गणित में सीखने के प्रतिफल उच्च प्राथमिक स्तर

गणित में सीखने के प्रतिफल उच्च प्राथमिक स्तर बच्चों से अपेक्षा की जाती है कि वे

गणित में सीखने के प्रतिफल उच्च प्राथमिक स्तर

  • संख्याओं के मूर्त विचारों से संख्या बोध की ओर अग्रसर होंगे। संख्याओं के बीच संबंध देख पाएंगे तथा संबंधों में पैटर्न ढूंढ पाएंगे।
  • चर, व्यंजक, समीकरण, सर्वसमिका आदि से संबंधित अवधारणों को समझकर उनका उपयोग कर सकेंगे।
  • वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने के लिये अंक गणित तथा बीज गणित का उपयोग कर सकेंगे तथा उनसे संबंधित अर्थपूर्ण प्रश्न पूछ सकेंगे।
  • त्रिभुज, वृत्त, चतुर्भुज जैसी आकृतियों में सममिति की खोज कर सौंदर्यबोध का विकास कर सकेंगे।
  • एक आकृति की सीमाओं में बंद क्षेत्र को स्थान (space) के रूप में पहचान सकेंगे।
  • परिमाप, क्षेत्रफल, आयतन के परिपेक्ष्य में स्थानिक समझ विकसित कर सकेंगे, तथा उसका उपयोग दैनिक जीवन की समस्याओं के हल में कर सकेंगे।
  • गणितीय संदर्भ में स्वयं के द्वारा प्राप्त निष्कर्षों को न्यायसंगत रूप से सिद्ध करने हेतु उचित कारण तथा ठोस तर्क प्रस्तुत कर सकेंगे।
  • स्वयं के अनुभवों से प्राप्त जानकारियों/आंकड़ों को एकत्र कर उनका निरूपण (ग्राफ के रूप में और सारणीबद्ध रूप में) व व्याख्या कर सकेंगे।

Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.