैब पर यहां क्लिक करें।
चरण 2 :
प्रासंगिक चालान अर्थात् आईटीएनएस 280, आईटीएनएस 281, आईटीएनएस 282, आईटीएनएस 283 अथवा प्रपत्र 26थख जैसा लागू हो, का चयन करें।
चरण 3 :
पैन/टैन (जैसा लागू हो) तथा अन्य चालान संबंधी विवरण जैसे लेखाकंन शीर्षक जिसके अंतर्गत भुगतान किया गया हैं, पैन/टैन का नाम व पता, बैंक जिसके द्वारा भुगतान किया जाना है आदि भरें।
चरण 4 :
भरे हुए डाटा को जमा करने पर, एक पुष्टीकरण स्क्रीन प्रदर्शित होगी। यदि पैन/टैन आईटीडी पैन/टैन मास्टर के अनुसार वैध हुआ तो मास्टर के अनुसार करदाता का पूरा नाम पुष्टीकरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5 :
भरे हुए डाटा के पुष्टिकरण पर करदाता को बैंक की नेट-बैंकिंग साइट पर जाने को निर्देशित किया जाएगा।
चरण 6 :
करदाता को नेट-बैंकिंग उद्देश्य के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी/पासवर्ड के साथ नेट-बैंकिंग हेतु लॉगिन करना होगा तथा बैंक साइट पर भुगतान संबंधी विवरण भरना होगा।
चरण 7 :
सफलतापूर्वक भुगतान पर एक चालान प्रतिपर्ण प्रदर्शित होगा जिसमें सीआईएन, भुगतान विवरण तथा बैंक का नाम जिसके द्वारा ई-भुगतान किया गया है शामिल होगा। यह प्रतिपर्ण किए गए भुगतान का प्रमाण है।
और जानकारी के लिये यहा Click करे
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में BRCC के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .