छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23

327

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है । इसके लिए छ..ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पत्र क्र. एफ 04-17 / 2022 नौ नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 23.09.2022 के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है । सचिव, छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अपर सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को संबोधित पत्र में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के आयोजन की मार्गदर्शिका एवं कार्ययोजना अनुसार निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है :-

  1. दिनांक 05 अक्टूबर, 2022 के पूर्व सभी स्तरों (ग्राम पंचायत / राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर, विकासखण्ड स्तर) पर आयोजन समिति के गठन संबंधी आदेश संदर्भित पत्र के प्रेषित मार्गदर्शिका के कण्डिका 09 एवं संलग्न कार्ययोजना के आयोजन समिति लेवल – 01 एवं आयोजन समिति लेवल – 02 अनुसार जारी कराना ।
  2. सभी स्तरों पर खेल मैदान / आयोजन स्थल का निर्धारण, आवश्यक खेल सामग्री, उपकरण, रेफरी, निर्णायक, प्राथमिक उपचार, पेयजल, यूरीनल / चलित शौचालयों की व्यवस्था कराना ।
  3. नियमावली / गाईडलाईन के आधार पर प्रत्येक स्तर पर रेफरी एवं निर्णायकों का प्रशिक्षण ।
  4. खेलों के आयोजन हेतु प्रत्येक स्तर पर पर्याप्त प्रचार-प्रसार ।
  5. दिनांक 06.10.2022 से अनिवार्य रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना ।
  6. राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रत्येक खेल में महिला / पुरूष वर्ग में 18 वर्ष तक, 18–40 वर्ष तक, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खिलाड़ियों का पंजीयन करना एवं विजेताओं की सूची अगले स्तर पर प्रतियोगिता आरंभ होने के पूर्व आयोजन समिति के सदस्य सचिव को प्रेषित कराना ।
  7. खेलों के आयोजन उपरांत फोटोग्राफ्स / विडियो, जनसंपर्क विभाग को उपलब्ध कराना ।
  8. राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखण्ड स्तर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को नोडल अधिकारी नियुक्त करना ।

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 के उद्देश्य :-

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किया जाना है ।

विवरणPDF Download
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 निर्देशPDF Download
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल नियमावलीPDF Download
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिम्मेदारीPDF Download
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23

प्रायोजक नोडल विभाग :-

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का होगा।

पारंपरिक खेल विधाएं :-

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में निम्नांकित खेल विधा सम्मिलित किए गये हैं । खेल के नियमों के बारे में विस्तार से जानने के लिए खेल के नाम पर Click करें –

क्रमांकखेल का नाम (दलीय)
1गिल्ली डंडा
2पिट्टूल
3संखली
4लंगडी दौड़
5कबड्डी
6खो-खो
7रस्साकसी
8बाटी (कंचा)
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23
क्रमांकखेल का नाम (एकल)
1बिल्लस
2फुगड़ी
3गेडी दौड़
4भौंरा
5100 मी. दौड़
6लंबी कूद
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23

प्रतिभागी समूह :-

इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग लेंगे।

आयुवर्ग :-

  • 18 वर्ष तक
    • 18-40 वर्ष
      • 40 वर्ष से अधिक

ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के लिए आयोजन की अवधि

खेल आयोजन स्तरप्रतियोगिता अवधि
राजीव युवा मितान क्लब स्तर06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022
जोन स्तर ( 08 क्लब को मिलाकर 1 जोन होगा)15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022
विकासखण्ड / नगरीय क्लस्टर स्तर27 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2022
जिला स्तर17 नवम्बर से 26 नवम्बर 2022
संभाग स्तर05 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2022
राज्य स्तर28 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23

तिथियों का निर्धारण :-

प्रतियोगिताएं राज्य के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में समान तिथियों में अलग-अलग आयोजित की जाएंगी।

आयोजन हेतु राशि के व्यय का दायित्व :-

  • राजीव युवा मितान क्लब स्तर, जोन स्तर एवं विकासखण्ड / नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन का व्यय संबंधित विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
  • जिला स्तर / संभाग स्तर / राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों हेतु संयुक्त रूप से होगा, जिसका व्यय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वहन किया जाएगा।

आयोजन समितियों का गठन :-

Download

  • राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर पर प्रत्येक के लिए अलग-अलग एवं विकासखण्ड / नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन समिति गठित किए जाएंगे। समिति गठन का आदेश संबंधित विभाग द्वारा जारी किया जाएगा।
  • जिला स्तर / संभाग स्तर पर आयोजन समिति गठन आदेश क्रमशः जिला कलेक्टर एवं संभागायुक्त द्वारा जारी किया जाएगा।
  • राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति तथा अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा।

प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था :-

प्रत्येक आयोजन स्तर पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता आयोजन समिति सुनिश्चित करेगी।

आयोजन स्तर पर आयोजन अवधि :

सामान्यतः प्रत्येक स्तर पर आयुवर्ग समूह के अनुसार छ: दिवसीय प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।

रेफरी एवं निर्णायक

सभी खेल एवं प्रतियोगिताओं हेतु रेफरी एवं निर्णायक की नियुक्ति की जाएगी महिला खिलाड़ियों के लिए रेफरी एवं निर्णायक महिलाएं ही होंगे ।

खिलाड़ियों का पहचान प्रमाण पत्र :

सभी स्तर पर खिलाड़ियों से मान्य पहचान प्रमाणपत्र लिया जाना अनिवार्य है, जैसे आधार, वोटर आईडी आदि ।

विजेता प्रतिभागी :

प्रत्येक स्तर के विजेता प्रतिभागी / दल अगले स्तर के आयोजन में भाग लेंगे।

आयोजन स्तर पर व्यवस्था का दायित्व :

प्रत्येक स्तर पर आयोजन की व्यवस्था संबंधी आदेश / निर्देश / पत्राचार जारी करने का दायित्व सदस्य सचिव का होगा ।

विजेता प्रतिभागियों की सूची के अग्रेषण का दायित्व

विकासखण्ड / नगरीय क्लस्टर स्तर तक प्रत्येक स्तर पर विजेता प्रतिभागी / दलों की विधावार, आयुवार, वर्गवार सूची अगले स्तर पर अग्रेषित करने का दायित्व संबंधित विभाग का होगा ।

विजेता प्रतिभागी / दल की भागीदारी

विकासखण्ड तथा नगरीय क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी / दल जिला स्तर में संयुक्त रूप से भाग लेंगे। जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी / दल संभाग स्तर पर एवं संभाग स्तर के विजेता प्रतिभागी / दल राज्य स्तर पर भाग लेंगे ।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के उपरांत विजेता प्रतिभागी / दल की अंतिम सूची उपलब्ध कराने का दायित्व :-

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के उपरांत विजेता प्रतिभागी / दल की अंतिम सूची उपलब्ध कराने का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजन समाप्ति के दो दिवस के भीतर खेल एवं युवा कल्याण विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार राज्य युवा महोत्सव के अवसर पर दिए जाएंगे।

पुरस्कार राशि एवं पुरस्कार राशि के वहन का दायित्व :-

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग वार पुरस्कार राशि निम्नानुसार दिए जाएंगे । पुरस्कार राशि का व्यय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा वहन किया जाएगा ।

खेल विधाप्रथमद्वितीयतृतीय
दलीय खेल10 हजार7.5 हजार5 हजार
एकल खेल1 हजार750 रु.500 रु.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23

Edudepart.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.