Documents for promotion [पदोन्नति/सीधी भर्ती हेतु लगने वाले दस्तावेज]

Documents for Promotion : पदोन्नति/सीधी भर्ती हेतु लगने वाले दस्तावेज

पदोन्नति/सीधी भर्ती हेतु लगने वाले दस्तावेज [Documents for Promotion]

documents for promotion
documents for promotion

ई/टी संवर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) से शिक्षक (एल.बी.)/प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक (एल.बी.) से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति की पात्रता रखने वाले ई एवं टी संवर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) एवं शिक्षक (एल.बी.) की पदोन्नति की कार्यवाही आगामी समय में संभावित है।

अतः ई एवं टी संवर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) एवं शिक्षक (एल.बी.) विगत 05 वर्षों का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल-अचल संपत्ति का वर्षवार विवरण व्यक्तिगत फोल्डर संधारित करना होता है जिसमें संबंधित डीडीओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर वाली मूल प्रति बिना किसी काट-छाँट के विवरण संधारित कर प्रत्येक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) का पृथक-पृथक फाईल में संलग्न प्रपत्र के अनुसार तैयार करना होता है।

पदोन्नति हेतु लगने वाले दस्तावेज

  • गोपनीय प्रतिवेदन:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल गोपनीय प्रतिवेदन जमा करना होता है।
  • कार्य निष्पादन प्रपत्र:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल का कार्य निष्पादन प्रपत्र जमा करना होता है।
  • चल अचल संपत्ति:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल चल अचल संपत्त जमा करना होता है।
  • शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति:- कर्मचारी ने अपने सेवाकाल में स्नातक (बीए, बीएससी आदि) या स्नातकोत्तर (एम, एमएससी आदि) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनकी अंकसूची की छायाप्रति जमा करना होता है।
  • व्यावसायिक योग्यता की छायाप्रति :- व्यावसायिक योग्यता (डी.एड.,डी.पी.ई.,बी.टी.आई.,बी.एड) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनकी अंकसूची की छायाप्रति जमा करना होता है।
  • सर्विस बुक की छायाप्रति:- प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सेवापुस्तिका में इन्द्राज किये गये शैक्षिक योग्यताव्यावसायिक योग्यता के पृष्ठ की छायाप्रति जमा करना होता है।
  • परीक्षा अनुमति की छायाप्रति:-उपरोक्त योग्यता स्नातक (बीए, बीएससी आदि) या स्नातकोत्तर (एम, एमएससी आदि) हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति हेतु प्राप्त प्राधिकृत अधिकारी का अनुमति पत्रक जमा करना होता है।
  • स्थानांतरण आदेश की छायाप्रति:-यदि किसी कर्मचारी का स्थानांतरण प्रशासनिक हुआ हो तो स्थानांतरण आदेश की छायाप्रति जमा करना होता है।

पदोन्नति हेतु प्रपत्र – PDF DOWNLOAD

प्रपत्र विवरणPdf Download
कार्यभार ग्रहण फार्मClick Here
कार्मुक्ति फार्मClick Here
गोपनीय प्रतिवेदनClick Here
कार्य निष्पादन प्रपत्रClick Here
चल अचल संपत्तिClick Here
documents for promotion

पदोन्नति हेतु दस्तावेज विवरण

  • एल बी संवर्ग के लिये विगत 05 वर्षो का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल-अचल संपत्ति वर्षवार जमा करना होता है।
  • सहायक शिक्षक नियमित शिक्षकों के लिये विगत 05 वर्षों का गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल-अचल संपत्ति वर्षवार विवरण जमा करना होता है।

edudepart.com