CHARCHA PATRA July 2021
चर्चा पत्र स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया जाता है। चर्चा पत्र एक ऐसी शैक्षिक पत्रिका है जिसे छत्तीसगढ़ पिछले छह वर्षों से लगातार प्रति माह निकाला जा रहा है | जून, 2015 में प्रथम बार निकालना शुरू किया गया तब केवल संकुलों एवं विकासखंडों में आयोजित होने वाली मासिक बैठकों में आवश्यक जानकारियों के एकत्र करने एवं शासकीय आदेशों के आदान-प्रदान के बदले कुछ सम-सामयिक ठोस मुद्दों पर चर्चा आयोजित करने की थी |
चर्चा पत्र का महत्व
- आनलाइन इस चर्चा पत्र को शिक्षक पढ़ते हैं और कोरोना काल में शिक्षकों को सबसे अधिक मोटीवेट करने का काम चर्चा पत्र ने किया है।
- चर्चा पत्र में लाउडस्पीकर से पढ़ाने, मोहल्लों में जाकर कक्षाएं लगाने वाले पात्र और समर्पित शिक्षकों की कहानियां प्रकाशित होती हैं।
- चर्चा पत्र शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है ताकि वे बेहतर काम कर सकें ।
चर्चा पत्र की उपलब्धि
- जिन शिक्षकों ने कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाने के लिए काम किया, उनकी सफलता की कहानी चर्चा पत्र में भी प्रकाशित होती है
- चर्चा पत्र में प्रकाशित शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आनलाइन डिजिटल प्रशस्ति पत्र दिया जाता है ।
चर्चा पत्र जुलाई 2021 (Charcha Patra July 2021)
चर्चा पत्र जुलाई – 2021 | PDF DOWNLOAD |
औडियो podcast सुनने के लिए यहाँ Tap करें | MP3 DOWNLOAD |
माह जुलाई के चर्चा पत्र का एजेंडा –
1. ‘पढ़ई तुंहर दुवार’ का पुनः शंखनाद
2. स्कूल में रहकर शिक्षक क्या करें
3. वर्चुअल स्कूल में मेंटर की भूमिका
4. ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन हेतु टिप्स
5. मोहल्ला कक्षाओं पर फोकस
6. शाला गुणवत्ता हेतु समुदाय द्वारा ध्यान देने योग्य बिंदु
7. आपके क्षमता विकास हेतु
8. विभिन्न भाषाई समूहों के साथ कार्य
9. क्या कुछ बदल गया है
10. कुछ जरुरी काम
आज तक प्रकाशित सभी चर्चा पत्र को download करने के लिये Link 👉 – Download
एस. एस. पटेल , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .