माडल स्कूल से सीख का क्रियान्वयन[Learning From Model School]

21,950

Learning From Model School : माडल स्कूल से सीख का क्रियान्वयन

माडल स्कूल से सीख का क्रियान्वयन

[Learning From Model School]

Learning From Model School
Learning From Model School

Download

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत दिशा निर्देश-

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
राज्य कार्यालय निर्देश
Open
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
जिला कार्यालय निर्देश
Open
Learning From Model School
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिलों को कुछ विशिष्ट क्षेत्र लेकर उस क्षेत्र में अपने आपको विकसित करने एवं बाद में इस तरह तैयार सफल माडल को विस्तारित करते हुए आसपास के दस स्कूलों में लागू करने के अवसर दिए जाते हैं |
  • इस बार भी जिलों को अपने अपने जिले में किसी एक विषय / क्षेत्र में ऐसे प्रस्ताव को लेकर उसे आसपास के दस स्कूलों में विस्तारित किए जाने की योजना लेकर उनका अनुमोदन किया जाना है |
  • जिलों से अपेक्षा है कि इस दिशा में बेहतर परियोजनाओं का चयन कर प्रस्तावित करें, उदाहरण इस प्रकार से हो सकते हैं |
  • अरविन्द गुप्ता खिलौनों की वेबसाईट से खिलौने तैयार कर उसका कक्षा में नियमित उपयोग किया जाना है |
  • IIT गांधीनगर के किट का उपयोग मोबाइल किट के रूप में करते हुए अन्य शालाओं में उसका उपयोग किया जाना है |
  • पाठ्यपुस्तकों में दिए गए प्रयोगों का प्रदर्शन कक्षा अध्यापन के दौरान करने हेतु किट तैयार कर उपयोग किया जाना है |
  • किसी नवाचारी शिक्षण पद्धति को लागू करने हेतु इस मद का उपयोग किया जाना है |

Follow us – Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.