NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) कोर्स में कैसे करें पंजीयन

NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) कोर्स में पंजीयन कैसे करें एवं पूर्ण कर प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें आईये इस लेख में जानते हैं –

शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों पर पहुंच बढ़ाने के लिए तथा पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण को DISKHA के माध्यम से पुनः संचालित किया जा रहा है।

पाठ्यक्रम अनुसूची

  • नामांकन प्रारंभ तिथि – 20 दिसम्बर 2023
    • नामांकन समाप्ति तिथि – 01 मार्च 2024
      • अंतिम तिथि – 20 मार्च 2024

PDF – NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN)

किसके लिये है कोर्स ? कौन होगा सम्मिलित ?

NISHTHA 4.0 (ECCE) – इस कोर्स में समस्त BRCs, CRCs, DIET Faculties (DRU Branch for AE & NFE), ICDS के POs, CDPOs, Supervisors जो पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर पाये हैं I

NISHTHA 3.0 (FLN) – कोर्स को प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक एवं प्रधान पाठक जो पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर पाये हैं I

नामांकन कैसे करें ?

  1. दीक्षा पोर्टल पर जाएँ या दीक्षा मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें। अगर आपने पहले ही ऐप इंस्टॉल कर लिया है तो ऐप को अपडेट कर लें।
  2. यदि आप कोर्स करने के लिए पहली बार दीक्षा का उपयोग कर रहे हैं, तो दीक्षा पर पंजीकरण करें (पंजीकरण दीक्षा पोर्टल या मोबाइल ऐप में केवल एक बार करना होगा I
  3. अपनी पंजीकृत आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करेंI
  4. अपना प्रोफ़ाइल पृष्ठ अपडेट करें और यदि आपको कोई समस्या आती है तो बेहतर समन्वय के लिए एनसीईआरटी के साथ विवरण साझा करने की सहमति देंI
  5. कोर्स तक पहुंचने के लिए निम्नलिखित कोर्स लिंक पर क्लिक करें या नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करेंI
  6. भीतर कोर्स में नामांकन करेंI
  7. कोर्स में दिए गए संसाधनों तक पहुँचें और संसाधनों के माध्यम से सीखें I
  8. असाइनमेंट लें, 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करें और प्रमाण पत्र पाएँI
  9. अपने प्रोफ़ाइल पृष्ठ से प्रमाणपत्र डाउनलोड करेंI

NISHTHA 4.0 (ECCE) निष्ठा –

अनुदेश का माध्यम – हिन्दी

कोर्स न.कोर्स का शीर्षककोर्स लिंक
1प्रारंभिक वर्षों का महत्वLink
2खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजनLink
3समग्र विकास के लिए खेल- आधारित गतिविधियाँLink
4अभिभावक और समुदायों के साथ साझेदारीLink
5स्कूल के लिए तैयारीLink
6जन्म से 3 साल विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेपLink

अनुदेश का माध्यम – English

कोर्स न.कोर्स का शीर्षककोर्स लिंक
1प्रारंभिक वर्षों का महत्वLink
2खेल-आधारित सीखने के माहौल की योजना बनानाLink
3समग्र विकास के लिए खेल- आधारित गतिविधियाँLink
4माता-पिता और समुदायों के साथ साझेदारीLink
5स्कूल तत्परताLink
6जन्म से 3 वर्ष तक विशेष आवश्यकताओं के लिए शीघ्र हस्तक्षेपLink
NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) कोर्स में कैसे करें पंजीयन

NISHTHA 3.0 (FLN) –

कोर्स न.कोर्स लिंक
1कोर्स 01-लिंक
2कोर्स 02-लिंक
3कोर्स 03-लिंक
4कोर्स 04-लिंक
5कोर्स 05-लिंक
6कोर्स 06-लिंक
7कोर्स 07-लिंक
8कोर्स 08-लिंक
9कोर्स 09-लिंक
10कोर्स 10-लिंक
11कोर्स 11-लिंक
12कोर्स 12-लिंक
NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) कोर्स में कैसे करें पंजीयन
NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) कोर्स में कैसे करें पंजीयन
NISHTHA 4.0 (ECCE) तथा NISHTHA 3.0 (FLN) कोर्स में कैसे करें पंजीयन

Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.