Child Rights:- नई शिक्षा नीति 2020 के अनुशंसा के अनुरूप समस्त शिक्षकों, प्रधान पाठकों / प्राचार्यों तथा शिक्षा से जुड़े सभी हितधारकों को ‘बच्चों के अधिकारों के संबंध में जागरूक एवं संवेदनशील होना आवश्यक है |
पोस्ट विवरण
बच्चों के अधिकार(Child Rights)
- सभी बच्चों को ‘बच्चों के अधिकार” (Child Rights) के संबंध में जनकारी देवें।
- सभी विद्यालयों में शिकायत पेटी (POCSO Box) अवश्य लगवाएं तथा प्राप्त शिकायतों की जांचकर उचित कार्यवाही तत्काल करें।
- सनी विद्यार्थियों को POCSO Box के उपयोग तथा इसके महत्व को बताएं।
- प्रत्येक विद्यालय में बाल संरक्षण समिति का गठन करें।
- विद्यालय का अधोसंरचना (Infrastructure) इस प्रकार हो जिसमें बच्चें सुरक्षित हो (जैसे- सीढ़ी टुटी हुई न हो, कमरे सीलन भरे न हो।)
- शाला सुरक्षा एवं Cyber Safety and Security के संबंध में जानकारी देवें।
- आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी, संबंधित संस्थाओं की जानकारी तथा उनका फोन नंबरसभी बच्चों को उपलब्ध करवाएं।
- शिक्षा से जुड़े सभी हितधारक (Stack holders) शाला निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी बिन्दुओं का पालन सुनिश्चित करावें।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .