कक्षा 2 गणित सीखने के प्रतिफल (Class 2 Mathematics Learning Outcomes)

कक्षा 2 गणित सीखने के प्रतिफल

LEARNING OUTCOMES
LEARNING OUTCOMES
  • दो अंकों की संख्या के साथ कार्य कर सकता है।
  • 99 तक की संख्याओं को पढ़ तथा लिख सकता है।
  • दो अंकों की संख्याओं को लिखते एवं तुलना करते समय स्थानीयमान का उपयोग करता है।
  • अंकों की पुनरावृत्ति के साथ और उसके बिना दो अंकों की सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी संख्या का बनाना।
  • दो अंकों की संख्याओं के योग से दैनिक जीवन की समस्याओं/परिस्थितियों को हल करता है।
  • दो अंकों की संख्याओं के अंतर द्वारा दैनिक जीवन की समस्याओं / परिस्थितियों को हल करता है।
  • 3-4 प्रकार के नोट तथा सिक्कों (समान/असमान मूल्यवर्ग के) का प्रयोग करते हुए 100रू. तक की रकम का प्रदर्शन करता है।
  • मूलभूत 3D (त्रिविमीय) तथा 2D (द्विआयामी) आकृतियों का उनके अवलोकनीय गुणों के साथ वर्णन करता है।
  • 3D (त्रिविमीय) आकृतियों जैसे घनाभ, बेलन, शंकु, गोला आदि को उनके नाम से पहचानता है।
  • सरल रेखा तथा वक्र रेखा के बीच अंतर करता है।
  • सरल रेखा का क्षैतिज, उर्ध्वाधर, तिर्यक रेखा के रूप में प्रदर्शन करना।
  • लंबाईयों/दूरियों तथा पात्रों की धारिता का अनुमान लगाना तथा मापन, एक समान परन्तु अमानक इकाईयों जैसे राड/पेंसिल, कप/ चम्मच/बाल्टी इत्यादि का प्रयोग करते हुए करता है।
  • सामान्य तुला का प्रयोग करते हुए वस्तुओं की ‘से भारी’/’से हल्की’ के रूप में तुलना करता है।
  • सप्ताह के दिनों तथा वर्ष के माह को पहचानता है।
  • विभिन्न घटनाओं को घटित होने की कालावधि (घण्टों/दिनों) के आधार पर क्रम में जमा सकता है। जैसे -क्या कोई बच्चा घर की तुलना में स्कूल में ज्यादा समय तक रहता है?
  • “समीर के घर में उपयोग में आने वाले वाहनों की संख्या एंजिलीना के घर में उपयोग किये जाने वाली वाहनों की तुलना में अधिक है” जैसे संकलित आंकड़ों से निष्कर्ष निकालता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.